आपके कपड़े आपके व्यक्तित्व को निखारने का काम करते हैं। लेकिन अगर आपने अपने कपड़ों के अनुसार फूटवियर का चुनाव नहीं किया है तो यह आपके पूरे लूक को खराब कर सकता है। सूट या साड़ी चाहें कितनी भी महंगी और डिज़ाइनर क्यों न पहनी जाए लेकिन अगर उसके संग पहना जाने वाला फूटवियर सही नहीं है तो वह आपकी महंगी साड़ी या सूट की चमक को फीका कर देगा। इसलिए अपने पहनावे के आलवा आपको अपने पैरों पर भी खास ध्यान देना चाहिए। आज के हमारे इस लेख में हम कुछ ऐसे फूटवियर डिज़ाइन लेकर आए हैं जिन्हें आप बेफिक्री से भारतीय परिधानों के संग पहन सकती हैं।
काले रंग की जूती बहू-उपयोगी होती है। इसे आमतौर पर सूट के संग पहना जाता है। काला रंग होने के कारण यह आपके लगभग हर रंग के सूट पर अच्छी दिखाई देती है। डिज़ाइनर सूट के संग पहनने के लिए इस तरह की कारीगरी वाली जूतियों का चुनाव किया जाना चाहिए।
कोल्हापूरी चप्पल सिर्फ आरामदायक ही नहीं बल्कि खूबसूरत भी दिखाई देती है। जैसे आपको इस तस्वीर में दिखाई दे रही होगी। इस चप्पल को आप अपनी साड़ी और सूट दोनों के संग पहन सकती हैं। अंगूठे पर कवर होने के कारण इसकी फिटिंग भी सही होती है और चलते वक़्त इसके पैरों से निकल जाने का डर भी नहीं होता।
हील्स वाली सैंडल लड़कियों की पहली पसंद मानी जाती है। क्योंकि ये न सिर्फ खूबसूरत हैं बल्कि इससे आपकी लंबाई में भी बढ़ोतरी होती है। खास साड़ियों पर पहनने के लिए इस तरह की कारीगरी वाली हील्स बेहद आकर्षक दिखाई देती हैं।
जूती डिज़ाइन में आपको आजकल इस तरह का न्यू स्टाइल देखने को मिल जाएगा। इस बांधने के लिए दी हुई डोरी इसकी फिटिंग को पर्फेक्ट बनाती है और इसे एक नया लूक भी प्रदान करती है।
खास फंक्शन के लिए आप जब भी सूट या साड़ी खरीदती हैं तब उसमें रेशमी धागों की कारीगरी ज्यादा की हुई होती है। और उस प्रकार की साड़ी या सूट पर ऐसी ही कारीगरी वाली सैंडल्स खूब जँचेगी।
यह एक ऐसी फ्लेट सैंडल है जिसे आप लंबे समय तक आराम से पहन सकती हैं। क्लासिक और स्टायलिश लूक वाली यह सैंडल आपके प्रिंटेड सूट और साड़ियों पर सुंदर दिखाई देगी।
अगर आप हमेशा ओपन टो फ्लेट पहनना पसंद करती हैं तो फिर आपको यह डिज़ाइन ट्राय करना चाहिए । इसमें लगे हुए खूबसूरत फूल आपके परिधान की शोभा बढ़ा देंगे।
हील्स को दिनभर पहनना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए बहुत सारी महिलाएं इस प्रकार की हील का चुनाव करती हैं। अपने साड़ी या सूट के रंग के अनुसार आप इस तरह के फूटवियर का चुनाव कर सकती हैं।
ओपन टो फूटवियर में यह डिज़ाइन इस वक़्त का सबसे लेटैस्ट और ट्रेंडिंग डिज़ाइन है। इस स्टाइल में आपको अनेक तरह के प्रिंट्स और रंग देखने को मिल जाएंगे।
अगर आप अपने पैरों को पूरी तरह से कवर करना चाहती हैं तो आपके लिए यह सैंडल डिज़ाइन बेस्ट रहेगा।
लाल रंग की हील आपके फूटवियर कलेक्शन में जरूर शामिल होनी चाहिए। अगर पेंसिल हील पहनने में आपको कोई परेशानी नहीं होती है तो यह स्टाइल आपके लिए एक अच्छा विकल्प है।
वैसे तो यह सैंडल हर महिला के पैरों में खूबसूरत ही दिखाई देगी, लेकिन जिनके पैर सामने से थोड़े कम चौड़े दिखाई देते हैं उनके लिए यह एक पर्फेक्ट चॉइस है।
इस फूटवियर को आप अपने पारंपरिक और चाहें तो कुछ वेस्टर्न कपड़ों के संग भी पहन सकती हैं। इसकी डिज़ाइन और इसका रंग दोनों बेहद ही आकर्षक और सुंदर है।
कोल्हापुरी चप्पल का एक और बेहतरीन डिज़ाइन। इसे सूट, साड़ी के अलावा आप अपनी जीन्स के संग भी पहन सकती हैं।
अगर आपके पैर सामने की ओर से थोड़े ज्यादा चौड़े दिखाई देते हैं तो आपको इस डिज़ाइन के फूटवियर को ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिए। ऐसी हील्स आप सिर्फ अपने डिज़ाइनर परिधानों पर पहन पाएँगी।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…