खूबसूरत दिखना भला किसे नहीं पसंद होता। आए दिन हम कोई न कोई तरीका ढूंढते ही रहते हैं अपनी त्वचा को बेहतर बनाने का, त्वचा की देखभाल करने का और खूबसूरत दिखने का। सोचिए! कैसा हो कि अगर किसी हसीन अदाकारा की सीक्रेट ब्यूटी ट्रिक आपके हाथ लग जाए। जी हाँ! यह कोई सपना नहीं है, आज हम आपको बताने वाले हैं बी-टाउन की चार्मिंग गर्ल अनन्या पांडे की ग्लोइंग त्वचा का राज़। शायद आपको जानकार हैरानी हो लेकिन अनन्या पांडे के अनुसार वो केमिकल्स से खास दूरी रखती हैं और घरेलू नुस्खों को अपनाकर त्वचा का ख्याल रखती हैं।
क्या है अनन्या पांडे का सीक्रेट फेस पैक?
अगर आप भी अनन्या पांडे वाला सीक्रेट फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना चाहती हैं तो इसके लिए आपको लेनी होगी थोड़ी सी हल्दी, शहद और दही। इस सामग्री को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और लीजिए तैयार हो गया आपका होममेड फेस पैक। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ और 15-20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
ध्यान रखें कि जब तक चेहरे पर ये फेस मास्क लगा है तब तक कुछ भी न बोलें और ज़्यादा हँसे भी नहीं वरना चेहरे पर बारीक लाइंस उभर आती हैं। अब 15 मिनट बाद जब आप अपना चेहरा धोएंगी तो अलग ही चमक पाएँगी। दरअसल अनन्या पांडे से आप इस बात की सीख तो ले ही सकते हैं कि चेहरे के लिए हमेशा नेचुरल प्रोडक्ट ही इस्तेमाल करने चाहिए।
तो ये है अनन्या पांडे का फेस स्क्रब
हमारा काम है आपका ख्याल रखना और आपका काम है हमारे आर्टिकल पढ़कर अपनी त्वचा का ख्याल रखना। तो अब आपको देते हैं एक बोनस ब्यूटी टिप, सीक्रेट फेस पैक के साथ सीक्रेट फेस स्क्रब। अपने चेहरे की डेड स्किन हटाने के लिए आप अनन्या पांडे वाला फेस स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको कॉफी को नारियल तेल में मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करना है। इस फेस स्क्रब को अपनाने से आपका चेहरा बेदाग और चमकदार बनेगा।
अपनाएं ये फिक्स स्किन केयर रूटीन
ये तो बात हुई अनन्या पांडे की सीक्रेट ब्यूटी ट्रिक्स की लेकिन सिर्फ इससे काम नहीं चलेगा। अपनी त्वचा को ग्लोइंग और हेल्थी दिखाने के लिए आपको कुछ नियम बनाने होंगे। तो चलिए अब आपको बताते हैं कि अपनी त्वचा की देखभाल के लिए आपको क्या-क्या करना होगा?
- सुबह उठते ही आपको अपने चेहरे को साफ कर लेना चाहिए क्योंकि रातभर में कई बैक्टीरिया या डेड स्किन आपके चेहरे पर जमा होने लगती है।
- चेहरे को धोने के बाद उसे तुरंतमॉइस्चराइज़् ज़रूर करें। जब भी घर से बाहर जाएँ तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें। सनस्क्रीन को सिर्फ धूप में इस्तेमाल करना होता है, ये बात बिल्कुल गलत है क्योंकि सूरज दिखाई दे या न दे लेकिन उसकी हानिकारक किरणें हमेशा हम तक पहुँचती हैं। रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर गुलाबजल लगाएँ। इससे त्वचा की देखभाल तो होगी ही, साथ ही आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनी रहेगी।
- जब बात स्किनकेयर की आती है तब किसी भी प्रॉडक्ट या किसी भी नुस्खे से ज़्यादा ज़रूरी है पानी। अगर आप एक दिन में 8 से 9 ग्लास पानी पिएंगी तो आपकी स्किन नेचुरली गलो करती रहेगी और साथ ही वो अपनी नमी भी नहीं खोएगी। खूब सारा पानी पीने की सलाह तो केवल अनन्या पांडे ही नहीं बल्कि सभी बी-टाउन एक्ट्रेसेस देती हैं।
- फ्रेश और जवां त्वचा के लिए आपको अपनी नींद और डाइट का भी पूरा ख्याल रखना है। फल और हरी सब्ज़ियाँ ज़्यादा से ज़्यादा अपने आहार में शामिल करें। वहीं कम से कम 8 घंटे की नींद भी ज़रूर लें। अगर आप पर्याप्त पोषण या पर्याप्त नींद नहीं लेंगे तो डार्क सर्कल्स, रिंकल्स और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएँ भी बढ़ सकती हैं।
- अगर आप एक अच्छा स्किन केयर रूटीन फॉलो करेंगी और ऊपर बताए गए नियमों के अनुसार अपनी त्वचा की देखभाल करेंगी तो जल्द ही आपको अपनी त्वचा से प्यार हो जाएगा।
ये तो बात हुई अनन्या पांडे के स्किन केयर रूटीन की जिसे अपनाकर आप भी अपनी स्किन को एक्ट्रेस की तरह ग्लोइंग स्किन बना सकती हैं। उम्मीद है आपको हमारा आज का यह लेख पसंद आया होगा। ब्यूटी और स्किन केयर से संबंधित और भी जानकारी के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।
प्रातिक्रिया दे