Fashion & Lifestyle

डिज़ाइनर ब्लाउज़ के 15 फ्रेश डिज़ाइन: इन्हें पहनने के बाद आप बला की खूबसूरत दिखाई देंगी

आपकी खूबसूरती और स्टाइल को मेंटेन करने के लिए हम हर पल कुछ न कुछ नया तलाश करते रहते हैं और आपके पार्टी, त्योहार इत्यादि को ध्यान में रखते हुए एक से बढ़कर एक ड्रेस, साड़ी और ब्लाउज इत्यादि के डिजाइनर कलेक्शन लेकर आते रहते हैं। उसी कड़ी में आज हम आपके लिए 15 फ्रेश डिजाइनर ब्लाउज के कलेक्शन लेकर आए हैं, जिसे पहनकर आप अपने साड़ी लूक की शोभा बढ़ा सकती हैं। 

1. Off Shoulder Blouse Design

तो लीजिए सबसे पहले आपके सामने प्रस्तुत है ऑफ शोल्डर डिजाइन का ये प्यारा सा ब्लाउज। ब्लू कलर के ब्लाउज पर गोल्डन कलर का वर्क इसे काफी शोभायमान कर रहा है। इस ब्लाउज का वर्क इतना शानदार है कि इसके साथ आप लाइट वेट जुलरी भी पहनेंगी तो खूबसूरत ही लगेंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Lavender Blouse Design

अब आपके सामने पेश है लैवेंडर ब्लाउज डिजाइन। पर्पल कलर के इस इकत ब्लाउज को पहनकर आप काफी कूल लगेंगी। इस ब्लाउज को कंप्लीट लुक देने के लिए इसके गले और बाजू पर उसी कपड़े से फूल के डिजाइन बनाए गए है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Pink Sweetheart Neck Blouse

लीजिए हम आपके लिए स्वीटहार्ट नेक डिजाइन का ब्लाउज भी लेकर आए हैं। पिंक कलर के ब्लाउज के स्लीव्स पर बने प्लीट्स इसे और भी परफेक्शन देने का काम कर रहे हैं। इस ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी पहनकर आप सबके आकर्षण का केंद्र बन जाएंगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Cape Blouse

हरे रंग के इस शिमर केप ब्लाउज का कोई जवाब नहीं। इसका डिजाइन इतना शानदार है कि इसे पहनकर आप सबकी स्टाइल आइकन बन जाएंगी। इस ब्लाउज का मैंडरिन कॉलर और बटरफ्लाई स्लीव्स इसे एकदम यूनिक लुक देने का काम कर रहा है। ब्लाउज में फैब्रिक बटन और लूप के साथ फ्रंट क्लोजर आपको काफी ग्लैमरस लुक देगा। 

swtantra.comपर उपलब्ध

5. Blue Back Style Blouse Design

ब्लू कलर के इस ब्लाउज का बैक डिजाइन ही सबसे ज्यादा खास है। अगर आप हर ओर से आकर्षक लगना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है। ब्लाउज के बैक में कट के डिजाइन के बीच में बना डिजाइन इसे काफी अलग लुक दे रहा है। ब्लाउज में किए गए पाइपिंग की वजह से इसका फिटिंग भी काफी परफेक्ट होगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Jacket Style Blouse

ऑरेंज कलर का ये जैकेट स्टाइल ब्लाउज आपके पार्टी वियर लुक के लिए सुपर हिट है। ये ब्लाउज आपको सबसे हटके दिखाने में काफी मदद करेगा। ऑरेंज के साथ गोल्डन कलर का कॉम्बिनेशन कमाल का है। नेक के नीचे साइड में पत्ते के शेप में कट का डिजाइन तो इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Knot Style Blouse

मरून कलर के इस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए अंदर में ट्यूब का डिजाइन बनाया गया है, तो वहीं ऊपर से स्लीवलेस जैकेट का डिजाइन देकर उसमें नीचे नॉट दिया गया है, जो काफी कूल लग रहा है। वहीं मरून के साथ सिल्वर कलर का वर्क इसे काफी आकर्षक बना रहा है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. High Neck Blouse Design

सफेद रंग के इस ब्लाउज के नेक का डिजाइन बहुत ही ज्यादा खूबसूरत है। बीच में कट करके ऊपर जो कपड़ा इस्तेमाल किया गया है उस पर बने गोल्डन कलर के फूल इसे काफी प्यारा लुक दे रहे है। इस ब्लाउज को स्लीवलेस रखा गया है, जिसकी वजह से ये डिजाइन काफी जंच रहा है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Dori Style Fancy Blouse

पिंक कलर के इस सिल्क के ब्लाउज पर सिल्वर कलर का फ्लोरल वर्क काफी हैवी लगता है। खास फंक्शन के लिए तैयार किए गए इस ब्लाउज को स्टाइलिश बनाने के लिए यूनिक सा लटकन लगाया गया है, जिसमें पीले रंग का इस्तेमाल सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Collar Neck Blouse

स्टाइल में ग्लैमर का तड़का लगाना हो तो ये ब्लाउज आपको जरूर पसंद आ सकता है। शर्ट स्टाइल का इसका कॉलर और शोल्डर का यूनिक डिजाइन आपको काफी ग्लैमरस दिखाने का काम करेगा। शर्ट की तरह ही इसके आगे में भी बटन लगाए गए हैं, जो इसे बाकी ब्लाउज से काफी ज्यादा जुदा बना रहा है। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. High Neck Back Design Blouse

अब जो ब्लाउज आपके सामने पेश है वो हाई नेक डिजाइन में है। इसके बैक में ड्रॉप के डिजाइन में कट किया गया है और उसे सजाने के लिए कट के चारों और कलरफुल वर्क किया गया है, तो वहीं कट के बीच में लगा लटकन इसे काफी क्लासी बना रहा है। ब्लाउज के नेक और स्लीव्स पर भी खूबसूरत कलरफुल डिजाइन बनाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Embroidered Blouse Design

V शेप के नेक डिजाइन में बना ये ब्लाउज हर किसी को पसंद आ सकता है। इस ब्लाउज पर किया गया एंब्रॉयडरी वर्क काफी हैवी और खूबसूरत है, जो किसी की भी नजरों को अपना दीवाना बना ले। इस ब्लाउज के साथ मैचिंग साड़ी और मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप किसी फंक्शन की शान बन सकती हैं। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Long Black Blouse Design

सफेद और काले रंग के कॉम्बिनेशन वाले इस ब्लाउज पर तो यकीनन आपका दिल आ गया होगा। लॉन्ग डिजाइन के ब्लाउज में नीचे फ्रॉक का डिजाइन बना हुआ है, जबकि इसके पीछे पूरा कट करके उसको काले रंग के डोरी से बांधा गया है। निश्चित तौर पर ये ब्लाउज आपको सबकी आंखों का तारा बना देगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Grey Stylish Blouse Design

ग्रे कलर के इस डिजाइनर ब्लाउज को देख कर भी आपका दिल जरूर धड़का होगा। इसके एक साइड में ऑफ शोल्डर रखा गया है और उसके बीच में सिंपल सा उसी कपड़े से डिजाइन बनाया गया है। इस ब्लाउज के साथ कोई भी साड़ी आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देने का काम करेगी। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Red Designer Back Blouse Design

अगर आप अपने ब्लाउज के बैक डिजाइन को खास बनाना चाहती हैं, तो ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आ सकता है। ये डिजाइन आप किसी खास तरह के पार्टी फंक्शन में तो पहन ही सकती हैं, साथ ही किसी पर्व त्योहार में भी ये आपको परफेक्ट लुक देने का काम करेगा। 

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago