Personal Care

खीरे का फेशियल: घर में देता है गोल्ड फेशियल जैसा ग्लो

खीरे का फेशियल आपकी त्वचा में नई जान डाल देता है। जिससे त्वचा चमकने लगती है। यदि आप महीने में एक बार खीरे के फेशियल को घर में आजमाते हैं, तो यकीन मानिए आपको फेशियल करवाने के लिए बाहर जाने की जरूरत महसूस नहीं होगी। इस फेशियल में जो सामग्री प्रयोग की जा रही है, वो आसानी से आपके घर में मौजूद होगी। तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं, त्वचा को गोल्ड फेशियल जैसे निखार देने के लिए घर में करें खीरे का फेशियल कैसे करें।

क्लींजिंग

फेशियल का सबसे पहला स्टेप चेहरे को अच्छे से क्लीन करना होता है, जिसके लिए हमें निम्न लिखित सामग्री की जरूरत पड़ेगी।

सामग्री

  • खीरे का रस – 2 चम्मच
  • गुलाब जल – 1 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच

विधि

फेशियल करने के लिए सबसे पहला कदम होता है, चेहरे को साफ़ करना। चेहरे को साफ़ करने के लिए आप खीरे का क्लींजिंग का इस्तेमाल करें। इस क्लींजिंग को इस प्रकार बनाए।सबसे पहले एक कटोरी लें। इसमें खीरे का रस, गुलाब जल और नींबू का रस डालकर इसे अच्छे से मिला लें। अब इसे हाथों की सहायता से अपने चेहरे पर लगाकर 5 मिनट के लिए मसाज करें।2 मिनट के लिए चेहरे पर इसे ऐसे ही छोड़ दें।अब सादे पानी से अपने चेहरे को धो ले।इससे आपको चेहरे पर ठंडक महसूस होगी और निखार भी आएगा।

स्‍क्रब

सामाग्री

  • खीरे का रस – 4चम्मच
  • बेसन – 2 चम्मच
  • हल्दी –¼ चम्मच
  • शहद – 2 चम्मच
  • कॉफी पाउडर – 1 चम्मच

विधि

फेशियल करने के लिए दूसरा स्टेप होता है, स्क्रब का। खीरे का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी लें। उसमें खीरे का रस, बेसन, हल्दी, शहद, कॉफ़ी पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें।अब इसे गर्दन और चेहरे पर हल्के हाथों से लगाकर स्क्रब करें। 5 से 10 मिनट तक स्क्रब करने के बाद अपने चेहरे को सादे पानी से धो ले। ऐसा करने से चेहरे की सारी मृत त्वचा साफ़ हो जाएगी। ब्लैक हेड भी निकल जायेगे।त्वचा नर्म मुलायम नजर आएगी।

मसाज

स्क्रब करने के बाद चेहरे को मसाज करने की जरूरत है। जिसके लिए हम खीरे से बना हुआ यह जेल इस्तेमाल करेंगे।

सामग्री

  • खीरे का रस – 2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल –  2 चम्मच
  • बादाम का तेल – 2 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल – 2

विधि

फेशियल में तीसरा स्टेप आता है, मसाज करने का।मसाज करने के लिए आप घर पर खीरे की क्रीम बना सकते हैं। इस क्रीम को बनाने के लिए एक कटोरी ले। उसमें एलोवेरा जेल, बदाम का तेल, विटामिन-ई कैप्सूल और खीरे का रस डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर लें।जब सारी चीजे अच्छे से मिक्स हो जाए, तो अब यह क्रीम मसाज के लिए बिल्कुल तैयार है। थोड़ी-थोड़ी क्रीम लेकर अपने चेहरे की 15 से 20 मिनट कि मसाज करें।

फेस पैक

सामग्री

  • खीरे का रस- 3चम्‍मच
  • गुलाबजल- 2चम्मच
  • मुल्तानी मिट्टी- 3बड़ेचम्मच

विधि

एक कटोरी में खीरे का रस, मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना ले। अब इस पेस्ट को आवश्यकता अनुसार पतला करने के लिए गुलाबजल का प्रयोग करें। अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। जब यह फेस पैक अच्छे से सूख जाए, तो सादा पानी से अपने चेहरे को धो लें।

लीजिये अब आपका घर में खीरे का फेशियल पूरा हुआ।

रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago