सावन का महिना है। चारों ओर हरियाली है। तो सोचा क्यों न हम भी आज के लहंगों के डिजाइन के लिए प्रकृति से ही थोड़ी प्रेरणा लें। इन लहंगों में दिखेंगी आपको फूलों की खूबसूरत बगिया। हमने लहंगों को दो हिस्सों में बांटा है – पहले हम आपको कुछ बजट रेंज में सुंदर लहंगे दिखा रहे हैं। फिर थोड़े से ऊपर की रेंज में।
अस्वीकरण (Affiliate Disclaimer): जब आप नीचे दिये किसी लिंक पर क्लिक या टेप कर कोई सामान खरीदेंगी, तब हमें एक कमिसन मिलेगा।
सबसे पहले हमने चेक किया फ्लिपकार्ट के एप्प को, क्योंकि वहाँ कल तक सेल लगी हुई है। और वहीं से ढूंढ कर निकाला आपके लिए यह नगीना। फ्लोरल प्रिंट वाला लहंगा और कुर्ते का यह सेट वैसे तो डेढ़ हजार का है, पर आज यह सेट आपका हो सकता है केवल ₹676 में।
लहंगों में ग्रे कलर ने वाकई धूम मचा रखा है। लाल-गुलाबी लहंगें तो खैर हमेशा ही पसंद किए जाएँगे, पर अगर आप लेटेस्ट ट्रेंड के साथ चलना पसंद करती हैं, तो इसे चुनिये।
और अगर आपको भी है गुलाबी से प्यार, तो यह डिजाइन आपको जरूर पसंद आया होगा। फूलों के डिजाइन वाले लहंगे पर भी गुलाबी टच है और चोली तो खैर है ही एक दमकते गुलाबी रंग में।
यह हल्के से ऊपर रेंज में है, पर लहंगा-चोली का यह सेट प्योर वेलु फॉर मनी है। कढ़ाई के इतने सुंदर काम के साथ ऐसा डिजाइन आपको जिस रेट में आज मिल रहा है, यह डील छोड़ने वाली नहीं है।
लेटेस्ट ट्रेंडिंग डिजाइन में है यह लहंगा-चोली सेट। लहंगे पर गुलाबों और फूल पत्तियों की खूबसूरत डिजाइन तो है ही, जरा लहंगे के बार्डर पर भी गौर से नजर डालिए। आपको आकर्षक गोल्डन वर्क दिखेगा। पार्टी वियर के लिए यह सेट बिंदास है।
इस लहंगे को देखते ही एक बात तुरंत ही स्ट्राइक हुई। एक नजर में आपको यह बिलकुल पारंपरिक लूक दे रहा है। क्योंकि चोली और दुपट्टा कुछ वैसा इफैक्ट दे रहा है। पर फिर लहंगे पर नजर पड़ते ही लेटेस्ट फ़ैशन दिखा। यानि ट्रेंडिंग भी और पारंपरिक भी। हमें तो यह डिजाइन बहुत ही ज्यादा पसंद आया। अगर आपको भी समझ में आया है, तो लेने में ज्यादा मत हिचकिचाइएगा। यह सेट वाकई में प्यारा है।
रेशम का यह लहंगा-चोली एक एलीगेंट और यंग लूक में है। 18-28 वर्ष की युवतियों पर बेहतर जँचेगा यह डिजाइन।
कोई भी लड़की राजकुमारी लगेगी इस लहंगे में। इस सेट का हर पार्ट बहुत ही प्यार और मोहब्बत से तराशा गया है। लहंगा अपनी जगह माशाल्लाह, तो चोली और दुपट्टा भी कोई कम खूबसूरत नहीं।
आज का लास्ट डिजाइन। पीच कलर में काँच का सुंदर काम। इस लहंगे में फ्लोरल डिजाइन थोड़ा अलग रूप से है। यानि कि आपको फूलों की डिजाइन वैसे नहीं दिख रही होगी। पर जरा काँच के काम पर ध्यान दें। उसी को फ़ैशन डिजाइनर ने बड़ी ही चतुराई के साथ एक फ्लोरल स्टाइल में पेश किया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…