पिछले संडे एक सहेली के यहां हम पांच छै: फ़्रेंड्स का गेट टुगेदर था। दुनिया जहान की बातों के दौरान अनायास बातचीत का प्रवाह पति और शादी के बाद की लव लाइफ़ की दिशा में मुड़ गया।
हम सब सखियों की शादी हुए करीब करीब 10-12-15 साल बीत चले थे, और अमूमन हर सहेली की एक ही शिकायत थी, कि वक्त के साथ शादी शुदा जिंदगी बेहद नीरस हो चली है। अब पति की जिंदगी का फ़ोकस उन से हटकर नौकरी, बच्चों की शिक्षा और घर की जिम्मेदारियों पर आ गया है। शादी से पहले मैरिड लाइफ के जो रंगीन सपने उन्होंने देखे थे, यथार्थ के धरातल पर अब वह बस हसीं ख्वाब ही बनकर रह गए थे।
तभी हम सब में सीनियर चारु, जो अभी तक चुपचाप हम सबकी बातें सुन रही थी, बोल पड़ी, भई, मैं तुम लोगों की बात से इत्तेफाक नहीं रखती। शादी के 10-12 साल बाद भी अगर तुम लोग पति के मुंह से रोजाना दिन में दस बार आई लव यू सुनने की अपेक्षा रखती हो, तो क्या यह जायज है? फिर उन्होंने हम सब से पांच सवाल पूछे, जिनके जवाब हमें अपने अपने पति के अपने प्रति चाहत के बारे में आश्वस्त करेंगे।
तो आइए अब मैं पतियों की वह पांच बातें आपसे शेयर करने जा रही हूं।
यदि इसका उत्तर हां में है, तो इसका अर्थ है कि वह आपको अभी तक बेइंतिहा मोहब्बत करते हैं।
मसलन, अगर वह अमूमन आप की पसंद के रेस्टोरेंट चले जाते हैं, बाज़ार से आपकी मनपसंद मिठाई, फल या सब्जी लाने की याद रखते हैं, रेस्टौरेंट में बिना कहे आपकी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर देते हैं, खुद को नापसंद होने पर भी आपकी इच्छा अनुरूप आप के चुने हुए ड्रामा या मूवी चले जाते हैं, आप के कहने पर अक्सर अपने दोस्तों के साथ अड्डेबाजी के प्रोग्राम के लिए मना कर देते हैं, घर के किसी बड़े सामान की खरीदारी में आपकी राय को पूरी पूरी तवज़्जुह देते हैं, आपकी सहेली के यहां से आपको लाना ले जाना कर देते हैं, आपकी ऑफिस की पार्टी में बिना ना नुकर किए आपके साथ चले जाते हैं, तो निश्चिंत रहें, वह आपको अब भी बेहद प्यार करते हैं। वह आपको खुश देखने के लिए ही आपकी बातें मानते हैं।
यदि इसका जवाब हां में है तो इसका अर्थ है कि वह अभी भी आपको बेहद पसंद करते हैं। इतने वर्षों तक साथ साथ रहने पर आप एक दूसरे की पसंद नापसंद अच्छी तरह से जानने लगते हैं। आपको कपड़े सुखाना या आटा मलना, या मटर छीलना अथवा फ्रिज में सब्जी रखना या सब्जी खरीद कर लाना जैसे काम सख्त नापसंद हैं, और इसलिए आपके पति अमूमन यह काम स्वयं कर देते हैं, तो इसका अर्थ है कि वह आपको बेहद चाहते हैं और वक्त के साथ इसमें कोई कमी नहीं आई है ।
यदि इस सवाल का जवाब हां में है तो इसका मतलब है अभी तक आपके लिए उनके प्यार में कोई कमी नहीं आई है। उनका आपके लिए आपकी मनपसंद मिठाई, फल या सब्जी लाने की याद रखना, रेस्टौरेंट में बिना कहे आपकी पसंदीदा डिश ऑर्डर कर देना, छोटे बच्चों को नहलाना धुलाना, उनका होमवर्क करवाना, बाज़ार में भारी सामान के पैकेट खुद उठा कर चलना, घर के कामों में आपकी मदद करना जैसी मामूली बातें आपके प्रति उनका बेशर्त प्रेम झलकाता है ।
यदि आपके पति आपसे हर छोटी बड़ी परेशानी, आशंकाएं शेयर करते हैं, आपकी सलाह को महत्व देते हैं, तो यह इशारा है इस बात का कि उनकी नजरों में आपकी राय अहम है। वह आप पर भरोसा करते हैं अर्थात आपको दिलोजान से चाहते हैं।
यदि इसका उत्तर हां है, तो यह संकेत है इस बात का, कि उनके दिल में आप का एक खास मुकाम है। आप अकेली किसी यात्रा पर जा रही हों या अपने शहर में ही कहीं अकेली जा रही हों, क्या वह आपको अपने गंतव्य स्थान पहुंचकर अपने पहुंचने की खबर देने के लिए कहते हैं? क्या वह अमूमन आपसे कहते हैं, सड़क पर बहुत ट्रैफिक होगा, ध्यान से क्रॉस करना। क्या अपने गंतव्य स्थान पहुंचने के बाद वह बहुत अधीरता से आपके फोन की प्रतीक्षा करते हैं और उस में देर होने पर आपको उलाहना देते हैं? यदि हां, तो यह इस बात का द्योतक है कि वह अब भी आपकी मोहब्बत में आकंठ डूबे हुए हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Yess...real love yahi hotaa hain ....har time I love you bolkar pyar dikhawa hain. ..pyar vo hai jo care kare bin btaaye