आज हम आपको बताने वाले हैं, कि कैसे आप अपनी त्वचा के खुरदरापन, बढ़े हुए रोम छिद्रों और चेहरे के गड्ढों को फाउंडेशन की मदद से आसानी से छुपा सकते हैं। आपका चेहरा पूरी तरह से फ्लो लेस नजर आएगा। आपको सिर्फ अपने चेहरे पर इन पांच स्टेप को अप्लाई करना है। टेक्सचर स्किन का अर्थ होता है, मूल रूप से त्वचा की सतह। आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा की उनकी त्वचा छूने पर खुरदरी सी महसूस होती है।
त्वचा के खुरदरेपन को आप मेकअप से छुपा सकते हैं। आज हम आपको त्वचा का खुरदरापन दूर करने के लिए किस प्रकार से मेकअप करें। यह बताने जा रहे हैं।
टेक्स्चर स्किन वालों को यदि अपनी त्वचा को फ्लोलेस दिखाना है, तो इन लोगों को रात में अपनी त्वचा की देखभाल जरूर करना चाहिए। चेहरे पर किसी भी तरह के तेल का इस्तेमाल मुहं धोने के बाद ही करें। इन्होने अपने चेहरे पर वर्जिन मारुला लक्ज़री फेस ऑयल और ऑर्गेनिक कोल्ड-प्रेस्ड रोज़ हिप सीड ऑयल का प्रयोग किया है।
इन दोनों में से कोई भी तेल लेकर रात में सोने से पहले अपने चेहरे की मसाज करें। आप चाहे तो अपनी पसंद का फेस पर लगाने वाला तेल भी इस्तेमाल कर सकती है। इससे त्वचा नर्म और मुलायम बनेगी।
किसी भी प्रकार का मेकअप करने से पहले अपने चेहरे से डेड स्किन को हटा लें। इन्होने अपने चेहरे से मृत त्वचा को हटाने के लिए डर्मोलोगिका डेली सुपरफोलिएंट प्रोडक्ट का प्रयोग किया है। यह पाउडर के फोम में आता है। इसे लगाने के लिए इसमें थोड़ा सा पानी मिलाया जाता है। उसके बाद हल्के हाथों से मसाज की जाती है। डर्मोलोगिका में चारकोल और लेक्टिव एसिड चीजें पाई जाती है। आप मृत त्वचा हटाने के लिए अपनी त्वचा के अनुसार प्रोडक्ट का भी प्रयोग कर सकतेहैं। इस स्टेप को करने से त्वचा कोमल हो जाती है।
अब बारी आती है चेहरे पर प्राइमर लगाने की। इन्होने एंजेल वेइल लाइटवेट स्किन परफेक्टिंग वेगन प्राइमर का प्रयोग किया है। आप अपनी त्वचा के अनुसार प्रयोग करें। ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से इन्होने अपने चेहरे पर प्राइमर को अच्छे से लगाया है। यदि आपकी टेक्सचर स्किन है, तो आपको हमेशा ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से ही प्राइमर लगाना चाहिए। यह ब्लेंडर आपकी त्वचा में प्राइमर को अच्छे से सेट करता है। हमेशा प्राइमर के बाद फाउंडेशन और कंसीलर लगाना चाहिए।
अब बारी आती है, चेहरे पर सेटिंग पाउडर लगाने की। अपने चेहरे पर सेटिंग पाउडर लगाने के लिए किसी भी तरह के ब्रश का इस्तेमाल न करें। यदि आप ब्यूटी ब्लेंडर से ट्रांसलूसेंट सेटिंग पाउडर लगाते हैं, तो यह चेहरे पर अच्छे से सेट हो जाता है। खासकर के जिन लोगों की टेक्सचर स्किन है, उन्हें तो ब्यूटी ब्लेंडर का ही प्रयोग करना चाहिए।
अब बारी आती है, सबसे आखिरी स्टेप की। जब पूरा मेकअप अच्छे से लग जाए, तो अब आप सेटिंग स्प्रे लगाए। स्प्रे को पूरे चेहरे पर स्प्रे करने के बाद इन्होने ब्यूटी ब्लेंडर से इसे अच्छे से सेट किया है। ऐसा करने से आपकी त्वचा बहुत ही नर्म और मुलायम नजर आती है। इन्होने जेरार्ड कॉस्मेटिक्स एक्स निकिया जॉय रोज सेटिंग स्प्रे का प्रयोग किया है। आप अपनी पसंद के स्प्रे का चुनाव कर सकती है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…