चाहे त्वचा रूखी हो या तैलीय, गोल्ड फेशियल हर तरह की त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह त्वचा से टोक्सिन हटाकर त्वचा को गोरी और जवां बनाता है।
लेकिन हमारी ज़्यादातर पाठिकाएं इस बात से भी वाकिफ होंगी कि महंगा होने के कारण पार्लर में यह फेशियल करवाना हर किसी के बस की बात नहीं। तो क्यों न गोल्ड फेशियल घर पर ही ट्राई किया जाए? आपको इसके लिए एक बढ़िया क्वालिटी की गोल्ड फेशियल किट चाहिए होगी जो आपको आराम से बाज़ार में मिल जाएगी।
किट खरीदते समय ध्यान रखें कि एक अच्छे गोल्ड फेशियल किट में नीचे दी गयी सभी सामग्रियां मौजूद होती हैं:
क्लीन्ज़र
गोल्ड क्लीन्ज़र
मॉश्चराइजिंग लोशन
गोल्ड फेशियल मास्क
गोल्ड फेशियल स्क्रब
1.सबसे पहले गोल्ड फेशियल करने से पूर्व अपने चेहरे को ठंडे पानी से भलीभांति साफ करें और इसे अच्छे से सुखा लें। अब क्लीन्ज़र की मदद से अँगुलियों को गोल-गोल घुमाते हुए अपने चेहरे और गले को ठीक से साफ करें और लगभग 5 से 10 मिनट तक चेहरे और गले की मसाज करते रहें। मसाज करने के बाद रुई की सहायता से गुनगुने पानी से चेहरे और गले को अच्छे से साफ कर लें।
➡ शहनाज़ हुसैन के गोल्ड फेशियल को क्यों करती हैं महिलाएं इतना पसंद?
2.चेहरे पर क्लींजिंग करने के बाद, चेहरे और गले पर जमी हुई धूल और गंदगी को दूर करने एवं बेजान त्वचा को सही करने के लिए चेहरे पर भाप लें। चेहरे पर भाप लेने के लिये एक बड़े बर्तन में पानी लें और इसे गैस पर गर्म करें। कुछ समय बाद गैस बंद कर दें। इसके बाद चेहरा बर्तन के ऊपर कर भाप लें।
3.गोल्ड क्लीन्ज़र को अपने चेहरे और गले पर लगाकर चेहरे को भलीभांति रगड़कर मसाज करें। मसाज करने के लगभग 5 से 6 मिनट बाद अपना चेहरा किसी साफ कपड़े से पोंछ लें।
4. इसके बाद चेहरे की मृत कोशिकाओं को हटाने और रोम छिद्रों को खोलने के लिए चेहरे पर स्क्रब करें। इसके लिए स्क्रब को अपने चेहरे और गले पर लगाकर गर्म पानी की सहायता से मसाज करें और लगभग 2 से 5 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धोकर अच्छे से साफ कर लें।
5. चेहरे पर निखार और चमक पाने के लिए गोल्ड क्रीम से कम से कम 15 से 20 मिनट तक चेहरे और गले की मसाज करें। इसके बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से धोकर पोछ लें। गोल्ड मसाज क्रीम में मौजूद एलोवेरा, चंदन, केसर आदि के औषधीय गुण आपकी त्वचा को चमक और सुंदरता प्रदान करने में मदद करते हैं।
6.अब गोल्ड मास्क को अपने चेहरे और गले पर लगाकर मास्क से अपने पूरे चेहरे को भलीभांति ढक लें। जब मास्क सूखने लगे तब धीरे-धीरे करके मास्क को चेहरे से हटा दें। मास्क हटाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोकर पोंछ लें।
7.गोल्ड मास्क के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज़र या कोई भी सामान्य सीरम लगाना ज़रूरी होता है। सीरम या मॉइश्चराइज़र को चेहरे और गले पर अँगुलियों की सहायता से मसाज करते हुए लगाएं और कुछ समय बाद चेहरे को पानी से धोकर पोंछ लें।
इस तरह आप घर पर गोल्ड फेशियल कर आसानी से पार्लर जैसा निखार प्राप्त कर सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…