सोने के आभूषण पहनना तो सभी पसन्द करते हैं, पर बात जब इसके डिजाइन की आती है तब इसे लेकर हम में से ज्यादातर महिलाएं दुविधा में रहती हैं। सोने के आभूषण बनवाने के दौरान उनके मन में कई सवाल उठते हैं जैसे आजकल कौन-से डिजाइन ट्रेंड में हैं? कौन-से आभूषण हम वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पहन सकते हैं? आदि। ऐसे में आपकी इस परेशानी का हल करने के लिए आज हम आपके लिए सोने की अंगूठी से लेकर, हार और चूड़ियों तक के डिजाइन लेकर आएं हैं। इस वर्ष इस तरह के डिज़ाइन ही आपको ज़्यादातर ट्रेंड में दिखाई देंगे।
सोने की यह अंगूठी खास अवसरों पर पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। इस डिजाइन में बेहद ही बारीकी से कारीगरी की गई है। इसके बीचों-बीच बना फूल और उस पर उकेरे गए डिजाइन को देखने के बाद किसी को भी इस अंगूठी से प्यार हो जाएगा। आप पार्टी, फंक्शन और शादी जैसे अवसरों पर पहनने के लिए इस डिजाइन की अंगूठी बनवा सकती हैं।
आजकल गोल आकार की अंगूठियां खूब ट्रेंड में हैं। हालांकि, आपने अब तक जितने भी डिजाइन देखे होंगे उन सभी डिजाइन्स के मुकाबले यह डिजाइन थोड़ा हटके है। क्योंकि इस डिजाइन में आपको रंग-बिरंगे नगो की काफी अनोखी कारीगरी देखने को मिलेगी। इस अंगूठी को आप अपने सूट-सलवार, साड़ी और लहंगे के साथ पहन सकती हैं।
अधिकतर महिलाएं लॉन्ग इयरिंग्स पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में हमारा यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए ही है। इस ईयरिंग में चक्र डिजाइन बनाया गया है। इसके निचले हिस्से में लगा सफेद मोती इसकी शोभा बढ़ा रहा है।
इस हूप स्टाइल इयरिंग को आप आम दिनों में पहनने के साथ-साथ खास दिनों में भी पहन सकती हैं। यह डिजाइन दिखने में बेहद ही स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक दे रहा है। आप इसे अगर अपने सूट सलवार और कुर्तियों के साथ पहनती हैं तो आप काफी खूबसूरत दिखेंगी।
आपकी डीप नेकलाइन वाली ड्रेसेस, सूट-सलवार, ब्लाउज और कुर्तियों पर यह नेकलेस काफी फबेंगी। इस शुद्ध सोने से बने शॉर्ट नेकलेस के साथ आपको कर्णफूल और एक अंगूठी भी मिलेगी।
इस रानी हार को पहनने के बाद आप किसी महारानी से कम महसूस नहीं करेंगी। इस हार के निचले हिस्से में मोतियों को पिरोया गया है। वहीं इसके ऊपरी हिस्से में बेहद ही महीन कारीगरी पेश की गई है। यह हार पहनने के बाद आप का लुक काफी शाही लगेगा। शादियों के मौके पर तो यह हार बेस्ट चॉइस है।
अगर पारंपरिक स्टाइल के मंगलसूत्र पहनकर आप ऊब चूँकि हैं तो आप इस लेटेस्ट स्टाइल के मंगलसूत्र डिजाइन को पहन सकती हैं।
खास अवसरों में हम अक्सर तरह-तरह के आभूषण पहनते हैं। लेकिन इस दौरान अक्सर हम मंगलसूत्र को भूल जाते हैं। ऐसे में खास आपके लिए मंगलसूत्र का यह पार्टीवियर डिजाइन तैयार किया गया है। इस मंगलसूत्र को खास बनाता है इसका ब्रॉड चेन जिसमें गोल्ड और काले मोतियों का अनोखा संगम पेश किया गया है।
रोजाना पहनने के लिए यह प्लेन गोल्ड से बनी चूड़ियां आपको जरूर पसंद आएंगी। आप चाहे तो इनके साथ कांच की चूड़ियों को मिक्स करके पहन सकती हैं।
इन अद्वितीय चूड़ियों में गुलाबी रंग के ये स्टोन इसकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे हैं। इन चूड़ियों में हर जगह फूलों का बेहद ही सुंदर डिजाइन बनाया गया है। नई नवेली दुल्हनें भी अपने हाथों की शोभा बढ़ाने के लिए इनका चयन कर सकती हैं।
इस गोल्ड मांग टीका को पहनने के बाद मुझे नहीं लगता आपको किसी अन्य तरह के आभूषणों को पहनने की जरूरत पड़ेगी। इस मांग टीका पर फूल और पत्तियों का बेहद यूनिक डिजाइन बनाया गया है। इसके साथ ही इस पर लटकन भी दिया गया है।
अगर आप किसी त्योहार या शादी में पहनने के लिए किसी खास मांग टीका की तलाश कर रहीं हैं, तो क्यों न आप इस तरह का डिजाइन बनवाएं। इस खूबसूरत मांग टीका को गोलाकार डिजाइन में तैयार किया गया है। वहीं इसके संग दी हुई यह सोने की चैन भी काफी खूबसूरत है।
काफी लम्बे समय से झुमका महिलाओं का पसंदीदा आभूषण रहा है। हालांकि हमारा यह झुमका डिजाइन पारम्परिक न होकर काफी ट्रेंडी है। इसके निचले हिस्से पर बना यह चौकस डिजाइन इसे पारंपरिक झुमकों से काफी अलग दिखाता है।
आजकल मार्केट में झुमकों के अलग-अलग डिजाइन आ चुके हैं। लेकिन गोल्ड झुमकों की बराबरी पारम्परिक झुमके कभी नहीं कर सकते। झुमके के इस डिजाइन को भले ही सोने से तैयार किया गया है पर यह डिजाइन आर्टिफिशियल झुमकों को कड़ी टक्कर देने की क्षमता रखता है।
इस झुमके को एक दो नहीं बल्कि 3 लेयर्स के मेल से तैयार किया गया है। इसे पहनकर आप खास अवसरों में लोगों का ध्यान अपनी तरफ मोड़ सकती हैं। साड़ियों के साथ पहनने पर यह झुमका और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…