शरीर की त्वचा को साफ़ और मुलायम रखने में वैक्सिंग की अहम भूमिका है. बहुत-से लोग घर पर ही वैक्सिंग करना उचित समझते हैं, लेकिन इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हैं.
घर पर वैक्सिंग करिये लेकिन इन साइड इफेक्ट्स के बारे में जान लीजिये ताकि आप उपयुक्त सावधानी बारात सकें.
अक्सर लड़कियां बॉडी हेयर रिमूव करने के लिए प्लकिंग, वैक्सिंग और शेविंग जैसे ऑप्शंस ट्राई करतीं हैं. बालों को हटाने के तरीकों में वैक्सिंग सबसे लोकप्रिय और प्रभावी माना जाता है. लेकिन बालों को हटाने की हर पद्धति के कुछ दुष्परिणाम भी हैं.
हालांकि अनचाहे बालों को हटाने के लिए आप हेयर रिमूविंग क्रीम और रेजर का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इससे आप सिर्फ़ 7 से 15 दिनों तक हेयर-फ्री रह सकते हैं. इसीलिए ‘वैक्सिंग’ बॉडी हेयर से ज़्यादा समय तक छुटकारा पाने का सबसे बेहतर तरीका है. आपने पहले चाहे कितने भी बार पार्लर में जाकर वैक्सिंग किया हो, लेकिन घर पर वैक्सिंग करने से पहले एक बार उस वैक्स की पैच टेस्ट ज़रूर करें. कभी-कभी अलग वैक्स से आपको रैशेज आने की भी संभावना होती है.
1. लचीलेपन की कमी
वैक्सिंग सिर्फ़ हेयर रिमूवल का काम नहीं करता, बल्कि यह स्किन को एक्सफोलिएट भी करता है. अगर आप बार-बार वैक्सिंग करती हैं तो आपके स्किन की इलास्टिसिटी याने लचीलापन कम हो सकता है. त्वचा में लचीलेपन की कमी से झुर्रियां जल्दी से आ सकती हैं.
2. स्किन के प्रॉब्लम्स
अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसिटिव है और पार्लर में जाने की वजह आप घर पर ही वैक्सिंग करती हैं तो संभावना है आप खुद वैक्सिंग करते समय कुछ जगह पर वैक्सिंग ठीक से नहीं कर पाएंगी. यह भी हो सकता है कि हर बार वैक्सिंग करने के बाद आपको त्वचा में खुजली और लाल चकत्ते नजर आएं. अगर आपको त्वचा में जलन महसूस होती है, तो आप उस पर बर्फ या गुलाब जल लगाकर स्किन को आराम दे सकतीं हैं.
3. ब्लीडिंग
अगर आपकी त्वचा बहुत ही ज़्यादा सेंसिटिव है तो आप के लिए घर पर वैक्सिंग ना करना ही ठीक है. अक्सर जब हम बहुत जोर से वैक्सिंग स्ट्रिप खींचते हो तो स्किन के पोर्स से खून आने लगता है. इससे सिर्फ़ त्वचा का भारी नुकसान नहीं होता, बल्कि बालों की होने वाली ग्रोथ पर भी असर पड़ता है. अगर खून आने के बाद आप तुरंत कुछ एक्शन न ले तो स्किन पर लाल धब्बे पड़ सकते हैं, साथ ही में काफी देर के लिए चुभन होती रह सकती है. बहुत ज़्यादा सेंसिटिव स्किन के लिए पार्लर में जाकर चॉकलेट वैक्स करना अच्छा रहेगा.
4. सही वैक्स का इस्तेमाल
ठंडी के मौसम में हॉट चॉकलेट वैक्स या हॉट हनी वैक्स से वैक्सिंग करना और गर्मी के मौसम में कोल्ड वैक्स से वैक्सिंग करना त्वचा के लिए ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है. अक्सर हम वैक्सिंग के चिपचिपाहट से बचने के लिए स्नान से पहले ही वैक्सिंग कर लेते हैं. ऐसा करना ग़लत है क्योंकि स्नान करने के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं और बाल निकालना आसान हो जाता है. इसलिए हमेशा स्नान करने के तुरंत बाद वैक्सिंग करें. वैक्सिंग करने के बाद ऑयल लगाकर या गुनगुने पानी से धोकर वैक्स के चिपचिपाहट से छुटकारा पाया जा सकता है.
5. पार्लर में ही करवाएं वैक्सिंग
अक्सर वैक्सिंग करते समय अपने हेयर ग्रोथ की दिशा पता ना होने के कारण आप ग़लत दिशा में स्ट्रिप खींचते रहते हैं लेकिन बाल निकलते नहीं. इससे त्वचा को और बालों की ग्रोथ को हानि पहुंचती है, इसीलिए अच्छे पार्लर में जाकर एक्सपर्ट ब्यूटीशियन से वैक्सिंग करवाना ज़्यादा फायदेमंद साबित होता है.
तो घर पर वैक्सिंग करते समय इन कुछ बातों का ख्याल रखें और अपनी सुविधानुसार वैक्सिंग करें.
प्रातिक्रिया दे