ज्वेलरी

गोल्ड चोकर नेकलेस: साड़ी पर पहनने के लिए सर्वोत्तम चोकर नेकलेस डिज़ाइन

गोल्ड नेकलेस किसी भी परिधान के आकर्षण को बढ़ा सकते हैं। वहीं अगर चोकर गोल्ड नेकलेस की बात की जाए तो इसकी सुंदरता को देख किसी भी स्त्री का मन इसे पहनने के लिए मचल उठता है। वैसे तो चोकर नेकलेस हर तरह भारतीय परिधान पर सुंदर दिखाई देते हैं लेकिन साड़ी के संग इसकी शोभा देखते ही बनती है। चोकर नेकलेस आपके गले से एकदम फिट होकर पहने जाते है, जिसके कारण अगर आपके ब्लाउज़ का गला बेहद छोटा भी है तो आपका यह नेकलेस दूर से दिखाइ दे सकता है।

प्लेन फ़ैब्रिक से बने हुए हाइ नेक ब्लाउज़ के संग भी आप चोकर नेकलेस पहन सकती हैं। इससे प्लेन ब्लाउज़ भी आपको स्टाइलिश लूक देगा। तो चलिए आज आपको कुछ ऐसे ही सोने के चोकर नेकलेस डिज़ाइन दिखाते हैं तो साड़ी पर खूब जंचेंगे।

1. Heavy Weight Choker Necklace

अगर आपको भारी-भरकम गहने पहनने का शौक है तो यह चोकर नेकलेस सेट आपके लिए ही बना है। मनमोहक डिज़ाइन, खूबसूरत कर्णफूल और आकर्षक अंगूठी वाले इस सेट में वह सबकुछ है जो आपके साड़ी के संग ट्रेडीशनल लूक को कंप्लीट करने के लिए आपको चाहिए होगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Gold Beads Choker Necklace

सोने के मोतियों से बने हुए इस नेकलेस को आप अपनी सिम्पल साड़ियों के संग पहनकर रिच लूक अपना सकती हैं। बिना किसी अतिरिक्त ताम-झाम के सिर्फ इस नेकलेस को एक सुंदर रेशमी साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Double Chain Choker Necklace

लाइट वेट और डेली वियर जुलरी में इस चोकर नेकलेस को आराम से शामिल किया जा सकता है। बीच में बने हुए फूलों के डिज़ाइन के संग लटकन का प्रयोग अधिक खूबसूरत दिखाई दे रहा है। कॉटन और फॉर्मल वियर साड़ियों के संग आप इस नेकलस का उपयोग कर सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Long Choker Necklace

अगर थोड़े लंबे चोकर नेकलेस पहनने का मन है तो आप इस डिज़ाइन को देखिए। चैन का इस्तेमाल कर बढ़ी ही खूबसूरती से इस नेकलेस को डिज़ाइन किया गया है। इसके कर्णफूल को पारंपरिक डिज़ाइन में बनाया गया है जिससे साड़ी के संग पहनने पर यह और भी सुंदर दिखाई दें।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5.  Peacock Design Choker

मोर की सुंदर आकृति वाले इस चोकर नेकलेस की तो बात ही निराली है। सिर्फ नेकलेस ही नहीं इसके कर्णफूल का डिज़ाइन भी अति उत्तम है। अगर आप चाहती हैं कि हर कोई आपके जुलरी की तारीफ करेगा तो आपको इस डिज़ाइन को नजरंदाज नहीं करना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Plain Gold Choker Necklace

बिना किसी अतिरिक्त रंग और स्टोन के भी ये चोकर नेकलेस आपको शानदार लूक दे सकता है। प्लेन जुलरी पसंद करने वाली महिलाओं को ये चोकर नेकलेस जरूर पसंद आने वाला है। ब्लाउज़ का गला चौकोर हो या बोट नेक, ये हर तरह की नेकलाइन पर सूट करेगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Choker Necklace With Earrings

इस चोकर नेकलेस सेट में न सिर्फ नेकलेस बल्कि आपको कर्णफूल भी दिखाई देंगे। सिम्पल, सौम्य लूक के लिए आपको कुछ इस तरह का ही चोकर नेकलेस सेट पसंद करना चाहिए। किटी पार्टी में जाना हो या किसी दोस्त के जन्मदिन पर, छोटे-मोटे फंक्शन के लिए ये नेकलेस सेट आपके कलेक्शन में जरूर होना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Floral Gold Choker Necklace

फूलों की आकृति से प्रेरित इस चोकर नेकलेस को आप अपनी पार्टी वियर और स्पेशल साड़ियों के संग पहन कर अपने स्टाइल स्टेटमेंट को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती हैं। सुंदर होने के संग ही हल्के वजन में होने के कारण इसे कोई भी आराम से पहन सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Pink Stone Choker Necklace

अगर आप एक ऐसे चोकर नेकलेस की तलसह में हैं जो आपके गलें में थोड़ा सा भी स्थान खाली न दिखाई देने दे तो उसके लिए ये डिज़ाइन एक पर्फेक्ट ऑप्शन हो सकता है। गुलाबी रंग की मीनाकारी और स्टोन ने इस नेकलस के आकर्षण को कई गुना बढ़ा दिया है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Antique Choker Set

साड़ी के संग मॉडर्न लूक अपनाने के लिए आजकल महिलाएं थोड़े हटकर चोकर नेकलेस पहनना पसंद करती हैं। अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहती हैं तो आपको ये चोकर नेकलेस डिज़ाइन देखना होगा। इसमें बीच में लगे हुए गुलाबी रंग के नग इसे मनमोहक बना रहे हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Short Length Choker Necklace

अगर बिलकुल ही कम लंबाई वाले किसी सुंदर चोकर नेकलेस डिज़ाइन की तलाश में हैं तो आपको और कहीं नहीं बल्कि इस डिज़ाइन को फाइनल कर लेना चाहिए। इसमें सुनहरी मोतियों को प्रयोग कर अद्भुत डिज़ाइन बनाया है। कानों में भी छोटे कर्णफूल पहन लेंगी तो यह गेटअप और अधिक शानदार दिखाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Kiara Adwani Choker Necklace

कियारा आडवाणी द्वारा पहना गया यह खूबसूरत चोकर नेकलेस टेंपल जुलरी का एक बेहद ही प्यारा नमूना है। इसमें अगर आपके ब्लाउज़ के गले का आकार वी है तो ये नेकलेस उस पर और अधिक सुंदर दिखाई देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Light Weight Choker Necklace

कौन कहता है कि चोकर नेकलेस सिर्फ भार वजन में ही बनवाए जा सकते है। अगर आप हमेशा ही लाइत वेट जुलरी पहनना पसंद करती हैं तो आपको इस डिज़ाइन को चुनना चाहिए। इस डिज़ाइन में बेहद कम सोना प्रयोग होने के बावजूद भी यह आपको स्टाइलिश लूक देगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Square Pendant Choker Necklace

इस चोकर नेकलेस का मुख्य आकर्षण है इसका बीच में बना हुआ डिज़ाइन। जाल डिज़ाइन से प्रेरित होकर इस नेकलेस के मुख्य डिज़ाइन को बनाया गया है। वहीं इसकी लंबाई अधिक करने के लिए चैन और दिल आकर का प्रयोग हुआ है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Double Choker Necklace

गोल्ड चोकर नेकलेस डिज़ाइन में ये एक न्यू और अद्भुत डिज़ाइन। इसमें आपको चोकर नेकलेस दो लेयर में बनाया गया दिखाई देगा। अगर आपके ब्लाउज़ का गला ज्यादा गहरा भी है तब भी यह चोकर नेकलेस आपके गले में दिखाई दे रही खाली जगह को आराम से भर सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago