क्या आपको सोने के गहने पसंद हैं? आप सोचेंगी यह कैसा सवाल है। हर महिला को सोने के गहने पसंद होते हैं। तो चलिए हम सवाल ही बदल देते हैं। क्या आप सोने का हार बनवाने की सोच रही हैं? अगर आपका जवाब हाँ है, तो आपको हमारा यह चित्र-लेख जरूर देखना चाहिए। और अगर आपका जवाब ना है तो भी। क्योंकि सोने के हार के यह शानदार डिज़ाइन देखने के बाद आपका भी मन करेगा कि ऐसा सुंदर हार आपके पास भी होना चाहिए।
हमने कुछ पारंपरिक तो कुछ आधुनिक सोने के हार के डिज़ाइन का कलेक्शन तैयार किया है। इन शानदार डिज़ाइन को जब आप देखेंगी तब आपका भी दिल इनमें से किसी एक डिज़ाइन पर आ ही जाएगा।
1. Gold Necklace With Pearls
सोने की शुद्धता में मोतियों की सुंदरता को जोड़कर इस हार को तैयार किया गया है। खास अवसर को और भी खास बनाने के लिए इस हार का प्रयोग किया जा सकता है।
2. Collar Necklace
हमारा अगला नेकलेस डिज़ाइन ब्रॉड स्टाइल में है। इसकी बारीक कारीगरी ही इस डिज़ाइन की शान है। आप इस पैटर्न को हल्के वजन में भी बनवा सकती हैं।
3. Twisted Gold Necklace
युनीक और स्टायलिश नेकलेस की बात होगी तो यह डिज़ाइन सबसे टॉप पर होगा। इस नेकलेस में दो विभिन्न तरह के पैटर्न का संगम है।
4. Rani Haar
पिछले कुछ दिनों में रानी हार का चलन काफी बढ़ चुका है। इसलिए हमारा यह अगला डिज़ाइन रानी हार स्टाइल में है। आपकी रेशमी साड़ियों के साथ यह हार बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
5. Traditional Necklace Set
यह नेकलेस पारंपरिक और मॉडर्न डिज़ाइन का मेल है। इसमें जड़े हुए कुन्दन इस हार को और भी आकर्षक बना रहे हैं।
6. Jaipuri Necklace Set
जयपुर के सुंदर महलों की तरह ही यह हार भी एक भव्य अंदाज़ में है। अगर आप शुद्ध 22 कैरट सोने का हार बनवाना चाहती हैं तो आपको इस डिज़ाइन पर गौर करना चाहिए।
7. Three Layer Gold Necklace Set
कॉलर नेकलेस डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह खूबसूरत हार। यह रंगबिरंगा हार किसी प्लेन रंगों के परिधान के ऊपर बेहद आकर्षक लगेगा।
8. Meenakari Necklace Set
मीनाकारी किया हुआ खूबसूरत सोने का हार। अद्भुत कारीगरी और सुंदर रंगों का मेल इसकी चमक को दुगना कर रहा है।
9. Heavy Pendant Necklace Set
गले में हेवी पेंडेंट नेकलेस बहुत ही सुंदर दिखाई देता है। कुन्दन वर्क, मीनाकारी और सोने की चमक। इस हार में वह सब कुछ है जो एक भारी वजन के नेकलेस में होना चाहिए।
10. Peacock Necklace Set
मोर की सुंदरता से प्रेरणा लेकर इस सुंदर हार को डिज़ाइन किया गया है। जौहरी ने इस हार में बड़ी ही खूबसूरती से येल्लो गोल्ड और व्हाइट गोल्ड दोनों का प्रयोग किया है।
11. Five Layer Necklace Set
लेयर स्टाइल नेकलेस इस वक़्त का सबसे लेटैस्ट ट्रेंड है। यह नेकलेस डिज़ाइन मॉडर्न आर्ट का एक बेहतरीन उदाहरण है।
12. Floral Gold Necklace
फ्लोरल डिज़ाइन में पेश है यह प्रिंसेस स्टाइल नेकलेस। प्रिंसेस कट ब्लाउज़ पर यह प्रिंसेस स्टाइल हार बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
13. Padmavati Necklace Set
हमारा यह अगला डिज़ाइन सीधे राजपूताना शाही घराने से है। राजघराने की शानौ शौकत की झलक आपको इस डिज़ाइन में साफ दिखाई देगी।
14. Handcrafted 22K Gold Necklace
सिम्पल, सोबर और स्वीट डिज़ाइन। इसका साइड पेंडेंट डिज़ाइन काफी युनीक है।
15. Royal Peacock Necklace
पीकॉक स्टाइल में एक और सुंदर डिज़ाइन। नई दुल्हन के लिए आप इस तरह का डिज़ाइन पसंद कर सकते हैं।
प्रातिक्रिया दे