“सिर से लेकर पैर तक खूबसूरत दिखाई दे रही हो”, अगर आप भी अपनी तारीफ में ये सुनना चाहती हैं तो आपको अपने परिधान के संग अपने फूटवेयर का भी खयाल रखना होगा। खासकर जब आप किसी पार्टी में जाने के लिए कोई पार्टी वियर साड़ी को पहनती हैं तब आपको अपने फूटवेयर को भी कुछ उस प्रकार से ही रखना चाहिए। और आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग किस तरह के फूटवेयर एकदम जबर्दस्त दिखाई देने वाले हैं यह आज हम आपको बताएँगे।
तो चलिए फिर देखते हैं वह फूटवेयर जो आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग जब पहने जाएंगे तो आपके रूप में चार चाँद लगा देंगे।
कुछ महिलाएं ऊंची हील्स वाली सैंडल्स में असहज महसूस करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको ये गोटा लगे हुए फूटवेयर को अवश्य आजमाना चाहिए। इस फूटवेयर का रंग संयोजन कुछ इस तरह है जिससे आप इसे अपनी विभिन्न साड़ियों के संग पहन सकती हैं।
यह अद्भुत और अद्वितीय डिज़ाइन वाली फ्लैट सैंडल आपके पार्टी लूक में चार चाँद लगा देगी। अगर आपके पैर आगे की तरफ से थोड़े कम चौड़े दिखाई देते हैं तो आपको इस तरह के डिज़ाइन को प्राथमिकता देनी चाहिए।
कोल्हापुरी चप्पल के स्टाइल में बने हुए सैंडल्स एकदम लाजवाब है। इसेंन लगे हुए छोटे-छोटे मोती और लटकन इसकी शोभा को दुगना कर रहे हैं। अंगूठे वाली सैंडल्स पहनने वाली महिलाओं के लिए ये फूटवेयर एक बेस्ट चॉइस साबित होगी।
फूलों की बाहर अब आपके परिधान के बाद आपके फूटवेयर में भी दिखाई देगी। इस सुंदर सी ब्लॉक हील में आपको रंग-बिरंगे फूल दिखाई देंगे, जैसी किसी बगीचे में दिखाई देते हैं। लाल रंग में होने के कारण यह सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखती है।
सुनहरे रंग में बनी हुई ये हील वाली सैंडल आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग कमाल दिखाई देगी। अगर आप अपने लिए हील वाली सैंडल लेना पसंद करती है तो आपको इस डायमंड युक्त हील को एक मौका जरूर देना चाहिए।
रोज़ गोल्ड में बनी हुई यह ब्लॉक हील उन महिलाओं के लिए जो ज्यादा चमक और कारीगरी वाले फूटवेयर में विश्वास नहीं रखती है, लेकिन उन्हें स्टाइलिश दिखाई देना बेहद पसंद है। इस शेड के फूटवेयर को आप अपनी अधिकतम साड़ियों के संग आराम से पहन सकती हैं।
पिंक रंग को महियालों का सबसे पसंदीदा रंग माना जाता है। और हमारा अगला डिज़ाइन भी आपको उसी रंग में मिलेगा। डबल स्ट्रैप होने के कारण इसकी फिटिंग आपके पैरों में एकदम जबर्दस्त आएगी। चमकीला स्ट्रैप इस फूटवेयर को पार्टी के लिए एकदम पर्फेक्ट बना रहा है।
मोतियों से सजाई गई इस सैंडल को जरा गौर से देखिये, इसके सिर्फ फ्रंट में ही नहीं बल्कि हील्स पर भी आपको बेहद ही सुंदर कारीगरी दिखाई देगी। अगर पार्टी में आप अपने लूक को सबसे हटकर दिखाना चाहती हैं तो यह फूटवेयर आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प है।
बकल से बंद होने वाली इस खूबसूरत सैंडल को आपके नाजुक पैरों के लिए बेहद ही हल्के वजन में बनाया गया है। इसके स्ट्रैप पर आपको नग जड़े हुए दिखाई देंगे। मीडियम हील होने के कारण इसको पहना कर चलना भी आसान है।
ये एक ऐसा फूटवेयर है जो न सिर्फ आपकी पार्टी वियर साड़ियों के संग बल्कि आपके पार्टी वियर वेस्टर्न ड्रेस के संग भी जँचेगा। मतलब इस एक सैंडल से आपके दो कम हो जाएंगे। वो कहते हैं न एक तीर से दो निशाने लगाना, यह खूबसूरत लाल सैंडल डिज़ाइन बिलकुल वैसा ही है।
कुछ महिलाओं के पैर आगे से थोड़े अधिक चौड़े दिखाई देते हैं, और उन्हें अपने फूटवेयर में ऐसे डिज़ाइन शामिल करने चाहिए जो आगे से किसी जूते की तरह बंद या पोइंटेड हो। हमारा यह अगला डिज़ाइन कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया हुआ है कि यह आगे से पैरों को बंद दिखाकर उन्हें और सुंदर दिखाएगा।
ब्रोकेड से बनी हुई ब्लॉक हील न सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि पहनने में भी बेहद ही आरामदायक है। मतलब इसे पहन कर आप आराम से पार्टी में ठुमके लगा सकती हैं, और आपको हील्स से गिरने का डर भी नहीं रहेगा।
आजकल मेटलीक चीजें काफी ट्रेंड में हैं। और उसी ट्रेंड को देखते हुए डिज़ाइनर ने इस आकर्षक और स्टाइलिश सिल्वर मेटलीक सैंडल को डिज़ाइन किया गया है। सिक्वीन वर्क साड़ी के संग ये मेटलीक सैंडल गज़ब के दिखाई देंगे।
अब जब पार्टी में आप सबसे सुंदर दिखाई देंगी तो लोगो की बुरी नजर तो लग ही जाएगी न! लेकिन चिंता मत कीजिये, इस सैंडल को पहनने के बाद सभी की बुरी नजरे आपसे दूर ही रहेंगी। कूल लूक के लिए आप इस तरह के डिज़ाइन वाले सैंडल को अपना सकती हैं।
सिम्पल, स्टाइलिश और सुंदर डिज़ाइन। हरे रंग से बनी हुई इस क्रॉस हील को आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कीजिए। हरे रंग का यह शेड इस वक़्त सबसे ज्यादा चलन में है और आपको अपनी पार्टी वियर साड़ी के संग विपरीत रंग की सैंडल पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प भी मिल जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…