स्किन केयर

शीशे जैसी साफ़ त्वचा के लिए लगाइए खीरे का यह टोनर और आइस क्यूब

शीशे जैसी बेदाग़ त्वचा हर किसी की ख्वाहिश होती है। किसी को भी अपने चेहरे पर दाग का एक निशान भी पसंद नहीं होता है। चेहरे के दाग-धब्बे साफ़ करने, त्वचा को नर्म, मुलायम और कोमल बनाने के लिए, आज हम आपको खीरे के टोनर और आइस क्यूब के बारें में बताने जा रहे हैं। खीरे का टोनर त्वचा को मॉइस्चराइज करता है। यह चेहरे की सूजन भी कम करता है। वहीं दूसरी और खीरे से बने आइस क्यूब पिंपल्स की समस्या से निजात दिलाते हैं, साथ ही सनबर्न की परेशानी भी दूर होती है।

खीरे का टोनर

हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं, की खीरा त्वचा के लिए कितना महत्वपूर्ण है। यह जितना लाभ खाने में देता हैं, उतना ही यह त्वचा पर लगाने में भी देता है। आज हम आपको खीरे के कुछ ऐसे ही शानदार टोनर के बारें में बताने जा रहे हैं, जिन्हें लगाकर आप शीशे जैसी बेदाग़ त्वचा पा सकती है।

खीरा, गुलाब जल और एलोवेरा जेल का टोनर

सामग्री

  • खीरे का रस – 6 चम्मच
  • गुलाब जल – 3 चम्मच
  • एलोवेरा जेल – 3 चम्मच

विधि

खीरा, गुलाब जल और एलोवेरा जेल इन सब को मिक्सी में डालकर अच्छे से मिक्स कर ले। लीजिये आपका टोनर बन कर तैयार हो गया। अब इसे एक कांच की बोतल में भर कर फ्रिज में रख दें। अब 10 दिन तक इसे प्रयोग करें। दस दिन बाद फिर इसे दोबारा से बनाकर प्रयोग करना शुरू करें। एक साथ ज्यादा टोनर बनाकर न रखें। यह असर करना कम कर देता है। दोनों समय इसे अपने चेहरे पर लगाए।

इस टोनर का उपयोग करने से त्वचा आपकी त्वचा में कसावट आने लगती है। आप पानी उम्र से कम नजर आती है। इन तीनों चीजों को मिलाकर बने हुए टोनर का इस्तेमाल करने से चेहरे के दाग-धब्बे गायब होने लगते हैं। इस टोनर का नियमित प्रयोग करने से त्वचा नर्म और मुलायम नजर आती है।

खीरा, पुदीना और नींबू का टोनर

सामग्री

  • खीरे का रस – 5 चम्मच
  • नींबू का रस – 1 चम्मच
  • पुदीने का रस – 1 चम्मच

विधि

तैलीय त्वचा वालों के को खीरा, पुदीना और नींबू का यह टोनर चेहरे पर लगाना चाहिए। यह बहुत ही शानदार परिणाम देता है। इन तीनों चीजों को आपस में मिलाकर, कांच की बोतल में अच्छे से भरकर फ्रिज में रख ले। अब इसे अपने चेहरे पर दोनों टाइम लगाए। इसको नियमित रूप से लगाने पर त्वचा में निखार आता है।

खीरे के आइस क्‍यूब

चेहरे पर खीरे के आइस क्यूब लगाने से आपकी त्वचा दमक उठती है। आप जब भी तैयार होती है, एक अलग सा नूर चेहरे पर नजर आता है। खीरे के आइस क्यूब बनाने में बहुत आसान होते हैं, और इसके रिजल्ट भी चेहरे पर बहुत अच्छे नजर आते हैं।

खीरा, शहद और नींबू का आइस क्यूब

इस आइस क्यूब को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी।

सामग्री

खीरा कद्दूकस किया हुआ – एक कप
शहद – 4 चम्मच
नींबू का रस – 2 चम्मच

विधि

खीरा, शहद और नींबू इन तीनों को मिक्सर में डालकर अच्छे से पीस लें। अब इस मिश्रण को आइस ट्रे में डालकर जमा दें। जब यह अच्छे से जम जाए। एक आइस क्यूब निकाले। अपने चेहरे पर मसाज करते हुए लगाए। इन क्यूब को आप कभी भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हमेशा अपने फ्रिज में इसे बनाकर रखें। यह क्यूब चेहरे के लिए बेहतरीन क्लिंज़र का काम करेगा। पिंपल्स और डार्क सर्कल्स की समस्या से भी निजात दिलाएगा।

रेखा सिंह

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago