Most-Popular

गोल्ड प्लेटेड आभूषण ख़रीदते वक़्त ज़रूर पूछिए यह सवाल |

गोल्‍ड एक बहुत ही बहुमूल्‍य धातु होता है। जब किसी खास मौकें के लिए गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों को खरीदा जाता है, तो वह काफी सुखद अनुभव देता है। मगर इसके साथ यह भी ज़रूरी है, कि अच्‍छे से जांच परख कर ही गोल्‍ड व गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों को खरीदा जाएं। गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों की कीमत में काफी भिन्‍नता होती है, जो वजन, गुणवत्‍ता व कहाँ से खरीदा जा रहा है इन सब पर निर्भर करता है। चूंकि यह एक खास प्रकार की खरीदारी होती है, जिसमें जीवन की अहम पूंजी का निवेश किया जाता है, इसलिये गोल्‍ड प्लेटेड आभूषणों को ख़रीदते समय कुछ मुख्‍य सवालों को पूछना न भूलें ।

• सोने का मूल्‍य उसकी गुणवत्‍ता (प्यूरिटी) पर निर्भर करता है, जिसे कैरेट से नापा जाता है। जैसे- 24 कैरेट गोल्‍ड मतलब लगभग 100 % प्‍योर गोल्‍ड होता है। एक कैरेट गोल्‍ड 4.2% प्‍योर गोल्‍ड के बराबर होता है। इसलिये गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों को ख़रीदते वक्‍त प्यूरिटी के बारे में अवश्‍य ही पूछें और कोशिश करें की हॉलमार्क वाले आभूषणों को ही लें, क्‍योंकि यह प्यूरिटी को स्‍पष्‍ट रूप से दर्शाते हैं।

• मेकिंग चार्जेज़ हर गोल्‍ड आभूषण की कीमत में शामिल होता, जो कि उसे बनाने का श्रम शुक्‍ल होता है। यह मौज़ूदा गोल्‍ड रेट पर निर्भर करता है और कई बार हम ज़रूरत से ज़्यादा इसे अदा कर देते हैं, इसलिए आभूषण लेते वक्‍त इसके बारे में अवश्‍य पड़ताल करें।

• आज के दौर में मशीन निर्मित आभूषण काफी ज़्यादा चलन में है, इसका मुख्य कारण यह है कि मशीन निर्मित आभूषणों पर श्रम शुक्‍ल मानव निर्मित आभूषणों की तुलना में कम आता है। इसलिए यह बहुत ही ज़रूरी है कि आप इसके बारें में पूछकर ही आभूषण को ख़रीदे।

• भारत में गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों को वज़न के हिसाब से बेचा जाता है। गोल्‍ड ज्‍वेलरी में गोल्‍ड के अलावा कई अन्‍य धातुओं व नगों को भी लगाया जाता है और इन सब को एक तरह ही मानकर तौल दिया जाता है, इसलिये इस बात का ध्‍यान दें कि कही अन्‍य कम मूल्‍य वाले धातुओं को गोल्‍ड के समान तौलकर आपसे ज़्यादा पैसे तो नहीं लिये जा रहें हैं।

 

• दुकानदार से वारंटी व रिटर्न पॉलिसी के बारे में अवश्‍य ही पूछें। वारंटी से आभूषण की क़ीमत में ज़रूर इज़ाफ़ा होगा ,मगर यह आपको अपने कीमती आभूषण के ख़राब व टूटने की स्थिति में लाभ प्रदान करेंगा ।

तो इन सब बातों को ध्‍यान में रखते हुए ही अगली बार गोल्‍ड प्‍लेटेड आभूषणों को खरीदें।

शिखा जैन

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago