भारतीय परिधान और चूड़ियां एक-दूसरे की पूरक होती हैं, यानी कि चूड़ियों के बिना भारतीय परिधानों की रौनक फीकी-सी लगती है। भारत की महिलाओं के जीवन में तो चूड़ियों का एक अहम स्थान होता है, क्योंकि ये हमेशा से ही हमारी परंपरा और रीति-रिवाजों का अहम हिस्सा रही हैं। पीढ़ियों से हर सास अपनी बहू को पुश्तैनी चूड़ियां देती आई हैं।
सोने की चूड़ियों की सबसे खास बात ये है कि इनमें गजब की चमक होती है। इन चूड़ियों के टूटने व खराब होने का डर भी नहीं रहता। वैसे तो सोने की चूड़ियां हर परिधान के साथ काफी खूबसूरत दिखाई देती हैं। लेकिन आज के इस कलेक्शन में जिन चूड़ियों को शामिल किया गया है, वे साड़ी के साथ पहनने पर काफी खूबसूरत लगती हैं। तो चलिए देखते हैं इस कलेक्शन को :-
ये चूड़ियां बेहद खास हैं। इसमें आपको एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 चूड़ियां मिलेंगी। इन चूड़ियों पर की गई कारीगरी भी काफी खूबसूरत हैं, क्योंकि इसमें फूलों का बेहद ही आकर्षक डिजाइन बनाया गया है। वहीं इसमें लगाए गए ये लाल और हरे स्टोन इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं।
ये स्टाइलिश गोल्ड बैंगल्स दिखने में काफी आकर्षक हैं। लेकिन अगर आप इन चूड़ियों को पारंपरिक साड़ियों के बजाय नेट, जॉर्जेट फैब्रिक से बनी पार्टी वियर साड़ियों के साथ पहनती हैं, तो आप इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं।
ये चूड़ियां दिखने में काफी ज्यादा ट्रेडिशनल हैं। ऐसे में आप इन्हें पारंपरिक साड़ियों के साथ पहन सकती हैं। चूड़ियों में बनाया गया फूलों का डिजाइन देखकर आपका दिल भी इसे खरीदने के लिए ललचा उठेगा।
अगर आप रोजाना पहनने के लिए किसी चूड़ी की तलाश में हैं, तो यह डिज़ाइन सबसे उपयुक्त रहेगा। इन चूड़ियों का वजन काफी कम है जिससे आप इन्हें पहनकर आसानी से अपने दैनिक कार्यों को कर सकेंगी। इसके साथ ही आप इन चूड़ियों को हैवी कारीगरी वाली चूड़ियों के साथ भी पहन सकती हैं।
इन स्टाइलिश, फैंसी बैंगल्स पर बनाया गया डिजाइन काफी एंटीक है। इस पर की गई अनोखी कारीगरी लगभग हर महिला को पसंद आएगी। इन्हें आप अपनी किसी भी साड़ी के संग पहन सकती हैं।
सोने की चूड़ियों पर की गई ये लाल रंग की कारीगरी काफी शानदार है। ये लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां आपको पहली नजर में पसंद आने वाली हैं।
ये सिंपल चूड़ियां दिखने में काफी फैंसी लग रही हैं। इन्हें पहनने के बाद आपके हाथों की खूबसूरती दोगुनी हो जाएगी। इन्हें आप अन्य चूड़ियों के साथ भी पेयर कर सकती है। ये सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि किसी भी परिधान के साथ पहनने के लिए एक बेहतरीन चुनाव है।
यह कंगन किसी भी खास अवसर में पहने जा सकते हैं। इनमें से कुछ कंगनों में अलग-अलग डिजाइन बनाए गए हैं। इनमें से प्रत्येक को आप अलग-अलग अवसरों में पहन सकती हैं।
अपनी परंपरा और रीति-रिवाजों से जुड़ाव हर किसी को होता है। अगर आपको भी अपनी परंपराओं से विशेष लगाव है, तो आप इन पारंपरिक कड़ा स्टाइल बैंगल्स का चुनाव कर सकती हैं।
इन चूड़ियों को येलो और वाइट गोल्ड से बनाया गया है। ये पहनने में काफी ज्यादा लाइट वेट है। इसके साथ ही इनका डिजाइन भी काफी प्लेन है। ये रोजाना पहनने के लिए एक बढ़िया विकल्प है।
सोने की इन चूड़ियों पर खूबसूरत फूल बनाए गए हैं और इन फूलों को और भी खास बनाते हैं, उन पर लगे हुए ये लाल और हरे नग। स्पेशल साड़ी के लिए स्पेशल चूड़ी का डिज़ाइन चाहिए तो आप इस डिज़ाइन को सिलैक्ट कीजिए
आजकल लटकन स्टाइल के बैंगल्स काफी पसंद किए जाते हैं। शादियों में महिलाएं तो हैवी लटकन वाले बैंगल्स पहनती हैं। हालांकि अगर आप किसी पार्टी या शादी का हिस्सा बनने वाली हैं, तो आप इन स्टाइलिश और फैंसी बैंगल्स को अपनी साड़ी के साथ मैच करके पहन सकती हैं।
इन चूड़ियों का डिज़ाइन बेहद ही खास है। इसके अद्भुत डिज़ाइन के कारण ये हर तरह की साड़ी के संग पहनी जा सकती हैं। इन्हें आप कांच की अन्य चूड़ियों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।
यह चूड़ियां सिंपल होने के साथ ही काफी स्टाइलिश भी हैं। इन्हें पहनने के बाद आप काफी ट्रेंडी और एलिगेंट लगेंगी। इन चूड़ियों को आप सिंपल साड़ियों के अलावा पार्टी वियर साड़ियों के संग भी पहन सकती हैं।
सोने की चूड़ियों के साथ डायमंड का संगम काफी खास है। इन चूड़ियों में फूलों का डिजाइन बनाया गया है। इस तरह के खूबसूरत बैंगल्स को आपको अपनी चूड़ियों के कलेक्शन में जरूर शामिल करना चाहिए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…