Fashion & Lifestyle

साड़ी और सूट पर पहनने के लिए देखिये खूबसूरत फूटवियर

आपके कपड़े आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपने अपने कपड़ों के अनुसार फूटवियर का चुनाव नहीं किया है तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर सकता है। सूट या साड़ी चाहें कितनी भी महंगी और डिज़ाइनर क्यों न पहनी जाए लेकिन अगर उसके संग पहना जाने वाला फूटवियर सही नहीं है तो वह आपकी महंगी साड़ी या सूट की चमक को फीका कर देगा। इसलिए अपने पहनावे के आलवा आपको अपने पैरों पर भी खास ध्यान देना चाहिए। आज के हमारे इस लेख में हम कुछ ऐसे फूटवियर डिज़ाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप बेफिक्री से भारतीय परिधानों के संग पहन सकती हैं।

1. Black Juti

काले रंग की जूती बहू-उपयोगी होती है। इसे आमतौर पर सूट के संग पहना जाता है। काला रंग होने के कारण यह आपके लगभग हर रंग के सूट पर अच्छी दिखाई देती है। डिज़ाइनर सूट के संग पहनने के लिए इस तरह की कारीगरी वाली जूतियों का चुनाव किया जाना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Kolhapuri Style Flats

कोल्हापूरी चप्पल सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि खूबसूरत भी दिखाई देती है। जैसे आपको इस तस्वीर में दिखाई दे रही होगी। इस चप्पल को आप अपनी साड़ी और सूट दोनों के संग पहन सकती हैं। अंगूठे पर कवर होने के कारण इसकी फिटिंग भी सही होती है और चलते वक़्त इसके पैरों से निकल जाने का डर भी नहीं होता।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Hand Crafted Heels

हील्स वाली सैंडल लड़कियों की पहली पसंद मानी जाती है। क्योंकि ये न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इससे आपकी लंबाई में भी बढ़ोतरी होती है। खास साड़ियों पर पहनने के लिए इस तरह की कारीगरी वाली हील्स बेहद आकर्षक दिखाई देती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Reshami Tie-up Juti

जूती डिज़ाइन में आपको आजकल इस तरह का न्यू स्टाइल देखने को मिल जाएगा। इस बांधने के लिए दी हुई डोरी इसकी फिटिंग को पर्फेक्ट बनाती है और इसे एक नया लूक भी प्रदान करती है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Embroidered Mules

खास फंक्शन के लिए आप जब भी सूट या साड़ी खरीदती हैं तब उसमें रेशमी धागों की कारीगरी ज्यादा की हुई होती है। और उस प्रकार की साड़ी या सूट पर ऐसी ही कारीगरी वाली सैंडल्स खूब जँचेगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Blue Sling back Flats

यह एक ऐसी फ्लेट सैंडल है जिसे आप लंबे समय तक आराम से पहन सकती हैं। क्लासिक और स्टायलिश लूक वाली यह सैंडल आपके प्रिंटेड सूट और साड़ियों पर सुंदर दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Embellished Raw Silk Flats

अगर आप हमेशा ओपन टो फ्लेट पहनना पसंद करती हैं तो फिर आपको यह डिज़ाइन ट्राय करना चाहिए । इसमें लगे हुए खूबसूरत फूल आपके परिधान की शोभा बढ़ा देंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Fancy Wedges

हील्स को दिनभर पहनना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए बहुत सारी महिलाएं इस प्रकार की हील का चुनाव करती हैं। अपने साड़ी या सूट के रंग के अनुसार आप इस तरह के फूटवियर का चुनाव कर सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Open Toe Bow Décor Sliders

ओपन टो फूटवियर में यह डिज़ाइन इस वक़्त का सबसे लेटैस्ट और ट्रेंडिंग डिज़ाइन है। इस स्टाइल में आपको अनेक तरह के प्रिंट्स और रंग देखने को मिल जाएंगे।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Persian Style Footwear

अगर आप अपने पैरों को पूरी तरह से कवर करना चाहती हैं तो आपके लिए यह सैंडल डिज़ाइन बेस्ट रहेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Red Heel With Crystal Work

लाल रंग की हील आपके फूटवियर कलेक्शन में जरूर शामिल होनी चाहिए। अगर पेंसिल हील पहनने में आपको कोई परेशानी नहीं होती है तो यह स्टाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Casual Flat Sandal

वैसे तो यह सैंडल हर महिला के पैरों में खूबसूरत ही दिखाई देगी, लेकिन जिनके पैर सामने से थोड़े कम चौड़े दिखाई देते हैं उनके लिए यह एक पर्फेक्ट चॉइस है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Peach Floral Flats

इस फूटवियर को आप अपने पारंपरिक और चाहें तो कुछ वेस्टर्न कपड़ों के संग भी पहन सकती हैं। इसकी डिज़ाइन और इसका रंग दोनों बेहद ही आकर्षक और सुंदर है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Hand Crafted Kolhapuri

कोल्हापुरी चप्पल का एक और बेहतरीन डिज़ाइन। इसे सूट, साड़ी के अलावा आप अपनी जीन्स के संग भी पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Stone Studded Heels

अगर आपके पैर सामने की ओर से थोड़े ज्यादा चौड़े दिखाई देते हैं तो आपको इस डिज़ाइन के फूटवियर को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसी हील्स आप सिर्फ अपने डिज़ाइनर परिधानों पर पहन पाएँगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago