महिलाएं झुमके,स्टड, कुंदन इयरिंग्स, गोल और लंबे आकार के ईयररिंग पहनना खूब पसंद करती हैं। शादी, पार्टी हो या आम दिन, वे कभी भी पर अपने कानों को खाली नहीं छोड़ती।
अगर आप भी अपने कानों की शोभा बढ़ाने के लिए कुछ ऐसे की लटकन इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपकी मदद के लिए लटकन इयररिंग्स का काफी शानदार कलेक्शन लेकर आए हैं।
इन दिनों लटकन इयररिंग्स काफी ट्रेंड में हैं। महिलाएं इस तरह के इयररिंग्स विशेष अवसरों में पहनना पसंद करती हैं। इनकी खास बात यह है कि यह दिखने में काफी गॉर्जियस लगते हैं।
इस कलेक्शन से आप अपने फेस शेप और पसंद अनुसार किसी भी इयरिंग्स का चुनाव कर सकती हैं, चलिए देखते हैं इस खूबसूरत कलेक्शन को।
अगर आपको लंबे लटकन इयररिंग्स पहनना पसंद नहीं है, तो आपको इस खूबसूरत फ्लोरल गॉर्जियस डिजाइन को चुनना चाहिए। इन खूबसूरत इयररिंग्स में फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है तथा फूलों की पंखुड़ियों पर जाल डिजाइन दिया गया है, जो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
डायमंड शेप के इन यूनिक इयररिंग्स को कोई ना नहीं कह सकता। इन इयरिंग्स के शॉर्ट और सिंपल डिजाइन की वजह से आप इसे रोजाना अपने सूट-सलवार और साड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप इसे शादी, ब्याह, फंक्शन जैसे खास अवसरों में पहन सकती हैं।
यह खूबसूरत स्टड इयररिंग्स लटकन डिजाइन के साथ आती हैं। इन शानदार इयररिंग्स को आपको अपने ज्वेलरी कलेक्शन में जरूर शामिल करनी चाहिए। फ्लोरल आकार के इयररिंग्स की इस जोड़ी में आपको रेड स्टोन मिलेगा, स्टोन की वजह से यह यह इयरिंग्स काफी यूनिक लग रही हैं।
अगर आपको बड़े और भारी इयरिंग्स पहनना पसंद है, तो आप इस डिजाइन का चयन करें। इस खूबसूरत इयरिंग को गोल शेप में बनाया गया है। वहीं इसमें लटकन पर काफी अच्छी डिटेलिंग की गई है।
लाइटवेट ज्वेलरी पहनना हर किसी को पसंद होता है। ज्यादातर महिलाएं इस तरह की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं, क्योंकि इस तरह की ज्वेलरी को पहनने में उन्हें ज्यादा तामझाम नहीं करना पड़ता और यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश लगती हैं। इस खूबसूरत इयररिंग्स में फूलों की पंखुड़ियों के आकार में डिजाइन बनाया गया है। वहीं इसमें लेयर्स में लटकन बनाए गए हैं।
आजकल चेन स्टाइल के नेकलेस के अलावा चेन ईयररिंग भी खूब लोकप्रिय हो रहे हैं। आप इस खूबसूरत चेन स्टाइल के इयररिंग्स को इसी तरह के नेकलेस के साथ पेयर कर सकती हैं। यह इयररिंग्स एथनिक लुक के लिए एकदम परफेक्ट है। वहीं इयररिंग्स में जड़ित ये डायमंड इसकी चमक को काफी बढ़ा रहे हैं।
इन दिनों लॉन्ग लटकन इयररिंग्स खूब ट्रेंड में है। ये इयरिंग्स इंडियन और वेस्टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ पहने जाते हैं। इस खूबसूरत ईयररिंग में फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। साथ में मोतियों के जरिए इसमें लटकन बनाए गए हैं।
राउंड शेप के यह लटकन इयररिंग्स आपके लुक में नयापन जोड़ देंगे। आप इन इयररिंग्स को पार्टी में पहन सकती हैं। यह डिजाइन काफी यूनिक है, ऐसे में आप इन इयररिंग्स के साथ काफी ट्रेंडी और फैशनेबल दिखाई देंगी।
पंखुड़ियों के आकार के ये इयरिंग्स हर भारतीय आउटफिट के साथ पहने जा सकते हैं। लॉन्ग शेप होने के कारण यह गोल आकार चेहरे पर अधिक सुंदर दिखाई देंगे। इयररिंग्स को आप कुर्ता, सूट सलवार, लहंगे और साड़ियों के साथ पहन सकती हैं।
भारतीय शादियों में होने वाले विभिन्न रस्मों के दौरान ये पारंपरिक स्टाइल के मीडियम इयरिंग्स पहनने में काफी खूबसूरत दिखाई देंगे। किसी भी अन्य आउटफिट के मुकाबले यह साड़ियों के साथ काफी खूबसूरत लगेंगे।
इन खूबसूरत लटकन इयररिंग्स का आकार काफी चौड़ा है। इसे पहनने के बाद आपके कान भरे-भरे दिखाई देंगे। इन इयररिंग्स में हरे और लाल रंग के नगों को लगाया गया है। इन बहुरंगी इयरिंग्स में बनाया गया फूल का डिजाइन भी काफी खूबसूरत है।
किसी भी शादी-पार्टी के दौरान ये कर्णफूल गजब का लुक देंगे। इन इयररिंग्स में खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन बनाया गया है। इसके फूलों में आपको जाल डिजाइन भी देखने को मिलेगा। यह काफी प्लेन डिजाइन का इयररिंग है, लेकिन दिखने में काफी स्टाइलिश है।
मेहंदी और संगीत के दौरान आप यह प्लेन गोल्ड लटकन इयररिंग्स पहन सकती हैं। यह इयररिंग्स खूबसूरत शेप के साथ आती हैं जिस के बीचो-बीच काफी सुंदर फूल का डिजाइन बनाया गया है। इसकी फिनिशिंग भी काफी चमकदार है।
पेश है खूबसूरत लाल स्टोन जड़ित लटकन झुमके। यह झुमके काफी स्टनिंग है, साथ ही इनका डिजाइन भी काफी अलग है। इन इयररिंग्स के बीच में बना यह खूबसूरत गोल डिजाइन और उस पर की गई कारीगरी इसको और भी ज्यादा आकर्षक बना रही हैं।
सर्कुलर स्टड स्टाइल के इन इयररिंग्स को येलो गोल्ड से तैयार किया गया है। इसमें आपको एक सिंपल लटकन भी दिया गया है। आप इन ईयररिंग को रोजाना पहन सकती हैं, क्योंकि इसका पैटर्न और डिजाइन पहनने में काफी आमरमदायक है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
All the images made by you are very beautiful, we like all the images.