भारतीय परिधानों के संग सोने के हार आपके परिधान की खूबसूरती को दुगना कर देते हैं। अनारकाली सूट हो या फिर साड़ी या फिर शरारा, इन सभी के संग अगर एक खूबसूरत हार पहना जाए तो यह आपके गेटअप को और भी सुंदर बना देता है। गोल्ड नेकलेस में आपको कई विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे। और इन सब में से एक है गोल्ड हाल्फ सेट। यह आपके गले को पूरी तरह कवर कर लेता है। पेंडेंट स्टाइल में हो या फिर मीनाकारी डिज़ाइन में, गोल्ड हाल्फ सेट हमेशा ही सुंदर दिखाई देते हैं। इसलिए इस हार को दुल्हन के गहनों में भी खास स्थान दिया जात है। अगर आप भी अपने गले को इस खूबसूरत हार से सजाना चाहती हैं तो आज का ये स्पेशल ज्वेलरी कलेक्शन खास आपके लिए है।
तो चलिए फिर देखते हैं गोल्ड हाल्फ सेट के सुंदर और स्टाइलिश डिज़ाइन।
मीनाकारी किए हुए स्वर्णिम गहने दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत दिखाई देते हैं। इस गोल्ड हाल्फ सेट पर भी आपको शानदार मीनाकारी देसिंग देखने को मिल जाएगा। इसके संग मिलने वाले ईयररिंग पर भी हार के समान मीनाकारी की हुई है। आपके राउंड नेक वाले किसी भी भारतीय परिधान पर यह हार और भी ज्यादा सुंदर दिखाई देगा।
गले से बंद, या यूं कहें कि चोकर स्टाइल में आपको हाल्फ सेट नेकलेस पहनना हो तो यह एक बेहतरीन डिज़ाइन है। इसमें हार की लंबाई को कम ही रखा गया है लेकिन इसके संग मिलने वाले कर्णफूल पर्याप्त रूप से लंबे है। 3 डी फूलों की सजावट ने इस हार की सुंदरता को बढ़ा दिया है।
पीले सोने की चमक के संग मोतियों की यह जोड़ी खूबसूरत है। इसमें चौकर आकार के छोटे-छोटे पेंडेंट को मोतियों वाली चैन में एक साथ बांध कर रखा गया है। मध्य में लगा हुआ यह सफ़ेद मोती, इस हार के आकर्षण को दुगना कर रहा है।
यह सोने की पत्तियाँ किसी फूल से भी ज्यादा सुंदर दिखाई दे रही हैं। इसमें आपको सोने पर जाली की तरह कारीगरी देखने को मिलेगी। एकसमान पत्तियों को बहुत ही सुंदर ढंग से हार की रूप में जोड़ा गया है।
अगर आप एक सिम्पल लेकिन बेहद ही खूबसूरत गोल्ड हल्फ सेट डिज़ाइन की तलाश में हैं तो आपको यह डिज़ाइन आँख बंद कर सिलैक्ट कर लेना चाहिए। सोने और डायमंड का ऐसा अद्भुत संगम और इस तरह की कारीगरी आपको शायद ही किसी और नेकलेस में देखने को मिलें।
पेंडेंट स्टाइल में प्रस्तुत है यह खूबसूरत गोल्ड हाल्फ सेट। बीच में एक बड़ा सा पेंडेंट डिज़ाइन और सुंदर सी चैन से इस हाल्फ सेट को बनाया गया है। कानों की बलियों की डिज़ाइन को भी हार के डिज़ाइन के समान ही रखा गया है।
टेंपल पैटर्न ज्व्लेरी, पारंपरिक गहनों की डिज़ाइन का एक शानदार नमूना है। इस हार में आपको माँ लक्ष्मी की आकृति देखने को मिल जाएगी। इतना ही नहीं इसके झुमकों पर भी नेकलेस के समान ही माँ की आकृति को उकेरा गया है।
अगर आपका पसंदीदा रंग हरा है तो आपको यह डिज़ाइन अवश्य ही देखना चाहिए। अर्ध-गोल आकार होने के कारण यह आपके पूरे गले को आसानी से कवर करेगा और आपके गले की सुंदरता को दुगना कर देगा।
खूबसूरत और लाइट वेट गोल्ड हाल्फ सेट का एक बेहतरीन डिज़ाइन। इसमें आपको बहुत ही बारीक और सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल का डिज़ाइन भी बेहद आकर्षक है। इस कर्णफूल को आप डेली वियर कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।
गोल्ड हाल्फ सेट के मॉडर्न डिज़ाइन कलेक्शन में से प्रस्तुत है यह सुंदर और स्टाइलिश हार। इसमें कोइन स्टाइल हार की तरह ही विभिन्न पेंडेंट को चैन के सहारे हार का रूप दिया गया है। सोने और डायमंड की यह जोड़ी बेहद ही खास लग रही है।
इस नेकलेस डिज़ाइन में मयूर पेंडेंट में आपको वह सभी रंग देखने को मिलेंगे जो एक असली मयूर में दिखाई देते हैं। जड़ाऊ हार पहनने वाली महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा।
पारंपरिक डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह यू शेप गोल्ड हाल्फ सेट। हस्त कारीगरों द्वारा निर्मित इस नेकलेस में बीचों बीच हार्ट शेप पेंडेंट लगा हुआ है। इस नेकलेस के संग आपको लॉन्ग शेप ईयररिंग मिलेंगे।
पोलकी स्टाइल नेकलेस में हाल्फ सेट का यह शानदार डिज़ाइन है। लाल और हरे रंग का स्टोन इस सोने की आभूषण की शान को दुगना कर रहा है। इसके संग मिलने वाले कर्णफूल भी बहुत ही सुंदर है।
सोने में कुन्दन वर्क किया हो तो उसका डिज़ाइन और भी ज्यादा स्पेशल हो जाता है। जैसे इस नेकलेस में आपको सोने की डिज़ाइन के संग सफ़ेद और लाल रंग के खूबसूरत कुन्दन देखने को मिलेंगे।
हाल्फ सेट का ये लाइट वेट डिज़ाइन आपके गले की शान भी बढ़ाएगा और गले में पहनने में आरामदायक भी है। नेकलेस के बीचों-बीच आपके फ्लोरल पैटर्न देखने को मिलेगा। हार की डिज़ाइन से मेल करते हुए कर्णफूल भी आपको इस सेट में मिलेंगे।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…