Fashion & Lifestyle

गोल्ड प्लेटेड इयररिंग कॉम्बो महिलाओं के लिए

जब से सॉलिड गोल्ड के गहनों के दाम आसमान छूने लगे है तब से गोल्ड प्लेटेड गहने अत्यंत लोकप्रिय हो गए है। गोल्ड प्लेटेड गहनों के अविष्कार की वजह से महिलाएं हर अवसर पर नए गहने पहन सकती है बिना ज्यादा रूपए खर्च किये। प्रस्तुत करते है आपके लिए कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा सहित १० गोल्ड प्लेटेड कान की बालियाँ:-

१. यूबेला कॉम्बो ऑफ़ ट्रेंडी इयररिंग्स 

इस कॉम्बो में आपको कान की बालियों के ६ जोड़े मिलेंगे। यह सभी बालियों में अमेरिकन डायमंड जड़े हुए है। इन ६ जोड़ो में से २ जोड़े बालियों के है, तीन जोड़े टॉप्स के है और एक जोड़ा डैंगल्ज़ का है। एक टॉप्स के सेट के साथ आपको २ रंगीन पत्थर एक्स्ट्रा में दिए जाएँगे जिह्ने आप ज़रूरत अनुसार बदल सकती है।


क़ीमत – ₹599
यहाँ खरीदे

२. सुक्खी सेट ऑफ़ ४ इयररिंग

इस इयररिंग्स के सेट पर सोने का पानी चढ़ा है और इनमे घन जिरकोनिया पत्थर जड़े है। इस कॉम्बो में आप पाते है एक जोड़ा चोकोर स्टड इयररिंग्स का, एक जोड़ा अश्रु-आकार स्टड इयररिंग्स, एक जोड़ा स्टार-आकार स्टड इयररिंग्स और एक जोड़ा गोलाकार स्टड इयररिंग। प्रत्येक इयररिंग पोस्ट और बैक बंद होने के साथ सुरक्षित है।

 


क़ीमत – ₹438
यहाँ खरीदे

३. टच्स्टोन कॉम्बो ऑफ़ १५ पेअर इयररिंग

यह बालियाँ स्टेन्लेस स्टील से बनायी गयी है मालाबार ज्वैलर्स के सोने के आभूषणों में 15 नए आगमन : कम कीमत में और इन पर लम्बे समय तक चलने वाला लाह चढ़ाया गया है। इन सभी इयररिंग्स को अच्छे गुणवत्ता वाइट ऑस्ट्रीयन क्रिस्टल डाइमंड से सँवारा गया है। इन इयररिंग्स को बनाने के लिए लम्बी समय तक चलने वाले अल्लोय मेटल का इस्तेमाल किया गया है।


क़ीमत – ₹329
यहाँ खरीदे

४. सुक्खी सेट ओफ़ २ झुमका 

इस कॉम्बो में आपको मिलेंगे गोल्ड प्लेटेड अल्लोय से बने २ सेट ऑफ़-वाइट झुमको के। मनके और कट-आउट विस्तार के साथ ऑफ़-वाइट रंग का एक जोड़ा एक सम्मिलित समापन के साथ सुरक्षित है और दूसरा जोड़ा पोस्ट और बैक समापन के साथ सुरक्षित है। जब भी ज़रूरत पड़े, इन झुमको को रुई की पट्टी से साफ़ करना ही उचित है।

 


क़ीमत – ₹479
यहाँ खरीदे

५. ज़वेरी पर्ल्स सेट ओफ़ ४ इयररिंग्स 

इस कॉम्बो में आपको मिलेंगे गोल्ड प्लेटेड ज़िंक से बने, मोती व पत्थर जड़े हुए ४ इयररिंग्स के सेट। दो जोड़े है सोने का पानी चढ़ा टेक्सचरड झूमके जिसमे से एक जोड़े में मोती की तरह मनके की बूँद है, एक जोड़ा है सोने का पानी चढ़ा हुआ चंदबाली का जिसमें पत्थर की सघन विस्तार है और एक जोड़ा है सोने का पानी चढ़ा textured चंदबाली जिसमें मोती की तरह मनके की बूँदे है। यह सभी इयररिंग्स पोस्ट और बैक बंद होने के साथ सुरक्षित है।

 


क़ीमत – ₹543

यहाँ खरीदे

६. एस्टेल सेट ओफ़ २ इयररिंग्स 

यह कॉम्बो है मेटल के २ इयररिंग्स के सेट का जिसमे पत्थर जड़े है। एक जोड़ा है गोल्ड-टोन वाले पत्थर से ढके हुए झूमके का जो अंडाकार आकार का है और स्टाइलिश मछली-हुक कान तार भी है। दूसरा जोड़ा है गोल्ड-टोन संवर्धन कान की बाली के साथ दिल के आकार का जो की पोस्ट और बैक क्लोजर के साथ सुरक्षित है। इस कॉम्बो पर १ साल की वॉरंटी है।

 


क़ीमत – ₹399

यहाँ खरीदे

७. सुक्खी सेट ओफ़ २ झुमका 

इस सेट में २ गोल्ड प्लेटेड झूमके है जिनकी लम्बाई ६.५ सेंटीमीटर है। एक जोड़ा है ऑफ़-वाइट गोल्ड प्लेटेड झूमके का जिसमे मोती व पत्थर जड़े है, कट आउट और तामचीनी विस्तार के साथ। दूसरा जोड़े में सिर्फ़ मोती जड़े है, कट आउट और तामचीनी विस्तार के साथ। प्रत्येक झुमका पोस्ट और बैक बंद होने के साथ सुरक्षित है।


क़ीमत – ₹489
यहाँ खरीदे

८. सुक्खी सेट ओफ़ ३ इयररिंग

नए सिल्वर प्लेटेड झुमको के अनोखें डिज़ाइनइस कॉम्बो में आपको मिलेंगे मेटल से बने, मोती व पत्थर जड़े ३ सेट इयररिंग्स के। एक जोड़ा है सोने का पानी चढ़ा फूलों की सुशोभित संवर्धन बालियों का, दूसरा जोड़ा है सोने का पानी चढ़ा आँखों के आकार की सुशोभित संवर्धन बालियों का और तीसरा जोड़ा है मनके विवरण के साथ स्पाइरल के आकार वाले सफ़ेद संवर्धन झूमके का। सभी इयररिंग्स पोस्ट और बैक क्लोजर के साथ सुरक्षित है।


क़ीमत – ₹339
यहाँ खरीदे

९. इफ़ल्जेन्स वाइट  पैर ओफ़ ३ 

इस कॉम्बो में आप पाते है ३ सेट ताम्बे से बने आपके कानों के लिए सोने की खूबसूरत बूंदों के नवीनतम डिज़ाइन टॉप्स के। एक सेट गोलाकार टॉप्स का है, दूसरा सेट चोकोर टॉप्स का है और तीसरा सेट त्रिकोण आकार के टॉप्स का है। इन सभी टॉप्स में मल्टी-कलर के पत्थर लगे है। इनकी लम्बी चौड़ाई ०.५ सेंटीमीटर है। इन इयररिंग्स को नमी से दूर रखना ही उचित होगा।

 


क़ीमत – ₹197
यहाँ खरीदे

१०. आर्ची कलेक्शन वाइट इयररिंग्स कॉम्बो 

इस कॉम्बो में सभी इयररिंग्स ताम्बे सेगोल्ड इयररिंग डिजाइन्स – वजन व कीमत के साथ बने है। इस सभी इयररिंग्स में घन जिरकोनिया सोलिटेयर पत्थर जड़े है। इन इयररिंग्स की चमक इतनी ख़ूबसूरत है कि इन्हें किसी भी अवसर पर पहना जा सकता है। इनकी लम्बाई व चौड़ाई ०.६० सेंटीमीटर है।

 


क़ीमत – ₹540
यहाँ खरीदे

शैलजा राठी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago