अपने मेकअप को ग्लोइंग और ग्लैमरस बनाने के लिए हम हाइलाइटर का इस्तेमाल करते हैं। चेहरे पर हाइलाइटर लगाने के बाद एक अलग ही तरह का ग्लो आ जाता है। लेकिन अगर आपके पास हाइलाइटर नहीं है तो ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने मेकअप को ब्राइट कर सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर कैसे आप बिना हाइलाइटर के अपनी त्वचा को ग्लोइंग बना सकतीं हैं।
मेकअप के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें
कोई भी मेकअप ग्लोइंग तभी होता है जब उसे सही तरह से किया जाए जैसे कि –
- सबसे पहले अपने फेस पर क्लींजिंग और टोनिंग करें और उसके बाद अपनी त्वचा के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं।
- अब अपने चेहरे पर प्राइमर का उपयोग करें और यदि आपके चेहरे पर किसी भी प्रकार के दाग धब्बे हैं तो उन्हें कलर करेक्टर से ठीक कर लें।
- अपने फेस पर फाउंडेशन लगाएं जो कि आपकी स्किन टाइप के हिसाब से हो।
- अपनी आंखों के नीचे कंसीलर का प्रयोग जरूर करें ताकि मेकअप परफेक्ट लगे।
- अब ब्लशर लगाएं और यदि आप अपने चेहरे को कॉन्टूर करना चाहती हैं तो वह भी कर सकती हैं।
- आंखों का मेकअप करें और अपने होठों पर भी लिपस्टिक लगा लें।
- लेकिन अब हाइलाइटर के लिए क्या किया जाए? इसके लिए आपके पास एक नहीं बहुत सारे तरीके हैं। चलिए जानते हैं कैसे?
मेकअप को ग्लोइंग लुक देने के लिए अपनाएं यह तरीके
अपने मेकअप को हाइलाइटर के बिना भी आप ग्लोइंग बना सकती हैं आपको बस नीचे बताए गए तरीके इस्तेमाल करने होंगे –
आईशैडो का करें इस्तेमाल
आईशैडो ना केवल आपकी आंखों को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं बल्कि इन्हें आप हाइलाइटर की तरह इस्तेमाल कर सकतीं हैं। इसके लिए जरूरी है कि आपके पास शिमरी आईशैडो हों क्योंकि इनमें एक चमक होती है। इस वजह से जब इन्हें चेहरे को हाईलाइट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है तो यह बिल्कुल हाइलाइटर के जैसे ही लगते हैं। कोई भी आईशैडो आपने इस्तेमाल नहीं करना है। आप लाइट ब्राउन, लाइट पिंक, गोल्डन आईशैडो का इस्तेमाल हाइलाइटर के तौर पर कर सकती हैं।
वैसलीन से अपने लूक को चमकाएं
वैसलीन का मेकअप को ग्लोइंग बनाने के लिए किया जा सकता है। अगर आप अपने मेकअप को ग्लॉसी बनाना चाहतीं हैं तो इसके लिए आप वैसलीन को हाइलाइटर की तरह उपयोग करें। यह आपकी त्वचा को नर्म और मुलायम भी बनाकर रखने के साथ-साथ आपके मेकअप लुक को भी हाईलाइट कर देगी।
ब्लश का उपयोग करें
जब चेहरे पर ब्लशर का इस्तेमाल किया जाता है तो यह हमारे चेहरे को फ्रेश बनाता है। पर क्या आपको पता है कि ब्लश को आप हाइलाइटर की तरह भी प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप केवल हल्के रंग के ब्लशर का ही उपयोग करें।
कंसीलर लगाएं
कंसीलर से आप अपने चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के साथ-साथ अपने मेकअप को हाईलाइट भी कर सकतीं हैं। बस आपका कंसीलर लाइट शेड का होना चाहिए। इसकी थोड़ी सी मात्रा लेकर अपने चेहरे के उन हिस्सों पर लगाएं जिन्हें आपको हाईलाइट करना है। इसे अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और आप देखेंगीं कि आपका मेकअप काफी ग्लोइंग हो गया है।
लिप ग्लॉस और लिप बाम
मेकअप को हाईलाइट करने के लिए लिप ग्लॉस और लिप बाम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके लिए आप शिमरी लिपग्लॉस का इस्तेमाल करें। अपने फेस के उन सभी हिस्सों पर आप लिप बाम या लिप ग्लॉस लगाएं जिन्हें आप ग्लोइंग लुक देना चाहतीं हैं। लेकिन इसे ज्यादा मात्रा में ना करें क्योंकि थोड़े से ही आपको परफेक्ट रिजल्ट मिल जाएगा।
प्रातिक्रिया दे