गार्नियर फेस वाश के विभिन्न प्रकार आते हैं। यह बहुत ही किफायती होते हैं। तो चलिए आज जानते हैं, ऐसे कुछ ज़रूरी बातें इन्हीं फेस वाश के बारे में।
रोजाना इस्तेमाल के लिए यह एक अच्छा फ़ेस वॉश है। यह चेहरे की त्वचा में छिपी हुई गंदगी को हटा चेहरे को तो साफ करता ही है, इसके लगातार प्रयोग से आप के चेहरे का रंग भी थोड़ा हल्का / गोरा होता है।
Amazon के एक ग्राहक के अनुसार वो इसे एक लंबे अर्से से इस्तेमाल कर रहे हैं, और फ़ेसवॉश की गुणवत्ता से पूरी तरह से संतुष्ट हैं। लेकिन वहीं एक और ग्राहक, अर्चना ओइली त्वचा के लिए इसे बेहतरीन बताते हुए यह भी बोल रहीं हैं कि इसका बहुत अधिक इस्तेमाल न करें – क्योंकि यह त्वचा को सुष्क बना देता है।
इसमें एंटी ऐजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपकी त्वचा को फ्रेश और ग्लोइंग बनाती हैं। यह फेस वाश स्किन को साफ़ करने में ,पोर्स को छोटा करने में और डीटॉक्सिफाय करने में सहायक होता है। यह फेस वाश सारे स्किन टाइप को सूट करेगा, तो इसे आप बेफिक्र हो के खरीद सकते हैं।
अभी खरीदने पर Amazon 20% की छूट भी दे रहा है!
पुरुषों के लिए बनाया गया यह गार्नियर का पहला फेस वाश है । अमूमन मर्दों की त्वचा महिलाओं से सख्त होती है। ऐसे में पुरुषों के लिए यह बहुत ही सटीक है। इसमें विटामिन सी और सालसीलिक एसिड मौजूद हैं। यह फेस वाश त्वचा को एक्सफोलिएट कर रेडियंट और फ्रेश लुक देता है।
Amazon पर फिलहाल खरीदने पर 15% की छूट है, और अगर आप Amazon Pay Balance से खरीदते हैं तो 50 रुपये cashback भी मिलेंगे।
यह फेस वाश पिम्पलस और वाइट हेड्स हटाने में मदद करता है I ज़िद्दी दाग धब्बे हटाने में, पिम्पल की रेडनेस हटाने में तथा आयल बैलेंस करने में भी यह सहायक होता है। यह फेस वाश एक्ने प्रोन स्किन के लिए लाजवाब है।
यह फेस वाश स्किन को अंदर से साफ़ करता है, साथ ही यह धूप और पॉल्यूशन से होने वाले स्किन डैमेज को कम करता है।
इस फेस वाश में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं I यह स्किन के आयल बैलेंस को मेन्टेन करता है I साथ ही यह फेस वाश पिम्पलस हटाने में तथा त्वचा को डीप क्लीन करने में कारगर है।
इस बात में कोई दो राय नहीं कि गार्नियर फेस वाश किफायती और लॉन्ग लास्टिंग है। पर आपको बाज़ार में इससे बेहतर विकल्प असानी से मिल जाएंगे I आप चाहें तो हिमालया, एरोमा मैजिक, VLCC और अन्य काफी किफायती ब्रांड का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Meri skin pe kafi salo se pimples acne dher sare h maine bpatanjali ka facewash use kiya bt mujhe lag rha h ki unse kahi aur jyada pimples aur acne nikal rhe h to m kaun sa face wash use karu kyonki m bht paresaan ho chuka hu
Phes ko sap tik kyo nhi karta