Personal Care

झाई के लिए मेल्बलोक क्रीम कैसी है?

“अरे रूपाली, क्या हुआ, तुम तैयार नहीं हुईं, मेघना हमारा इंतज़ार कर रही होगी” मैंने रूपाली से कहा जो बुरा सा मुँह बनाए बैठी थी। “कैसे जाऊँ, मेरा चेहरा तो देख ज़रा” रूपाली ने रूआँसे शब्दों में कहा।

22 वर्ष की उम्र में ही उसके चेहरे पर काले धब्बे और झाइयाँ नज़र आ रहीं थीं। खैर किसी तरह रूपाली को उस दिन तो मैंने तैयार कर दिया और हम दोनों मेघना की सगाई में चले गए। लेकिन वहाँ से लौटते ही मैंने रूपाली को एक दिन फोन करके घर बुलाया जिससे मैं उसे वो उपाय बता सकूँ जिसके बाद दो महीने बाद वह मेघना की शादी में जाने के लिए बिना किसी परेशानी के तैयार हो सकती है।

सांकेतिक चित्र

“क्या तेरे पास कोई जादू है” रूपाली ने हैरान होते हुए मुझसे कहा। मैंने हँसते हुए कहा “यह मेलबोल्क का जादू है मितवा”। मैंने उसे झाइयाँ और चेहरे की रौनक वापस लाने के लिए मेलबोल्क होम-किट एड्वान्स्ड़ क्रीम का नाम ही सुझाया तो वह हैरान हो गई। तब मैंने उसे अपना अनुभव बताया कि किस तरह मैंने अपनी शादी से दो महीने पहले इस क्रीम का इस्तेमाल करके अपनी झाइयाँ ही नहीं चेहरे कि हर परेशानी को दूर किया था। तभी तो राहुल पहली ही नज़र में मेरे दीवाने हो गए थे जो आज तक कायम हैं।

तब रूपाली ने बेसब्री से इस जादुई क्रीम के बारे में सबकुछ जानना चाहा।

मेलबोल्क होम-किट एड्वान्सड क्रीम | Melblok Advanced Cream Home Kit

मेबोल्क होम किट में एड्वान्स्ड़ डे और नाइट क्रीम हैं जो न केवल आपके चेहरे का पिग्मेंटेशन हटाने के साथ ही आपके चेहरे को नरम, मुलायम और बच्चों जैसे कोमल त्वचा वाला बना देतीं हैं। इसके साथ यह दोनों क्रीम मेकअप फ्रेंडली क्रीम भी है। इसका मतलब इस क्रीम के उपयोग के बाद आपको मेकअप का सही असर बड़ी आसानी से दिखाई देगा। मैंने रूपाली को समझाते हुए कहा कि अगर मेरी तरह वो भी इसे लगातार इस्तेमाल करेगी तो सात दिनों के अंदर ही इसका शुरुआती असर और बाकी सबको तेरे चेहरे का अंतर 28 दिनों में दिखाई देने लगेगा।

“तो क्या मेरे चेहरे पर पहले जैसी रौनक भी लौट आएगी जो इस समय नहीं है” रूपाली ने उत्साहित होते हुए पूछा। “ हाँ रूपाली, तनाव, प्रदूषण और पिग्मेंटेशन के कारण जो तुम्हारे चेहरे की रौनक चली गई है वह इस क्रीम के नियमित प्रयोग से लौट आएगी। क्या मेरे चेहरे से तुम्हें मेरी उम्र का पता लगता है” मैंने थोड़ा शैतानी से पूछा तो रूपाली ने हँसते हुए इस क्रीम के बारे में और जानने की उत्सुकता दिखाई।

मेलबोल्क होम-किट एड्वान्स्ड़ क्रीम में क्या क्या है:

रूपाली ने जानना चाहा कि कहीं इस क्रीम में कुछ ऐसा एलीमेंट तो नहीं है जिससे उसकी सेंसेटिव स्किन को नुकसान पहुंचेगा। तब मैंने उसे यकीन दिलाते हुए बताया कि इस किट कि दोनों क्रीम (डे क्रीम और नाइट क्रीम) में कोई भी ऐसा तत्व नहीं है जो किसी भी प्रकार कि स्किन को एलर्जी या नुकसान पहुंचा सके। मेरी भी स्किन तुम्हारी तरह बहुत अधिक सेंसेटिव है लेकिन मुझे इस क्रीम से कोई नुकसान नहीं हुआ है।

खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

मूल्य: Rs. 5100/-

डिस्काउंट: 3%

डिस्काउंट के बाद: Rs. 4950/-

इस्तेमाल कैसे करें?

रूपाली को मैंने बताया कि मेलबोल्क होम-किट एड्वान्स्ड़ क्रीम में डे क्रीम एक पंप वाली 50 मी.ली. वाली अंब्रेकेबल बोतल में आती है। इसी प्रकार इस किट की दूसरी क्रीम 50 मी. ली. टब वाली गोल बोतल में आती है।

मेलबोल्क एड्वान्स्ड़ डे क्रीम में आसानी से स्किन में जज़्ब होने वाला मॉस्चराइजर और बी बी क्रीम के तत्व हैं। सुबह ऑफिस जाने से पहले मैं इसे लगा लेती हूँ और उसके बाद केवल लिपस्टिक और काजल लगाने से ही मेरा मेकअप लूक कंप्लीट हो जाता है।

पता है दो दिन बाद मेरी कुलीग जानना चाहती थीं कि क्या मैंने अपने मेकअप ब्रांड चेंज किया है? क्योंकि मेरा मेकअप शाम तक ताज़ा बना रहता है और मेरी स्किन भी ग्लो करती है। तब मैंने मन ही मन सोचा “यह मेलबोल्क का जादू है मितवा” । इस क्रीम के और फायदे हैं जैसे:

– अच्छी सन प्रोटेक्शन क्रीम के रूप में काम करे

– मेकअप के लिए अच्छे प्राइमर की तरह काम करे

– इसमें कोई प्रिजरवेटिव शामिल नहीं है

– लगाते ही स्किन पर नैचुरल चमक आ जाती है

– चेहरे के धब्बों पर पहले ही इस्तेमाल से फर्क पड़ जाता है

  • इसमे इस्तेमाल की गई खुशबू प्राकृतिक और सुरक्षित है

मेलबोल्क एड्वान्स्ड़ नाइट क्रीम

रूपाली, मैंने इससे पहले कभी नाइट क्रीम तो क्या, कोई भी क्रीम नहीं लगाई थी, क्योंकि मुझे सोते समय चिपचिपी स्किन पसंद नहीं थी। लेकिन मेलबोल्क एड्वान्स्ड़ नाइट क्रीम से तो मुझे पहली नज़र का प्यार हो गया है। इस क्रीम को लगाते ही यह स्किन पर बहुत जल्दी जज़्ब हो जाती है। सुबह जागने पर मुझे अपनी स्किन छूकर ऐसा लगा जैसे मैं अपने छोटे पाँच वर्ष के भतीजे के गाल छू रहीं हूँ। पहले जागने पर चेहरे की स्किन लाल और खींची-खींची लगती थी, लेकिन अब तुम खुद हाथ लगा कर देखो। इसके दूसरे फायदे हैं:

– बिना किसी चिकनाई के स्किन को रात भर नरम और मुलायम और नमी बनाए रखती है।

– किसी भी सेंसेटिव स्किन के लिए पूरी तरह से सुरक्षित।

– स्किन के टेक्सचर में सुधार हो जाता है।

– चेहरे के काले धब्बे और झाइयाँ हल्की होकर खत्म हो जाती हैं।

आँखों के नीचे के काले घेरों पर तुरंत असर होता है

“लेकिन हाँ, तुम्हें इस किट को लेने से पहले इन दो बातों के बारे में सोचना होगा” मेरे यह कहते ही रूपाली थोड़ा डर गई। मैंने हँसते हुए कहा कि
यह किट तुम्हें केवल ऑनलाइन ही मिलेगी। इसलिए तुम्हें यह किसी स्टोर पर नहीं मिलेगी।

इस किट के दाम थोड़े ज्यादा हैं।

तो रूपाली ने हँसते हुए मेरी दोनों बातों का जवाब इस तरह दिया:

ऑनलाइन मिलने से इस किट के भोरसेमंद होने का पूरा आश्वासन है। अच्छी चीजें हमेशा ऊंचे दाम पर ही आती हैं।

इतना कहते हुए रूपाली ने मेरा लैपटॉप खोलकर अपने लिए तुरंत एक मेलबोल्क होम-किट एड्वान्स्ड़ क्रीम का ऑर्डर कर दिया।

Charu Dev

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago