युवावस्था में चेहरे पर कील-मुंहासें होना बहुत ही आम बात है, जो मुख्य रूप से शरीर में हार्मोनल परिवर्तन के कारण होते हैं, और सामान्यत: थोड़े से उपचार व समय के साथ ठीक भी हो जाते है। लेकिन इनके निशान व दाग-धब्बों से लंबे समय तक जूझना पड़ता है। चेहरे पर दाग-धब्बों के निशान को दूर करने के लिए कई ट्रीटमेंट्स उपलब्ध है। इनमें से ही एक है लेज़र ट्रीटमेंट, जो आजकल काफी चलन में है। तो, आइयें जानते है इसके बारें में।
लेज़र ट्रीटमेंट एक क्रांतिकारी तकनीक है, जो दाग-धब्बों की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा दिलाने में सक्षम है। इसमें विशेष प्रकार की लेज़र किरणों का इस्तेमाल होता है, जो त्वचा की ऊपरी सतह में गहरी तक पहुँचने में सक्षम होती है। शरीर की प्राकृतिक उपचारात्मक प्रक्रिया से क्षतिग्रस्त कोशिकाएं नष्ट होती है और फिर कोलेजन की सहायता इनका नवनिर्माण होता है, ताकि भीतर नई त्वचा आ सके। यह एक सरल व तेज पद्धति है, व कम समय में पूरी हो जाती है। दो महीने में चार से छ: बार इस ट्रीटमेंट को लेने से दाग-धब्बें पूरी तरह से दूर हो सकते हैं और साथ ही त्वचा पहले से कहीं अधिक जवां व खिली हुई दिखने लगती है। लेज़र ट्रीटमेंट सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा को हुए नुकसान को भी ठीक करने में सहायक सिद्ध होता और इसे लगभग हर प्रकार की त्वचा के लिए प्रयोग में लाया जा सकता है।
लेज़र ट्रीटमेंट कई प्रकार के होते हैं। सबसे पहले विशेषज्ञों द्वारा त्वचा की ठीक से जांच की जाती और फिर त्वचा के अनुसार उपयुक्त लेज़र पद्धति का चुनाव किया जाता है। इसके बाद प्रभावित क्षेत्र पर लेज़र किरणों का इस्तेमाल कर दाग-धब्बों के निशान को दूर करते है।
इस ट्रीटमेंट में केवल प्रभावित क्षेत्र पर ही लेज़र किरणों को डाला जाता है, जिससे बाकी के हिस्से पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। इससे स्किन टिशू जल्द ठीक होते हैं,और त्वचा को पहले जैसा होने में कम समय लगता है।
इस ट्रीटमेंट में क्षतिग्रस्त टिशू को हाई-एनर्जी लेज़र किरणों की मदद से वाष्पीकृत किया जाता है। इसमें रिकवरी के लिए 3 से 10 दिनों का वक्त लगता है।
सतह-स्तर के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए यह ट्रीटमेंट सबसे उपयुक्त माना जाता है और इसमें रिकवरी के लिए भी कम समय लगता है।
अगर चेहरे पर किन्ही विशिष्ट बिंदुओं पर ही लेज़र ट्रीटमेंट लेने की आवश्यकता है, तो फिर यह ट्रीटमेंट सबसे उपयुक्त है। इसमें बहुत ही महीन लेज़र किरण को केवल चुनिंदा बिंदुओं पर फोकस किया जाता है।
धब्बों को दूर करने के लिए लेज़र ट्रीटमेंट अन्य ट्रीटमेंट्स के मुकाबले अधिक सुरक्षित व स्किन फ्रेंडली है और इसमें समय भी काफी कम लगता है। लेकिन इसके साथ कुछ जरूरी सावधानियां भी है, जिन्हें ध्यान में रखते हुए ही लेज़र ट्रीटमेंट लेना चाहिये।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mere legs pe fungal infection ke kuch black sports h .kya vo lazer treatment se thik ho skte h..
Meri skin pr kaale kaale nishan ho raha hai kya lesar treatment se dor ho sakte hai