Fashion & Lifestyle

प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक ब्लाउज़ के लिए फ्रंट नेक के खूबसूरत डिज़ाइन

अधिकतर साड़ियों के संग आपको प्लेन या प्रिंटेड फ़ैब्रिक ब्लाउज़ ही मिलते है। कारीगरी वाले ब्लाउज़ फ़ैब्रिक पर तो नेकलाइन बनी हुई होती है लेकिन प्लेन फ़ैब्रिक पर किस प्रकार की नेकलाइन बनवाई जाए जिससे वह और भी अधिक सुंदर दिखाई दें। प्लेन या प्रिंटेड फ़ैब्रिक एक खाली कैनवास की तरह है जिसमें आप मनचाही आकृति बनाकर अपने लिए एक स्टाइलिश ब्लाउज़ बनवा सकती हैं। और आपके लिए स्टाइलिश ब्लाउज़ बनवाने में आज हम आपकी मदद करेंगे। क्योंकि हम लेकर आए है फ्रंट नेक लाइन के कुछ ऐसे डिज़ाइन जो प्लेन या प्रिंटेड फ़ैब्रिक के संग कमाल दिखाई देंगे।

1. Sweetheart Neckline

हमारे सबसे पहले डिज़ाइन में आपको प्रिंटेड और प्लेन दोनों फ़ैब्रिक का उपयोग दिखाई देगा। इस ब्लाउज़ को स्वीट हार्ट नेकलाइन में बनाया है। इस नेकलाइन में हरे रंग की पाइपिंग भी की हुई है जो इसके लूक और भी जबर्दस्त बना रही है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Deep V Neck Blouse

स्टाइलिश और बोल्ड लूक के लिए इस तरह के फ्रंट नेक का प्रयोग किया जा सकता है। आप इस नेक डिज़ाइन को अपने लहंगा ब्लाउज़ के लिए बनवा सकती हैं। अगर आपके शोल्डर अधिक चौड़े हैं तो आपको इस तरह के नेक डिज़ाइन को जरूर ट्राय करना चाहिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Collar Neck Blouse

कोलर नेक स्टाइल को भी प्रिंटेड या प्लेन फ़ैब्रिक के लिए एक बेहतरीन नेक डिज़ाइन मान जाता है। व्हाइट बेस पर मल्टीकलर प्रिंट वाले इस फ़ैब्रिक को बेहद ही सुंदर तरीके से कॉलर नेक में बनाया गया है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप अपनी विभिन्न साड़ियों के संग पहन सकती हैं। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. U Shape Neckline

यू नेकलाइन में बने हुए इस ब्लाउज़ को नवीन रूप देने के लिए नेकलाइन के आस पार फ्रील डिज़ाइन बनाया गया है। डेली वियर साड़ियों के संग या फिर अपनी सूती साड़ियों के संग आप इस प्रकार के ब्लाउज़ का प्रयोग कर सकती हैं। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Boat Neck line

इस ब्लाउज़ में हाइ नेक और बोट नेकलाइन दोनों का खूबसूरत संगम देखने को मिलेगा। ब्लाउज़ के सामने की ओर की-होल देकर इस ब्लाउज़ को मॉडर्न टच दिया गया है। जोर्जेट साड़ियों के संग ये ब्लाउज़ डिज़ाइन गज़ब का दिखाई देने वाला है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. High Neck + Sheer Neckline

प्रिंटेड और प्लेन फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर इस ब्लाउज़ की सुंदर नेकलाइन को तैयार किया हुआ है। हाइ नेक और स्टैंड कॉलर लूक, इस एक ब्लाउज़ में आपको दोनों लूक दिखाई देगे । पारदर्शी प्लेन फ़ैब्रिक के इस्तेमाल ने इसकी सुंदरता बढ़ा दी है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Moti Neckline

इस ब्लाउज़ को ध्यान से देखने पर ऐसा लगेगा जैसे मोतियों की सुंदर नदी है। यू शेप नेकलाइन को बनाने के बाद नेकलाइन के पास अद्भुत तरीके से मोती का प्रयोग हुआ है। इस नेकलाइन को आप किसी भी डार्क कलर के ब्लाउज़ के संग बनवा सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Square + V Neck

लाल रंग के पोलका डॉट प्रिंटेड ब्लाउज़ की असली शान इसकी नेकलाइन के कारण ही है। इसमें आस्तीन का डिज़ाइन भी फ्रील दिया हुआ है। आपकी फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी के संग इस ब्लाउज़ की जोड़ी सुंदर दिखाई देगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Stand Collar Pot Shape Neckline

स्टैंड कॉलर और मटके के आकार को मिलाकर इस सुंदर और नवीन नेकलाइन को तैयार किया गया है। आप अपनी रेशमी साड़ियों के संग इस नेकलाइन के प्लेन ब्लाउज़ को आसानी से पेयर कर सकती हैं। बस कानों में थोड़े लंबे कर्णफूल पहनना मत भूलिएगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. High Neck Blouse Design

फूल स्लीव और हाइ नेक वाले ब्लाउज़ को स्टाइलिश बनाने का यह एक बेहतरीन तरीका है। इस सुंदर ब्लाउज़ को बनवाने के लिए बस आपको अपनी साड़ी से मेल करते हुए रंग का फ़ैब्रिक लेना है और यह डिज़ाइन अपने दर्जी को दिखाना है। आपका काम आसानी से हो जाएगा। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Boat Neck Keyhole Neckline

सिम्पल ब्लाउज़ को स्टाइलिश रूप देने का यह अंदाज भी खास है। बोट नेक लाइन के संग त्रिभुज आकार का की-होल आपको नवीन और आकर्षक रूप देगा। हाफ स्लीव में बने हुए इस ब्लाउज़ को आप विशेष अवसरों पर भी पहन सकती हैं।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Off Shoulder Blouse

इस ब्लाउज़ की केवल नेकलाइन ही नहीं बल्कि आस्तीन का डिज़ाइन भी सुंदर है। किसी भी रंग में और सॉफ्ट फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर आप इस डिज़ाइन को हूबहू बनवा सकती है। कारीगरी वाली साड़ियों के संग भी ये ब्लाउज़ उतना ही सुंदर दिखाई देगा जितना प्रिंटेड साइयों के संग। 

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Stand Collar Cross Neck Blouse

क्रॉस नेक में अब तक आपने बहुत सारे नेकलाइन देखे होंगे लेकिन अब बारी है कुछ सबसे हटकर और अलग ट्राय करने की। इस ब्लाउज़ को बटन स्टाइल में बनाया गया है जिससे इसके नेक को और भी सुंदर रूप मिल रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Frill Neck Line Blouse

अगर आप अपने सिम्पल फ़ैब्रिक से एक डिज़ाइनर ब्लाउज़ तैयार करवाना चाहती हैं तो आप इस अंदाज को अपना लीजिए। ब्लाउज़ के रंग से विपरीत रंग का चुनाव कर आप नेकलाइन का फ्रील बनवा लीजिए। इस डिज़ाइन में सफ़ेद-लाल, पीला-गुलाबी और नीले-क्रीम रंग की जोड़ी भी सुंदर लगेगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Knot Style Yellow Blouse

प्रिंटेड फ़ैब्रिक से फंकी ब्लाउज़ बनवाना हो तो आप इस नेकलाइन को ट्राय कीजिए। इसमें उसपर सुंदर नेक डिज़ाइन होने के संग ही नीचे की ओर एक बड़ा और प्यार नॉट बनाया गया है। लाल रंग की साड़ी के संग ये ब्लाउज़ खूब जमेगा।  

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

1 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago