Personal Care

जानें कौन सा है वो जापानी ब्यूटी सीक्रेट जो 45 की उम्र में भी दे रिंकल-फ्री त्वचा

महिलाओं का खूबसूरती से एक अलग ही नाता है। महिलाएँ, भगवान की सबसे खूबसूरत रचनाओं में से एक हैं और इसलिए ही शायद उन्हें अपनी खूबसूरती से बहुत प्यार है। बात जब खूबसूरती की हो ही रही है तो बता दें कि हर महिला अपने आप में खूबसूरत है लेकिन फिर भी जापान की महिलाएँ इस मामले में सबका ध्यान आकर्षित करती हैं। पर वो कहते हैं न कि 30 की उम्र पार करते ही त्वचा अपना पोषण और रंगत खोने लगती है जिसकी वजह से झुर्रियों और झाइयों की समस्या बढ़ने लगती है।

लेकिन ये जापानी महिलाओं के साथ कम ही देखने को मिलता है। उनकी स्किन 45-50 साल की उम्र में भी रिंकल फ्री यानि झुर्रियों से मुक्त रहती है। लेकिन आखिर ऐसा होता कैसे है???

अगर आपका भी सपना है कि आप जपानी महिलाओं की तरह सुंदर नज़र आएं तो समझें आज का लेख आपके लिए ही है। आज मैं बताने जा रही हूँ जापानी महिलाओं का वो ब्यूटी सीक्रेट जिससे आप 45 साल की उम्र में भी जवां नज़र आएंगी।

वो जापानी सीक्रेट जो देगा 45 की उम्र में भी जवां त्वचा

जापान हर चीज़ का सही इस्तेमाल करने के लिए मशहूर है। तो ऐसे ही चावल का जो पानी आमतौर पर हमारे यहाँ फेंक दिया जाता है वो जापानी महिलाएँ अपने ब्यूटी केयर के लिए इस्तेमाल करती हैं। जी हाँ! चावल के पानी से आप भी अपने चेहरे पर झुर्रियों को पड़ने से रोक सकती हैं। तो मेरे दोस्त आपको करना यह है कि चावल को धोने के लिए पानी में लगभग आधे घंटे के लिए रख दें।

अब इस पानी से अपना चेहरा धोएँ, जब आपकी स्किन को ज़रूरी मिनरल्स और विटामिन्स मिलने लगेंगे तो झुर्रियां आपके पास आने से भी डरेंगी। आप एक बार में बहुत सा पानी किसी बॉटल या कंटेनर में भरकर फ्रिज में रख सकती हैं ताकि कई दिनों तक इसे इस्तेमाल किया जा सके। ध्यान रहे अगर बेहतर परिणाम चाहिए तो चावल के पानी से मुंह को रोज़ ही धोना पड़ेगा।

ओह! तो यह है जापानी महिलाओं का सीक्रेट फेस पैक

45-50 की उम्र में चेहरे पर बढ़ती हुई झुर्रियां और फ़ाइन लाइंस आपको परेशान कर सकती हैं जिसके लिए फेस-पैक इस्तेमाल करना एक अच्छा विकल्प है। तो आइये अब आपको बताती हूँ कि जापानी महिलाएँ अपना फेस-पैक कैसे तैयार करती हैं। आधा कप चावल लें और उसे थोड़े पानी में भिगो लें, जब वो सॉफ्ट हो जाएँ तो इनको ब्लेन्ड करके एक पेस्ट जैसा बना लें। इस पेस्ट को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए चेहरे पर ऐसे लगाएँ जैसे मसाज कर रही हों।

फिर इसे कम से कम 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। 15 मिनट बाद जब आप मुंह धोएंगी तो पाएँगी कि स्किन तो सॉफ्ट हो ही गई है साथ ही स्किन टाइट भी हो गयी है। इस फेस-पैक को आप हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही आप ग्रीन टी बैग्स या फिर फेशियल ऑइल का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

पर ध्यान रहे हमेशा घरेलू नुस्खे ही ज़्यादा असर दिखाते हैं वो भी बिना किसी साइड इफैक्ट के। इसके साथ ही बता दूँ कि सबसे ज़रूरी चीज़ है आपका खानपान। अगर अच्छा खानपान नहीं अपनाएँगी तो कोई भी नुस्खा आपकी सुंदरता को बढ़ा नहीं पाएगा।

उम्मीद है अब इस जापानी सीक्रेट को अपनाकर आप भी अपनी त्वचा का ख्याल रखेंगी और घर की बड़ी महिलाओं की भी मदद करेंगी। ऐसे ही और भी मज़ेदार लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ।

Anwita Kumari

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago