Most-Popular

अब घर पर ही करें आसान तरीके से वैक्सिंग

आजकल वैक्सिंग करवाना शारीरिक साफ़ सफाई का एक अहम् हिस्सा बन गया है. ऐसे में पार्लर्स के साथ ही अब घर पर भी वैक्सिंग करने को तरजीह दे जाने लगी है.

जानिये आप कैसे घर पर, बगैर पार्लर जाए, ही आसान तरीके से वैक्सिंग कर सकती हैं. 

घर पर वैक्सिंग करना जटिल नहीं है और बल्कि घर पर वैक्सिंग करना तो और भी आसान है. बल्कि घर पर वैक्सिंग करना तो और भी आसान है क्योंकि दोनों मूल रूप से लगभग एक ही सामग्री से बने होते हैं. गर्म वैक्स इस्तेमाल करने के लिए पिघला हुआ होना चाहिए, जबकि ठंडा वैक्स अर्ध ठोस अवस्था में पहले से ही उपलब्ध होता है.

ठंडे वैक्स को उपयोग करने की प्रकिया बहुत आसान है.

यदि आपकी पसंद गर्म वैक्स है, तो यहां पर इसकी प्रकिया दी गयी है:-

  • आपके बालों को कम से कम 1/4 इंच लंबा होना चाहिए.
  • त्वचा के जिस भाग पर आप वैक्सिंग करना चाहते हैं वह साफ़ और सूखा हो. वहाँ पर टेल्कम पाउडर या कॉर्नस्टार्च लगाएं.
  • गर्म स्नान के बाद वैक्स मत करें.
  • वैक्स करने के लिए प्लास्टिक के चाकू का उपयोग करें.
  • वैक्स के लिए धुले हुए नरम साफ सूती कपड़े का प्रयोग करें.
  • सतह पर दबाएं और धोकर सुखा लें. इसे 2-3 बार रगड़ें. फिर इसे विपरीत दिशा में खींचें.
  • उस हिस्से को धो लें और टोनर या मॉइस्चराइज़र का प्रयोग करें.

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में वैक्सिंग अनुभव पूरी तरह से संतोषजनक हों तो यकीनन ये टिप्स विशेष रूप से सहायक हैं.

होम वैक्सिंग किट: एक अच्छा होम वैक्सिंग किट खरीदें. एक अच्छा वैक्स बालों को जड़ से एक ही बारी में निकाल देता है.

एक्सफोलिएट

यह वेक्सिंग से पहले बालों को नर्म करता है और उनके फॉलिकल्स को खोल देता है. जिससे वैक्सिंग आसान और कम दर्दनाक हो जाती है. एक सप्ताह में कम से कम 2-3 बार एक्सफोलिएट करें.

 

पसीना नहीं

वैक्सिंग करने वाली जगह को ठीक से साफ़ कर लें और वहाँ पर क्रीम, मॉइस्चराइज़र या डियो का इस्तेमाल नहीं करें. कोई भी तेल या नमी आपके बाल को वैक्स से चिपकने नहीं देगी.

 

एक या दो बार से ज्यादा नहीं

वैक्सिंग को त्वचा के एक ही क्षेत्र पर एक या दो बार से ज्यादा नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर दाने या रैशेज़ हो सकतें हैं.

 

मदद के लिए पूछने में संकोच न करें

अगर आप पहली बार घर पर वैक्सिंग कर रहे हैं, तो किसी को मदद करने के लिए बुला ले, खासकर उन भागों के लिए जहाँ आपके हाथ आसानी से नहीं पहुंच सकते.

 

करें ठन्डे पानी का प्रयोग

वैक्सिंग के बाद ठंडे पानी से धोकर मॉइस्चराइज का इस्तेमाल करें.

 

सही दिशा

वैक्सिंग करते हुए आप जिस ओर वैक्सिंग करते हैं उसकी विपरीत दिशा में स्ट्रिप को खींचना चाहिए.

 

तापमान की पुष्टि करें

लगाने से पहले वैक्स को सुविधानुसार गर्म कर लेना चाहिए. ठंडा वैक्स ठीक से नहीं फैलेगा. बहुत गर्म वैक्स से जलने की संभावना रहती है. इसलिये सही तापमान के साथ आप आराम से वैक्स कर सकते है.

 

बालों की उचित लंबाई सुनिश्चित करें

वैक्स को ठीक से करने के लिए आपके बाल 1/4 इंच से कम  और 3/4 इंच से लंबे नहीं होने चाहिए.

 

वैक्सिंग से पहले बेबी पाउडर का प्रयोग करें

बेबी पाउडर किसी भी मौजूद नमी को सोख लेता है, जिससे आप आसानी से वैक्सिंग कर सकते हैं.

तो थोड़ी सावधानी को ध्यान में रखते हुए कम खर्च में और अपनी सुविधानुसार अब घर पर ही वैक्सिंग करें.

 

वैशाली गर्ग

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago