फेस्टिवल व शादी में सबसे ज्यादा चर्चा कपड़ों की जाती है। इसलिए हर महिला की यह चाहत होती है कि उसका परिधान या साड़ी सबसे अच्छी दिखाई दें और सब उसकी तारीफ़ करें। यही वजह है कि हम फ़ेस्टिव और वेडिंग वियर के लिए सबसे ज्यादा खूबसूरत साड़ी पहनना चाहते हैं। यदि आप भी किसी शादी या त्यौहार के लिए फ़ेस्टिव वियर साड़ियाँ खरीदना चाहती हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखने चाहिए।
यह पिंक एंब्रॉयडरी वाली साड़ी काफ़ी सुंदर तरीके से डिजाइन की गई है। पिंक साड़ी में नीचे के साइड और पल्लू पर खास एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी आकर्षित बना रहा है। साड़ी की बॉर्डर को गोल्डन कलर में डिजाइन किया है। हाइ नेक ब्लाउज़ होने के कारण आपको इसके संग नेकलेस पहनने की बिलकुल भी जरूरत महसूस नहीं होगी।
यह ब्लू कलर की साड़ी का फेब्रिक जॉर्जट का है जो काफ़ी सॉफ्ट है। साड़ी में मल्टीकलर के फूलो की डिजाइन की गई है जिससे इस साड़ी के संग आप किसी भी रंग की जुलरी पहन सकती हैं। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जिसमें मल्टी कलर की डिजाइन की गई है जो इसे काफी आकर्षित बना रही हैं। आप इसे शादी ब्याह में भी पहन सकते हैं।
यह लाइट पिंक साड़ी सिल्क फेब्रिक की है जो काफ़ी सॉफ्ट फ़ैब्रिक से बनाई गई है और शाइनी भी दिखाई देती है। साड़ी में स्काई ब्लू और सिल्वर कलर से अंबि आकार का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो इसे काफी आकर्षित बना रहा है साड़ी में सिल्वर कलर की बॉर्डर बनाई गई है जो बहुत खूबसूरत है। आप इस साड़ी को त्यौहार और शादी के अलावा पार्टी में भी पहन सकते हैं।
यह पर्पल साड़ीआपको बिना ज्यादा मेहनत किए स्टाइलिश लूक देने वाली है। इस साड़ी में हाथों से गोल्डन कलर की कढ़ाई की गई है जो बहुत खूबसूरत हैं। साड़ी की बॉर्डर को काफ़ी सुंदर ढंग से बनाया है जो इसे अधिक मनमोहक बना रहा है। साड़ी में गोल्डन कलर का ब्लाउज है जिसे आप आपकी मर्जी से किसी भी डिजाइन में बनवा सकते हैं।
यह गोल्डन कलर की साड़ी जॉर्जट ब्रोकेड फेब्रिक से तैयार की गई है। इस साड़ी में रेड कलर की एंब्रॉयडरी के साथ ही मिरर वर्क भी किया गया है जो बहुत शानदार है। केवल साड़ी ही नहीं बल्कि इसके संग मिलने वाला ब्लाउज़ भी डिज़ाइनर है।
यह पीच कलर की शीफॉन फेब्रिक की साड़ी है जो दिखने में तो हेवी वर्क वाली दिखाई देती हैं पर इसका वजन बेहद ही कम होता है। इस साड़ी में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है और मिरर वर्क भी काफी सुंदर ढंग से किया है। साड़ी का पल्लू डिज़ाइनर है जो साड़ी को काफ़ी मनमोहक बना रहा है।
यह येलो कलर की साड़ी सुन्दर और आकर्षक तरीके से डिजाइन की गई है। साड़ी में गोटा एंब्रॉयडरी वर्क किया है। साड़ी में सिल्वर लाइनिंग का बनाई गई है जो साड़ी के संग पल्लू में भी आपको दिखाई देगी।
यह लाल रंग की साड़ी फैंसी भी है और स्टाइलिश भी। यह साड़ी प्लेन है लेकिन इसकी बॉर्डर को बेहद ही सुंदर तरीके से डिज़ाइन किया गया है। यदि आपको सिम्पल साड़ी में हेवी लुक चाहिए तो आपके लिए यह साड़ी डिज़ाइन आपके लिए बेस्ट विकल्प है।
डोला सिल्क से तैयार की गई यह साड़ी ग्रे कलर की है जिसमें मल्टी कलर की लाइनिंग की डिजाइन की गई है। साड़ी की बॉर्डर गोल्डन कलर की है जिसमें फूलों की डिजाइन बनाई गई है। गुलाबी रंग के विपरीत रंग के ब्लाउज़ के वजह से इस साड़ी की शोभा दुगनी हो गई है।
यह बॉटल ग्रीन कलर की साड़ी सिल्क फेब्रिक की है। साड़ी में जरी व सीक्वीन वर्क किया गया है जो इसे काफ़ी एट्रेक्टिव बना रहा है। साड़ी का पल्लू गोल्डन वर्क में डिजाइन किया गया है जिसके कारण इस साड़ी के संग गोल्डन जुलरी इस साड़ी के संग खूब जँचेगी।
यह रेड कलर की साड़ी जॉर्जेट फेब्रिक से तैयार की गई है। साड़ी में फ्लावर प्रिंट की गई है जो आपको फ्रेश लूक देने में मदद करेगी। इसमें गोल्डन कलर की लेस लगाई गई है जो साड़ी को उठवदार बना रही है। यह साड़ी सॉफ्ट मटेरियल से बने होने के कारण पहनने में भी आरामदायक है।
यह लाल सेटीन फ़ैब्रिक में बनाई गई सिम्पल और डिज़ाइनर साड़ी है। साड़ी में नीचे की ओर हैवी स्टोन वर्क किया गया है जो साड़ी को स्टाइलिश बना रहा है। इस साड़ी को आप दिन के फंक्शन के अलावा नाइट की पार्टी में भी पहन सकते है।
यह ब्लू साड़ी बहुत ही खूबसूरत है। साड़ी में फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर मल्टी कलर का वर्क किया गया है जो इस साड़ी की खास विशेषता है। साड़ी के डिज़ाइन से अधिक सुंदर इसका ब्लाउज़ डिज़ाइन है। इस साड़ी को आप किसी भी फंक्शन या शादी-ब्याह में भी पहन सकते हैं।
यह रानी पिंक कलर की ऑर्गंजा साड़ी जरूर आपका मन मोह लेगी। साड़ी में बूटी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोटा पट्टी की है। साड़ी में जरी वर्क के साथ ही मोती वर्क का आकर्षक संगम भी देखने को मिलेगा जो साड़ी को दिलचस्प लूक दे रहा है। यह साड़ी आपकी सुंदरता को और भी अधिक कर देगी।
साड़ी में आरी वर्क भी आजकल ट्रेड में है। इस साड़ी में रेडऔर ऑरेंज कलर का आरी वर्क किया गया है। साड़ी की बॉर्डर पर गोल्डन कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो साड़ी में चार चांद लगा रहा है। ब्राइट कलर पहनने की इच्छा हो तो आप यह साड़ी अवशय ही ट्राय करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…