जैसे ही बालों को हाईलाइट करने का ख्याल आता है, तो पार्लर का भारी भरकम खर्च याद आते ही हम अपना ख्याल बदल देते हैं। आज हम आपको बालों को हाईलाइट करने के लिए एक ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप पार्लर के आधे से भी कम खर्चे में अपने बालों को घर पर आसानी से हाईलाइट कर सकती है। कमाल की बात यह है कि आप अपने बालों को सिर्फ और सिर्फ पॉलिथीन की मदद से हाइलाइट कर सकती है। यह बहुत ही आसान और बेहतरीन रिजल्ट देने वाला तरीका है।
जब आप एक बार इस वीडियो को देख लेगी, तो आपको समझ आएगा कि बालों को हाईलाइट करवाने के लिए हर बार पार्लर जाने की आवश्यकता नहीं है।
कई बार हम दूसरों को देखकर अपने बालों को हाईलाइट कर लेते हैं। आप ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। हमेशा बालों को हाइलाइट करने के लिए ऐसे रंग का चुनाव करें। जो आपके व्यव्क्तिव को निखार दें। बाल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं। इन पर प्रयोग किया गया सही हाइलाइटर आपको और सुंदर बना देगा।
सबसे पहले अपने बालों को शैम्पू से धो ले। उन्हें अच्छी तरह सुखा लें। यदि बालों में तेल होगा, तो उन पर कलर अच्छे से नहीं आएगा। उसके बाद बालों की कंघी करें। कंघी करते समय आपस में उलझे हुए बालों को सुलझा लें। ध्यान रखें बाल आपस में उलझे नहीं होना चाहिए। उसके बाद आपको बालों में बीच से मांग निकालनी है।
अब बारी आती है, दूसरे स्टेप की। इस चरण में आपको एक साफ़ पॉलिथीन का प्रयोग करना है। आप सब्जी बगेरह लेकर आने वाली साधारण पॉलिथीन का प्रयोग कर सकती है। बस आपको ध्यान देना है। वह साफ़ हो। किसी भी प्रकार को गंदगी इसमें न लगी हो। अब इसे अपने बालों पर एक केप की तरह लगा लें।
अब इस पॉलिथीन को पीछे की तरफ टाइट बांध ले। अब किसी सिलाई या क्रोशिया की मदद से इस पॉलिथीन में छेद कर ले। आपको जितने बालों हाईलाइट करना है। उतने ही छेद करके बालों को उन छेदों में से बाहर निकाल ले। यदि आप सिर्फ आगे के कुछ बालों को हाईलाइट करना चाहती हैं, तो उन्हें ही निकाले।
अब एक कांच या प्लास्टिक की कटोरी लें। उसमें अपनी पसंद के ब्रांड का कलर निकाल ले। ब्रश की सहायता से मिक्स कर ले। अब आप बाहर निकाले हुए बालों पर कलर को हाथों में ग्लब्ज पहनकर लगा ले। एक-एक लट पर हाथों की सहायता से इसे अच्छी तरह लगाए। ऐसा करने से बाहर निकले हुए बालों पर सही तरीके से कलर होगा।
आप 20 से 30 मिनट के बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। बालों को धोने से पहले पॉलिथीन न निकाले। पॉलिथीन से बाहर निकले हुए बालों को पहले साफ़ पानी से धोए। उसके बाद सिर से पॉलिथीन को हटाए।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…