सिल्क साड़ी के संग ब्लाउज़ भी अधिकतर ही सिल्क फ़ैब्रिक वाला ही पहना जाता है । सिल्क साड़ी के बेहतरीन डिज़ाइन को मैच करने के लिए हमें उसके जैसे ही सुंदर ब्लाउज़ डिज़ाइन की भी जरूरत होती है। इसलिए आज आपको आपको कुछ ऐसे सिल्क ब्लाउज़ दिखाने जा रहे हैं जिनका न सिर्फ फ्रंट लूक शानदार है बल्कि बैक भी डिज़ाइनर है। आगे और पीछे दोनों तरफ ही आपको इन ब्लाउज़ डिज़ाइन में अद्भुत पैटर्न दिखाई देंगे। फिर चाहें आपकी रेशमी साड़ी सिम्पल हो या फ़ैन्सी आपको इन ब्लाउज़ के संग स्टाइलिश लूक ही मिलेगा।
मरून और गोल्ड रंग में बनाया गया है यह खूबसूरत ब्लाउज़ आगे से वी नेकलाइन में बना हुआ है। इसके संग आप अपनी विभिन्न सिल्क साड़ियों को मैच कर पहन सकती हैं।
इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ आगे की तरफ ही नहीं बल्कि पीछे की तरफ भी डीप नेक दिया हुआ है। ब्लाउज़ की फिटिंग को सही रखने के लिए डोरी वर्क का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी सुंदरता को दुगना कर रहा है।
रानी रंग का यह सुंदर ब्लाउज़ अद्वितीय कारीगरी से भरपूर है। इसमें ऐसा कोई कोना नहीं है जहां पर आपको फूल और पत्तियाँ बनी हुई दिखाई नहीं देगी। डिज़ाइन के अनुसार ही गले को पत्ती आकर का बनाया गया है।
इस ब्लाउज़ के आगे की और पीछे की नेकलाइन एक समान रखी गई है, बस पीछे के गले को थोड़े गहरे आकार में बनाया गया है। फ़ैब्रिक से बनी हुई लटकन इस ब्लाउज़ की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है।
सिल्क और वेल्वेट के मिश्रण से बना ये सुंदर ब्लाउज़ आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देगा। बोल्ड लूक के लिए आपको इससे बेहतर शायद ही कोई और डिज़ाइन देखने को मिले। काले और ग्रे रंग में बना हुआ होने का कारण इसे आप विभिन्न रंगों की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
ब्लाउज़ के आगे की डिज़ाइन के तरह ही इसके पीछे को भी डिज़ाइन किया गया है। शिमर वर्क साड़ी के संग इस तरह का डिज़ाइन आपको स्टाइलिश लूक देगा।
पीले रंग के इस शेड में बना हुआ ये सुंदर राउंड नेकलाइन में बना हुआ है। ये ब्लाउज़ आप लहंगे और साड़ी के संग आसानी से पहन सकती हैं। सामने की ओर बंद होने वाले इस ब्लाउज़ के बटन में भी आपको डायमंड लगे हुए दिखाई देंगे।
आगे से राउंड नेकलाइन और पीछे यू नेक लाइन बनाई गई है। आप इसकी लटकन को अधिक सुंदर बनाने के लिए इसमें अपने मनपसंद मोतियों का प्रयोग कर सकती हैं।
गहरे नीले रंग के इस सिल्क ब्लाउज़ पर अंबि डिज़ाइन बनी हुई है। इसके आगे की नेकलाइन को आकर्षक बनाने के लिए झालर का प्रयोग किया गया है। रेट्रो लूक चाहिए तो ये ब्लाउज़ आपके लिए पर्फेक्ट विकल्प साबित हो सकता है।
बलून और पफ स्लीव का संगम इसकी आस्तीन को अत्यधिक सुंदर बना रहा है। ब्लाउज़ के आगे के गले की तरह ही इसके पीछे भी आपको फ्रील डिज़ाइन दिखाई देगी।
सिल्क फ़ैब्रिक के संग जब नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग किया जाता है तब जाकर ऐसा सुंदर ब्लाउज़ तैयार होता है। यकीन मानिए इस कलेक्शन का यह सबसे खूबसूरत डिज़ाइन है। इसके शियर नेकलाइन के संग ही इसके आस्तीन को भी नेट फ़ैब्रिक से तैयार किया गया है।
ब्लाउज़ के बैक को अधिकतर नेट के फ़ैब्रिक का प्रयोग कर बनाया गया है जिससे इस ब्लाउज़ को बैकलेस ब्लाउज़ का लूक मिल रहा है।
सिम्पल, स्टाइलिश और सुंदर! इस ब्लाउज़ को देखने के बाद ये तीन शब्द ही आपके दिमाग में आने वाले है। रंग बिरंगे धागे से की हुई कारीगरी इस ब्लाउज़ को बहूप्योगी बना रही है। पोटली बटन में भी आपको गुलाबी जैसे सुंदर रंग का इस्तेमाल दिखाई देगा।
इसकी आस्तीन से मेल करते हुए धागों से ब्लाउज़ के बैक पर डिज़ाइन बनाई गई है। अगर आप खुद को प्रकृति के अधिक करीब महसूस करवाना चाहती हैं तो ये ब्लाउज़ आपके के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
हल्के हरे रंग के इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर ब्लाउज़ की श्रेणी में रखा जाता है। किसी पेड़ की पत्ती के आकर में इसके फ्रंट नेकलाइन को बनाया है, जिसे सुंदर रूप देने के लिए सुनहरे रेशमी धागों से कारीगरी कर सजाया गया है।
जिस प्रकार आगे इसकी नेकलाइन के आस-पास कारीगरी की हुई उसी तरह इसके बैक को भी खूबसूरर बना गया है। बड़े गले के बैक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ आजकल ट्रेंडिंग है, इसलिए फैशन के संग कदम मिलाकर चलने के लिए आपके पास भी एक ऐसा ब्लाउज़ तो जरूर होना चाहिए।
लाल और गुलाबी रंग के संगम से बने इस रेशमी ब्लाउज़ को देखकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। किसी भी सिम्पल साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने की क्षमता इस ब्लाउज़ में है। दो बेहद ही आकर्षक रंगों का मिलन और सुनहरी लेस का प्रयोग इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को नया मुकाम दे रहा है।
ब्लाउज़ का सिर्फ फ्रंट लूक ही नहीं बल्कि बैक लूक भी बेहद ही कमाल का है। पीछे कट वर्क को इस प्रकार रखा गया है कि ऊपर के बटन को लगाने के बाद ये बूंद का आकर ले लेता है। हाइ नेक गले के सिल्क ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन सचुमुच अद्भुत है।
हरे रंग के इस सुंदर से ब्लाउज़ को बोट नेक लाइन में तैयार किया गया है। गोल्डन और लाल रंग के रेशमी धागों से नेकलाइन के आस-पास कारीगरी की गई है। और इस कारीगरी को ब्लाउज़ के अंत और आस्तीन पर भी प्रयोग किया गया है।
ब्लाउज़ के फ्रंट से ज्यादा बेहतर इसका बैक डिज़ाइन है। अगर आप ओपन पल्लू साड़ी ड्रेप करती हैं तो आपके ब्लाउज़ का यह बैक डिज़ाइन आपके लूक को अधिक शानदार बना देगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…