बाल हमारी खूबसूरती का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं । इनकी चमक हमारी सुंदरता में चार चांद लगा देती है, लेकिन अगर बालों में कोई समस्या हो तो चेहरे की चाँद -सी सुन्दरता भी फीकी पड़ जाती है।
कई बार घुंघराले बाल हमारी टेंशन का कारण बन जाते हैं। आइये, जानते हैं कि कैसे दूर करें इन घुघराले बालों की टेंशन को।
1. बालों के घुंघराले होने के पीछे कई कारण होते हैं जैसे कि सही तरीके से बालों की देखभाल न करना। हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि आपके बालों में तेल की मात्रा बनी रहे और साथ ही कोशिश करे कि बालों को रोज शेम्पू न करें। ऐसा करने से बाल ड्राय होते है और घुंघराले हो सकते हैं।
2. कंडीशनर का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और बालों को धोने के बाद कंडीशनर को लगभग आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दें।कंडीशनर को काफी अच्छे से बालों में लगाये। इससे यह बालों में अंदर तक नमी पहुंचाएगा और घुंघराले बालों में फायदा पहुंचाएगा।
3. बालों को कभी भी टॉवेल से रगड़ कर या झटक कर न सुखाएं। इससे बालों को नुकसान होता है। ऐसी टॉवल का प्रयोग करें जो आसानी से पानी को सोख ले और बाल भी आराम से सूख सकें।
4. ड्रायर का अधिक प्रयोग भी बालों को रूखा और घुंघराला बना देता है। इसलिए ड्रायर के पहले अच्छे हेयर -स्प्रे का प्रयोग बालों पर करें। साधारण ड्रायर की अपेक्षा अच्छी क़्वालिटी के ड्रायर का प्रयोग करें।
5. आप घुंघराले बालों को ठीक करने के लिए नारियल के तेल का उपयोग भी कर सकती हैं। आपको बस थोड़ा सा तेल हल्का गर्म करके बालों में जड़ों तक मालिश करना होगा और आधे घंटे बाद आप बालों को धो सकती हैं। इससे आपके घुंघराले बाल तो ठीक होंगे ही साथ ही वे घने,मजबूत और काले भी बनेंगे।
6. एल्कोहल बालों के लिए नुकसानदेह होता है। इसलिए ऐसे स्प्रे जिसमें कि एल्कोहल का प्रयोग किया गया है, के इस्तेमाल से बचे ।ये आपके बालों को नुकसान पहुँचा सकते हैं।
7. आप अपने घुंघराले बालों की समस्या को शहद से भी दूर कर सकते हैं। आपको पानी में थोड़ा सा शहद मिलाना है और इस मिश्रण को शेम्पू करने के बाद अपने बालों में लगाना है।इसे थोड़ी देर रखने के बाद धो लें। आप जल्द ही इस प्रयोग का असर देखेंगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…