क्या आपको सोने के गहने पसंद हैं? आप सोचेंगी यह कैसा सवाल है। हर महिला को सोने के गहने पसंद होते हैं। तो चलिए हम सवाल ही बदल देते हैं। क्या आप सोने का हार बनवाने की सोच रही हैं? अगर आपका जवाब हाँ है, तो आपको हमारा यह चित्र-लेख जरूर देखना चाहिए। और अगर आपका जवाब ना है तो भी। क्योंकि सोने के हार के यह शानदार डिज़ाइन देखने के बाद आपका भी मन करेगा कि ऐसा सुंदर हार आपके पास भी होना चाहिए।
हमने कुछ पारंपरिक तो कुछ आधुनिक सोने के हार के डिज़ाइन का कलेक्शन तैयार किया है। इन शानदार डिज़ाइन को जब आप देखेंगी तब आपका भी दिल इनमें से किसी एक डिज़ाइन पर आ ही जाएगा।
सोने की शुद्धता में मोतियों की सुंदरता को जोड़कर इस हार को तैयार किया गया है। खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए इस हार का प्रयोग किया जा सकता है।
हमारा अगला नेकलेस डिज़ाइन ब्रॉड स्टाइल में है। इसकी बारीक कारीगरी ही इस डिज़ाइन की शान है। आप इस पैटर्न को हल्के वजन में भी बनवा सकती हैं।
युनीक और स्टायलिश नेकलेस की बात होगी तो यह डिज़ाइन सबसे टॉप पर होगा। इस नेकलेस में दो विभिन्न तरह के पैटर्न का संगम है।
पिछले कुछ दिनों में रानी हार का चलन काफी बढ़ चुका है। इसलिए हमारा यह अगला डिज़ाइन रानी हार स्टाइल में है। आपकी रेशमी साड़ियों के साथ यह हार बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
यह नेकलेस पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का मेल है। इसमें जड़े हुए कुन्दन इस हार को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
जयपुर के सुंदर महलों की तरह ही यह हार भी एक भव्य अंदाज़ में है। अगर आप शुद्ध 22 कैरट सोने का हार बनवाना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन पर गौर करना चाहिए।
कॉलर नेकलेस डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह खूबसूरत हार। यह रंगबिरंगा हार किसी प्लेन रंगों के परिधान के ऊपर बेहद आकर्षक लगेगा।
मीनाकारी किया हुआ खूबसूरत सोने का हार। अद्भुत कारीगरी और सुंदर रंगों का मेल इसकी चमक को दुगना कर रहा है।
गले में हेवी पेंडेंट नेकलेस बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। कुन्दन वर्क, मीनाकारी और सोने की चमक। इस हार में वह सब कुछ है जो एक भारी वजन के नेकलेस में होना चाहिए।
मोर की सुंदरता से प्रेरणा लेकर इस सुंदर हार को डिज़ाइन किया गया है। जौहरी ने इस हार में बड़ी ही खूबसूरती से येल्लो गोल्ड और व्हाइट गोल्ड दोनों का प्रयोग किया है।
लेयर स्टाइल नेकलेस इस वक़्त का सबसे लेटैस्ट ट्रेंड है। यह नेकलेस डिज़ाइन मॉडर्न आर्ट का एक बेहतरीन उदाहरण है।
फ्लोरल डिज़ाइन में पेश है यह प्रिंसेस स्टाइल नेकलेस। प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पर यह प्रिंसेस स्टाइल हार बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
हमारा यह अगला डिज़ाइन सीधे राजपूताना शाही घराने से है। राजघराने की शानौ शौकत की झलक आपको इस डिज़ाइन में साफ दिखाई देगी।
सिम्पल, सोबर और स्वीट डिज़ाइन। इसका साइड पेंडेंट डिज़ाइन काफी युनीक है।
पीकॉक स्टाइल में एक और सुंदर डिज़ाइन। नई दुल्हन के लिए आप इस तरह का डिज़ाइन पसंद कर सकते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…