चेहरे पर सोने जैसी चमक और निखार पाने के लिए कई महिलाएं गोल्ड फेशियल पर भरोसा करती हैं। इसके लिए वो या तो पार्लर के चक्कर लगाती हैं या फिर मार्केट में उपलब्ध किसी गोल्ड फेशियल किट का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप चाहें तो घर पर ही बड़े आराम से गोल्ड फेशियल कर सकती हैं। घर पर फेशियल करने से एक फायदा तो ये होगा कि आपके पैसे बचेंगे और दूसरा, आप कोरोना संक्रमण के खतरे से भी सुरक्षित रहेंगी।
वैसे तो मार्केट में कई तरह के गोल्ड फेशियल किट आसानी से उपलब्ध हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल जरूर मिले होते हैं। ये केमिकल्स स्किन को कहीं ना कहीं नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में आज हम आपको घर पर ही हर्बल गोल्ड फेशियल बनाने का आसान तरीका बताते हैं जो दादी-नानी के जमाने से ही काफी प्रचलित है। खास बात यह है कि इस गोल्ड फेशियल को आप अपने घर में ही उपलब्ध सामग्रियों से तैयार कर सकती है जिससे सिर्फ 20 मिनट में ही आपका चेहरा सोने जैसा दमक उठेगा।
पहला स्टेप- फेस क्लींजर
एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी पाउडर और दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर लें और अच्छी तरह मिला लें। अब इसमें पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल डालें और पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और करीब 2 मिनट तक हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अब चेहरे को धो लें। अगर संतरे का छिलका उपलब्ध ना हो तो आप सिर्फ कच्चे दूध से भी चेहरा साफ कर सकती हैं। इसके लिए कच्चे दूध में रूई डुबो कर उससे अपना चेहरा साफ करें। फिर गीले रूमाल से चेहरा पोछ लें।
दूसरा स्टेप- फेस स्क्रब
एक जार में एक बड़ा चम्मच नींबू का रस, एक बड़ा चम्मच चीनी और आधा चम्मच शहद लें। इन सभी सामग्रियों को आपस में अच्छी तरह मिक्स करें। आपका होम मेड स्क्रब तैयार है। अब इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट तक चेहरे पर हल्के हाथों से स्क्रब करें। अब चेहरे को पानी से अच्छी तरह साफ कर लें। आप चाहें तो भाप लेकर भी चेहरे पर जमी डेड स्किन और धूल-मिट्टी को हटा सकती हैं।
तीसरा स्टेप- फेस मसाज
घर पर ही फेस मसाज क्रीम तैयार करने के लिए आपको दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच ऑलिव ऑयल की जरूरत पड़ेगी। मसाज क्रीम तैयार करने के लिए इन सभी सामग्री को एक बर्तन में अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस क्रीम से चेहरे पर करीब 10 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद चेहरे को मुलायम कपड़े या टिश्यू से साफ कर लें।
चौथा स्टेप- गोल्ड फेस मास्क
कांच की एक कटोरी में दो चम्मच बेसन, दो चम्मच दूध या फिर दही, एक चौथाई चम्मच हल्दी, एक चम्मच गुलाब जल और शहद की 2-3 बूंद लें। अब सभी सामग्री को आपस में अच्छी तरह मिक्स कर लें और पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर करीब 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद इस मास्क को हल्के गुनगुने पानी से धो लें और चेहरे को थपथपाकर सुखा लें।इससे आपके चेहरे पर गजब का निखार आ जाएगा। महीने में कम से कम दो बार इस हर्बल गोल्ड फेशियल का इस्तेमाल करके आपका चेहरा सोने सा दमक उठेगा। ध्यान रहे किजिनकी स्किन ऑयली है वो शहद का इस्तेमाल ना करें।
हर्बल गोल्ड फेशियल के फायदे
- ऑक्सिडेशन की वजह से स्किन को हुआ नुकसान ठीक होगा
- त्वचा की क्षतिग्रस्त हुई कोशिकाएं ठीक हो जाएंगी और सनटैन भी साफ होगा
- रंग साफ होगा और चेहरे की रंगत निखर जाएगी
- गोल्ड फेशियल में मौजूद एंटी एजिंग गुणों का भी फायदा मिलेगा
- चेहरे पर रक्त का प्रवाह बेहतर बना रहेगा
- मेलानिन का बनना और स्किन पिगमेंटेशन कंट्रोल में रहेगा
- स्किन में लचीलापन भी बढ़ेगा
प्रातिक्रिया दे