ग्लोइंग स्किन पाने की चाहत तो हर किसी की होती है लेकिन अफसोस कि हर कोई इतना खुशनसीब नहीं होता है। त्वचा में प्राकृतिक चमक के लिए हमें तमाम तरह के जतन करने पड़ते हैं मसलन समय से खानपान करना, डायट को बैलेंस रखना, बॉडी को हाइड्रेटेड रखना, योग और व्यायाम करना साथ ही पर्याप्त नींद भी लेना। हालांकि ये ऐसी प्रक्रिया है जिससे चमकदार त्वचा पाने में काफी समय लगता है।
लेकिन जब आपको तुरंत ही ग्लोइंग स्किन पानी हो तो आप क्या करेंगी। चलिए आज हम आपको 3 आसान स्टेप्स में ग्लोइंग मेकअप लुक पाने का तरीका बताते हैं, जो किसी पार्टी-फंक्शन में जाने से पहले खुद को तैयार करने में आपके बहुत काम आने वाला है।
फेस प्राइमर एक ऐसा प्रोडक्ट है जो मिनटो में त्वचा में निखार ले आता है। इसके इस्तेमाल से त्वचा ऑयली नहीं होती है साथ ही ये त्वचा में मौजूद रोम छिद्रों और दाग-धब्बों को काफी हद तक ब्लर भी कर देता है। प्राइमर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद हानिकारक केमिकल्स को त्वचा में समाने से भी रोकता है। लिहाजा ग्लोइंग मेकअप लुक पाने के लिए आपको सबसे पहले अपने चेहरे पर प्राइमर लगाना होगा। अब इसे करीब 5 मिनट के लिए चेहरे पर लगा छोड़ना होगा ताकि ये फेस पर अच्छी तरह से सेट कर जाए।
स्किन को निखरी और चमकदार बनाने के लिए दूसरे स्टेप में आप फाउंडेशन और हाइलाइटर को आपस में मिलाकर लगा सकती हैं। इसके लिए हाथों में दोनों की बराबर मात्रा लें और चेहरे पर लगा लें। अब ब्यूटी स्पॉन्ज या फिर फाउंडेशन ब्रश की मदद से इसे पूरे चेहरे पर अच्छी तरह फैला लें। बेहतर नतीजों के लिए इस मिश्रण को चेहरे के साथ-साथ गर्दन पर भी लगाना बिल्कुल ना भूलें। बेहतर होगा कि आप जिस फाउंडेशन का इस्तेमाल कर रही हैं वो एसपीएफ युक्त हो ताकि आपको अलग से सन्सक्रीन ना लगाना पड़े।
आपके ग्लोइंग मेकअप लुक का तीसरा और आखिरी स्टेप है, मेकअप सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल। इस प्रोडक्ट से अपने फेस और गर्दन पर स्प्रे करें। अब इसे करीब 5 मिनट तक सूखने दें और फिर ब्यूटी स्पॉन्ज से हल्का-हल्का पोछ लें। इससे आपकी त्वचा में गजब की चमक नज़र आने लगेगी और आपका मेकअप भी घंटो तक यूं ही बरकरार रहेगा।
थोड़ा सा काजल और मसकारा से अपनी आंखों को संवारें साथ ही लिपस्टिक से अपने होठों को भी निखार लें। इस तरह आप हर पार्टी की जान बन जाएंगी और हर किसी की नज़रों आप पर ही आकर ठहर जाएंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…