अपने मेकअप को ग्लोइंग और ग्लैमरस बनाने के लिए हम हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर हाइलाइटर लगाने के बाद एक अलग ही तरह का ग्लो आ जाता है। लेकिन अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है तो ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने मेकअप को ब्राइट कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप बिना हाइलाइटर के अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकतीं हैं।
कोई भी मेकअप ग्लोइंग तभी होता है जब उसे सही तरह से किया जाए जैसे कि –
अपने मेकअप को हाइलाइटर के बिना भी आप ग्लोइंग बना सकती हैं आपको बस नीचे बताए गए तरीके इस्तेमाल करने होंगे –
आईशैडो ना केवल आपकी आंखों को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं बल्कि इन्हें आप हाइलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास शिमरी आईशैडो हों क्योंकि इनमें एक चमक होती है। इस वजह से जब इन्हें चेहरे को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो यह बिल्कुल हाइलाइटर के जैसे ही लगते हैं। कोई भी आईशैडो आपने इस्तेमाल नहीं करना है। आप लाइट ब्राउन, लाइट पिंक, गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल हाइलाइटर के तौर पर कर सकती हैं।
वैसलीन का मेकअप को ग्लोइंग बनाने के लिए किया जा सकता है। अगर आप अपने मेकअप को ग्लॉसी बनाना चाहतीं हैं तो इसके लिए आप वैसलीन को हाइलाइटर की तरह उपयोग करें। यह आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम भी बनाकर रखने के साथ-साथ आपके मेकअप लुक को भी हाईलाइट कर देगी।
जब चेहरे पर ब्लशर का इस्तेमाल किया जाता है तो यह हमारे चेहरे को फ्रेश बनाता है। पर क्या आपको पता है कि ब्लश को आप हाइलाइटर की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप केवल हल्के रंग के ब्लशर का ही उपयोग करें।
कंसीलर से आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के साथ-साथ अपने मेकअप को हाईलाइट भी कर सकतीं हैं। बस आपका कंसीलर लाइट शेड का होना चाहिए। इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जिन्हें आपको हाईलाइट करना है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और आप देखेंगीं कि आपका मेकअप काफी ग्लोइंग हो गया है।
मेकअप को हाईलाइट करने के लिए लिप ग्लॉस और लिप बाम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आप शिमरी लिपग्लॉस का इस्तेमाल करें। अपने फेस के उन सभी हिस्सों पर आप लिप बाम या लिप ग्लॉस लगाएं जिन्हें आप ग्लोइंग लुक देना चाहतीं हैं। लेकिन इसे ज्यादा मात्रा में ना करें क्योंकि थोड़े से ही आपको परफेक्ट रिजल्ट मिल जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…