Fashion & Lifestyle

लटकन स्टाइल में गोल्ड ईयररिंग के न्यू डिज़ाइन

महिलाएं झुमके,स्टड, कुंदन इयरिंग्स, गोल और लंबे आकार के ईयररिंग पहनना खूब पसंद करती हैं। शादी, पार्टी हो या आम दिन, वे कभी भी पर अपने कानों को खाली नहीं छोड़ती।
अगर आप भी अपने कानों की शोभा बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे की लटकन इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपकी मदद के लिए लटकन इयररिंग्स का काफी शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं।

इन दिनों लटकन इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। महिलाएं इस तरह के इयररिंग्स विशेष अवसरों में पहनना पसंद करती हैं। इनकी खास बात यह है कि यह दिखने में काफी गॉर्जियस लगते हैं।
इस कलेक्शन से आप अपने फेस शेप और पसंद अनुसार किसी भी इयरिंग्स का चुनाव कर सकती हैं, चलिए देखते हैं इस खूबसूरत कलेक्शन को।

1. Floral Short Length Earrings

अगर आपको लंबे लटकन इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं है, तो आपको इस खूबसूरत फ्लोरल गॉर्जियस डिजाइन को चुनना चाहिए। इन खूबसूरत इयररिंग्स में फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है तथा फूलों की पंखुड़ियों पर जाल डिजाइन दिया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Diamond Shape Latkan Earring Design

डायमंड शेप के इन यूनिक इयररिंग्स को कोई ना नहीं कह सकता। इन इयरिंग्स के शॉर्ट और सिंपल डिजाइन की वजह से आप इसे रोजाना अपने सूट-सलवार और साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप इसे शादी, ब्याह, फंक्शन जैसे खास अवसरों में पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Red Stone Stud Latkan Earring

यह खूबसूरत स्टड इयररिंग्स लटकन डिजाइन के साथ आती हैं। इन शानदार इयररिंग्स को आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए। फ्लोरल आकार के इयररिंग्स की इस जोड़ी में आपको रेड स्टोन मिलेगा, स्टोन की वजह से यह यह इयरिंग्स काफी यूनिक लग रही हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Yellow Gold Latkan Earring

अगर आपको बड़े और भारी इयरिंग्स पहनना पसंद है, तो आप इस डिजाइन का चयन करें। इस खूबसूरत इयरिंग को गोल शेप में बनाया गया है। वहीं इसमें लटकन पर काफी अच्छी डिटेलिंग की गई है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Layered Latkan Gold Earring

लाइटवेट ज्वेलरी पहनना हर किसी को पसंद होता है। ज्यादातर महिलाएं इस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस तरह की ज्वेलरी को पहनने में उन्हें ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ता और यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस खूबसूरत इयररिंग्स में फूलों की पंखुड़ियों के आकार में डिजाइन बनाया गया है। वहीं इसमें लेयर्स में लटकन बनाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Chain Style Latkan Earring

आजकल चेन स्टाइल के नेकलेस के अलावा चेन ईयररिंग भी खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। आप इस खूबसूरत चेन स्टाइल के इयररिंग्स को इसी तरह के नेकलेस के साथ पेयर कर सकती हैं। यह इयररिंग्स एथनिक लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। वहीं इयररिंग्स में जड़ित ये डायमंड इसकी चमक को काफी बढ़ा रहे हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Long Latkan Earring

इन दिनों लॉन्ग लटकन इयररिंग्स खूब ट्रेंड में है। ये इयरिंग्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहने जाते हैं। इस खूबसूरत ईयररिंग में फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। साथ में मोतियों के जरिए इसमें लटकन बनाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Round Shape Latkan Earring

राउंड शेप के यह लटकन इयररिंग्स आपके लुक में नयापन जोड़ देंगे। आप इन इयररिंग्स को पार्टी में पहन सकती हैं। यह डिजाइन काफी यूनिक है, ऐसे में आप इन इयररिंग्स के साथ काफी ट्रेंडी और फैशनेबल दिखाई देंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Petal Shape Latkan Earring

पंखुड़ियों के आकार के ये इयरिंग्स हर भारतीय आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं। लॉन्ग शेप होने के कारण यह गोल आकार चेहरे पर अधिक सुंदर दिखाई देंगे। इयररिंग्स को आप कुर्ता, सूट सलवार, लहंगे और साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Medium Length Latkan Earring

भारतीय शादियों में होने वाले विभिन्न रस्मों के दौरान ये पारंपरिक स्टाइल के मीडियम इयरिंग्स पहनने में काफी खूबसूरत दिखाई देंगे। किसी भी अन्य आउटफिट के मुकाबले यह साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत लगेंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Meenakari Latkan Earring

इन खूबसूरत लटकन इयररिंग्स का आकार काफी चौड़ा है। इसे पहनने के बाद आपके कान भरे-भरे दिखाई देंगे। इन इयररिंग्स में हरे और लाल रंग के नगों को लगाया गया है। इन बहुरंगी इयरिंग्स में बनाया गया फूल का डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Plain Stud With Floral Jaal Latkan Earring

किसी भी शादी-पार्टी के दौरान ये कर्णफूल गजब का लुक देंगे। इन इयररिंग्स में खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। इसके फूलों में आपको जाल डिजाइन भी देखने को मिलेगा। यह काफी प्लेन डिजाइन का इयररिंग है, लेकिन दिखने में काफी स्टाइलिश है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Plain Gold Latkan Earring

मेहंदी और संगीत के दौरान आप यह प्लेन गोल्ड लटकन इयररिंग्स पहन सकती हैं। यह इयररिंग्स खूबसूरत शेप के साथ आती हैं जिस के बीचो-बीच काफी सुंदर फूल का डिजाइन बनाया गया है। इसकी फिनिशिंग भी काफी चमकदार है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Plain Gold Short Length Latkan Earrings

पेश है खूबसूरत लाल स्टोन जड़ित लटकन झुमके। यह झुमके काफी स्टनिंग है, साथ ही इनका डिजाइन भी काफी अलग है। इन इयररिंग्स के बीच में बना यह खूबसूरत गोल डिजाइन और उस पर की गई कारीगरी इसको और भी ज्यादा आकर्षक बना रही हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Circular Stud Style Latkan Earrings

सर्कुलर स्टड स्टाइल के इन इयररिंग्स को येलो गोल्ड से तैयार किया गया है। इसमें आपको एक सिंपल लटकन भी दिया गया है। आप इन ईयररिंग को रोजाना पहन सकती हैं, क्योंकि इसका पैटर्न और डिजाइन पहनने में काफी आमरमदायक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago