Fashion & Lifestyle

सिल्क साड़ी ब्लाउज़ डिज़ाइन: फ्रंट और बैक के शानदार पैटर्न

सिल्क साड़ी के संग ब्लाउज़ भी अधिकतर ही सिल्क फ़ैब्रिक वाला ही पहना जाता है । सिल्क साड़ी के बेहतरीन डिज़ाइन को मैच करने के लिए हमें उसके जैसे ही सुंदर ब्लाउज़ डिज़ाइन की भी जरूरत होती है। इसलिए आज आपको आपको कुछ ऐसे सिल्क ब्लाउज़ दिखाने जा रहे हैं जिनका न सिर्फ फ्रंट लूक शानदार है बल्कि बैक भी डिज़ाइनर है। आगे और पीछे दोनों तरफ ही आपको इन ब्लाउज़ डिज़ाइन में अद्भुत पैटर्न दिखाई देंगे। फिर चाहें आपकी रेशमी साड़ी सिम्पल हो या फ़ैन्सी आपको इन ब्लाउज़ के संग स्टाइलिश लूक ही मिलेगा।

1. V Neck Maroon Gold Blouse

मरून और गोल्ड रंग में बनाया गया है यह खूबसूरत ब्लाउज़ आगे से वी नेकलाइन में बना हुआ है। इसके संग आप अपनी विभिन्न सिल्क साड़ियों को मैच कर पहन सकती हैं।

Available on triyah.com

इस ब्लाउज़ में आपको सिर्फ आगे की तरफ ही नहीं बल्कि पीछे की तरफ भी डीप नेक दिया हुआ है। ब्लाउज़ की फिटिंग को सही रखने के लिए डोरी वर्क का इस्तेमाल किया गया है जो इसकी सुंदरता को दुगना कर रहा है।

Available on triyah.com

2. Rani Pink Blouse

रानी रंग का यह सुंदर ब्लाउज़ अद्वितीय कारीगरी से भरपूर है। इसमें ऐसा कोई कोना नहीं है जहां पर आपको फूल और पत्तियाँ बनी हुई दिखाई नहीं देगी। डिज़ाइन के अनुसार ही गले को पत्ती आकर का बनाया गया है।

Available on koskii.com

इस ब्लाउज़ के आगे की और पीछे की नेकलाइन एक समान रखी गई है, बस पीछे के गले को थोड़े गहरे आकार में बनाया गया है। फ़ैब्रिक से बनी हुई लटकन इस ब्लाउज़ की सुंदरता में चार चाँद लगा रहा है।

Available on koskii.com

3. Grey Silk Velvet Blouse

सिल्क और वेल्वेट के मिश्रण से बना ये सुंदर ब्लाउज़ आपको मॉडर्न और स्टाइलिश लूक देगा। बोल्ड लूक के लिए आपको इससे बेहतर शायद ही कोई और डिज़ाइन देखने को मिले। काले और ग्रे रंग में बना हुआ होने का कारण इसे आप विभिन्न रंगों की साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

Available on houseofblouse.com

ब्लाउज़ के आगे की डिज़ाइन के तरह ही इसके पीछे को भी डिज़ाइन किया गया है। शिमर वर्क साड़ी के संग इस तरह का डिज़ाइन आपको स्टाइलिश लूक देगा।

Available on houseofblouse.com

4. Mustard Blouse

पीले रंग के इस शेड में बना हुआ ये सुंदर राउंड नेकलाइन में बना हुआ है। ये ब्लाउज़ आप लहंगे और साड़ी के संग आसानी से पहन सकती हैं। सामने की ओर बंद होने वाले इस ब्लाउज़ के बटन में भी आपको डायमंड लगे हुए दिखाई देंगे।

Available on triyha.com

आगे से राउंड नेकलाइन और पीछे यू नेक लाइन बनाई गई है। आप इसकी लटकन को अधिक सुंदर बनाने के लिए इसमें अपने मनपसंद मोतियों का प्रयोग कर सकती हैं।

Available on triyha.com

5. Navy Blue Blouse

गहरे नीले रंग के इस सिल्क ब्लाउज़ पर अंबि डिज़ाइन बनी हुई है। इसके आगे की नेकलाइन को आकर्षक बनाने के लिए झालर का प्रयोग किया गया है। रेट्रो लूक चाहिए तो ये ब्लाउज़ आपके लिए पर्फेक्ट विकल्प साबित हो सकता है।

Available on houseofblouse.com

बलून और पफ स्लीव का संगम इसकी आस्तीन को अत्यधिक सुंदर बना रहा है। ब्लाउज़ के आगे के गले की तरह ही इसके पीछे भी आपको फ्रील डिज़ाइन दिखाई देगी।

Available on houseofblouse.com

6. Cream Raw Silk Blouse

सिल्क फ़ैब्रिक के संग जब नेट फ़ैब्रिक का प्रयोग किया जाता है तब जाकर ऐसा सुंदर ब्लाउज़ तैयार होता है। यकीन मानिए इस कलेक्शन का यह सबसे खूबसूरत डिज़ाइन है। इसके शियर नेकलाइन के संग ही इसके आस्तीन को भी नेट फ़ैब्रिक से तैयार किया गया है।

Available on houseofblouse.com

ब्लाउज़ के बैक को अधिकतर नेट के फ़ैब्रिक का प्रयोग कर बनाया गया है जिससे इस ब्लाउज़ को बैकलेस ब्लाउज़ का लूक मिल रहा है।

Available on houseofblouse.com

7. Chanderi Silk Blouse

सिम्पल, स्टाइलिश और सुंदर! इस ब्लाउज़ को देखने के बाद ये तीन शब्द ही आपके दिमाग में आने वाले है। रंग बिरंगे धागे से की हुई कारीगरी इस ब्लाउज़ को बहूप्योगी बना रही है। पोटली बटन में भी आपको गुलाबी जैसे सुंदर रंग का इस्तेमाल दिखाई देगा।

Available on azafashions.com

इसकी आस्तीन से मेल करते हुए धागों से ब्लाउज़ के बैक पर डिज़ाइन बनाई गई है। अगर आप खुद को प्रकृति के अधिक करीब महसूस करवाना चाहती हैं तो ये ब्लाउज़ आपके के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

Available on azafashions.com

8. Light Green Silk Blouse

हल्के हरे रंग के इस ब्लाउज़ को डिज़ाइनर ब्लाउज़ की श्रेणी में रखा जाता है। किसी पेड़ की पत्ती के आकर में इसके फ्रंट नेकलाइन को बनाया है, जिसे सुंदर रूप देने के लिए सुनहरे रेशमी धागों से कारीगरी कर सजाया गया है।

Available on azafashions.com

जिस प्रकार आगे इसकी नेकलाइन के आस-पास कारीगरी की हुई उसी तरह इसके बैक को भी खूबसूरर बना गया है। बड़े गले के बैक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ आजकल ट्रेंडिंग है, इसलिए फैशन के संग कदम मिलाकर चलने के लिए आपके पास भी एक ऐसा ब्लाउज़ तो जरूर होना चाहिए।

Available on azafashions.com

9. Red Pink Silk Blouse

लाल और गुलाबी रंग के संगम से बने इस रेशमी ब्लाउज़ को देखकर आपका भी दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा। किसी भी सिम्पल साड़ी को डिज़ाइनर लूक देने की क्षमता इस ब्लाउज़ में है। दो बेहद ही आकर्षक रंगों का मिलन और सुनहरी लेस का प्रयोग इस ब्लाउज़ की खूबसूरती को नया मुकाम दे रहा है।

Available on houseofblouse.com

ब्लाउज़ का सिर्फ फ्रंट लूक ही नहीं बल्कि बैक लूक भी बेहद ही कमाल का है। पीछे कट वर्क को इस प्रकार रखा गया है कि ऊपर के बटन को लगाने के बाद ये बूंद का आकर ले लेता है। हाइ नेक गले के सिल्क ब्लाउज़ का यह डिज़ाइन सचुमुच अद्भुत है।

Available on houseofblouse.com

10. Green Raw Silk Blouse

हरे रंग के इस सुंदर से ब्लाउज़ को बोट नेक लाइन में तैयार किया गया है। गोल्डन और लाल रंग के रेशमी धागों से नेकलाइन के आस-पास कारीगरी की गई है। और इस कारीगरी को ब्लाउज़ के अंत और आस्तीन पर भी प्रयोग किया गया है।

Available on azafashions.com

ब्लाउज़ के फ्रंट से ज्यादा बेहतर इसका बैक डिज़ाइन है। अगर आप ओपन पल्लू साड़ी ड्रेप करती हैं तो आपके ब्लाउज़ का यह बैक डिज़ाइन आपके लूक को अधिक शानदार बना देगा।

Available on azafashions.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago