“सिर से लेकर पैर तक खूबसूरत दिखाई दे रही हो”, अगर आप भी अपनी तारीफ में ये सुनना चाहती हैं तो आपको अपने परिधान के संग अपने फूटवेयर का भी खयाल रखना होगा। खासकर जब आप किसी पार्टी में जाने के लिए कोई पार्टी वियर साड़ी को पहनती हैं तब आपको अपने फूटवेयर को भी कुछ उस प्रकार से ही रखना चाहिए। और आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग किस तरह के फूटवेयर एकदम जबर्दस्त दिखाई देने वाले हैं यह आज हम आपको बताएँगे।
तो चलिए फिर देखते हैं वह फूटवेयर जो आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग जब पहने जाएंगे तो आपके रूप में चार चाँद लगा देंगे।
1. Gota Embroidered Mules
कुछ महिलाएं ऊंची हील्स वाली सैंडल्स में असहज महसूस करती हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपको ये गोटा लगे हुए फूटवेयर को अवश्य आजमाना चाहिए। इस फूटवेयर का रंग संयोजन कुछ इस तरह है जिससे आप इसे अपनी विभिन्न साड़ियों के संग पहन सकती हैं।

2. Embellished Flats
यह अद्भुत और अद्वितीय डिज़ाइन वाली फ्लैट सैंडल आपके पार्टी लूक में चार चाँद लगा देगी। अगर आपके पैर आगे की तरफ से थोड़े कम चौड़े दिखाई देते हैं तो आपको इस तरह के डिज़ाइन को प्राथमिकता देनी चाहिए।

3. Kolhapuri Wedges
कोल्हापुरी चप्पल के स्टाइल में बने हुए सैंडल्स एकदम लाजवाब है। इसेंन लगे हुए छोटे-छोटे मोती और लटकन इसकी शोभा को दुगना कर रहे हैं। अंगूठे वाली सैंडल्स पहनने वाली महिलाओं के लिए ये फूटवेयर एक बेस्ट चॉइस साबित होगी।

4. Red Block Heels
फूलों की बाहर अब आपके परिधान के बाद आपके फूटवेयर में भी दिखाई देगी। इस सुंदर सी ब्लॉक हील में आपको रंग-बिरंगे फूल दिखाई देंगे, जैसी किसी बगीचे में दिखाई देते हैं। लाल रंग में होने के कारण यह सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की क्षमता रखती है।

5. Gold Stilettos
सुनहरे रंग में बनी हुई ये हील वाली सैंडल आपकी पार्टी वियर साड़ी के संग कमाल दिखाई देगी। अगर आप अपने लिए हील वाली सैंडल लेना पसंद करती है तो आपको इस डायमंड युक्त हील को एक मौका जरूर देना चाहिए।

6. Rose Gold Heels
रोज़ गोल्ड में बनी हुई यह ब्लॉक हील उन महिलाओं के लिए जो ज्यादा चमक और कारीगरी वाले फूटवेयर में विश्वास नहीं रखती है, लेकिन उन्हें स्टाइलिश दिखाई देना बेहद पसंद है। इस शेड के फूटवेयर को आप अपनी अधिकतम साड़ियों के संग आराम से पहन सकती हैं।

7. Double Strap Pink Heels
पिंक रंग को महियालों का सबसे पसंदीदा रंग माना जाता है। और हमारा अगला डिज़ाइन भी आपको उसी रंग में मिलेगा। डबल स्ट्रैप होने के कारण इसकी फिटिंग आपके पैरों में एकदम जबर्दस्त आएगी। चमकीला स्ट्रैप इस फूटवेयर को पार्टी के लिए एकदम पर्फेक्ट बना रहा है।

8. Pearl Wedges
मोतियों से सजाई गई इस सैंडल को जरा गौर से देखिये, इसके सिर्फ फ्रंट में ही नहीं बल्कि हील्स पर भी आपको बेहद ही सुंदर कारीगरी दिखाई देगी। अगर पार्टी में आप अपने लूक को सबसे हटकर दिखाना चाहती हैं तो यह फूटवेयर आपके लिए सर्वोत्तम विकल्प है।

9. Strap Wedges
बकल से बंद होने वाली इस खूबसूरत सैंडल को आपके नाजुक पैरों के लिए बेहद ही हल्के वजन में बनाया गया है। इसके स्ट्रैप पर आपको नग जड़े हुए दिखाई देंगे। मीडियम हील होने के कारण इसको पहना कर चलना भी आसान है।

10. Red Satin Stilettos
ये एक ऐसा फूटवेयर है जो न सिर्फ आपकी पार्टी वियर साड़ियों के संग बल्कि आपके पार्टी वियर वेस्टर्न ड्रेस के संग भी जँचेगा। मतलब इस एक सैंडल से आपके दो कम हो जाएंगे। वो कहते हैं न एक तीर से दो निशाने लगाना, यह खूबसूरत लाल सैंडल डिज़ाइन बिलकुल वैसा ही है।

11. Embellished Heels
कुछ महिलाओं के पैर आगे से थोड़े अधिक चौड़े दिखाई देते हैं, और उन्हें अपने फूटवेयर में ऐसे डिज़ाइन शामिल करने चाहिए जो आगे से किसी जूते की तरह बंद या पोइंटेड हो। हमारा यह अगला डिज़ाइन कुछ इस प्रकार से डिज़ाइन किया हुआ है कि यह आगे से पैरों को बंद दिखाकर उन्हें और सुंदर दिखाएगा।

12. Ivory Brocade Heels
ब्रोकेड से बनी हुई ब्लॉक हील न सिर्फ दिखने में सुंदर है बल्कि पहनने में भी बेहद ही आरामदायक है। मतलब इसे पहन कर आप आराम से पार्टी में ठुमके लगा सकती हैं, और आपको हील्स से गिरने का डर भी नहीं रहेगा।

13. Silver Mettalic Sandals
आजकल मेटलीक चीजें काफी ट्रेंड में हैं। और उसी ट्रेंड को देखते हुए डिज़ाइनर ने इस आकर्षक और स्टाइलिश सिल्वर मेटलीक सैंडल को डिज़ाइन किया गया है। सिक्वीन वर्क साड़ी के संग ये मेटलीक सैंडल गज़ब के दिखाई देंगे।

14. Evil Eye Wedges
अब जब पार्टी में आप सबसे सुंदर दिखाई देंगी तो लोगो की बुरी नजर तो लग ही जाएगी न! लेकिन चिंता मत कीजिये, इस सैंडल को पहनने के बाद सभी की बुरी नजरे आपसे दूर ही रहेंगी। कूल लूक के लिए आप इस तरह के डिज़ाइन वाले सैंडल को अपना सकती हैं।

15. Cross Strap Green Block Heels
सिम्पल, स्टाइलिश और सुंदर डिज़ाइन। हरे रंग से बनी हुई इस क्रॉस हील को आप अपने कलेक्शन में जरूर शामिल कीजिए। हरे रंग का यह शेड इस वक़्त सबसे ज्यादा चलन में है और आपको अपनी पार्टी वियर साड़ी के संग विपरीत रंग की सैंडल पहनने के लिए एक अच्छा विकल्प भी मिल जाएगा।

प्रातिक्रिया दे