त्योहारों के सीजन में महिलाओं के पास कुछ ऐसी साड़ियां होनी चाहिए जो उनके लुक को एलिगेंट बनाएं। वैसे तो बाजार में साड़ियों की भरमार है लेकिन हर किसी का टेस्ट एक जैसा नहीं होता। वहीं एक अच्छी स्टाइलिश साड़ी खरीदना भी एक चुनौती की तरह है। आप अगर फेस्टिव वियर साड़ी ढूंढ रहीं हैं और इस कंफ्यूजन में हैं कि आपको कैसी साड़ियां अपने लिए लेनी चाहिए, तो इसमें हम आपकी सहायता करेंगे। आज हम लेकर आए हैं एक से बढ़कर एक शानदार साड़ियां जो आपको जरूर पसंद आएंगी।
लाइक्रा मैटेरियल से बनी हुई यह स्काई ब्लू साड़ी बहुत गजब की है। साड़ी के बॉर्डर पर बेहद सुंदर सीक्वेंस वर्क अलंकृत किया गया है। इस साड़ी के साथ आकर्षक ब्लाउज पीस है जिसके ऊपर सुंदर फ्लोरल एंब्रॉयडरी है। फेस्टिव वियर में पहनने के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है।
अपनी सुंदरता को और भी ज्यादा बढ़ाने के लिए आप इस रेड एंड बेज पटोला सिल्क साड़ी को पहन सकती हैं। साड़ी पर जरी का काम है। पल्लू के बॉर्डर पर स्वरोस्की वर्क है और साथ ही प्यारे प्यारे टसल्स लटके हुए हैं। इसके साथ ही रेड कलर का ब्लाउज है। इस साड़ी पर आप गोल्डन ज्वेलरी पहनकर अपनी लुक को काफी शानदार बना सकती हैं।
जॉर्जेट फैब्रिक से बनी हुई यह बॉटल ग्रीन साड़ी बहुत निराली है और फेस्टिव वियर के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। साड़ी के ऊपर डायगनल ब्रोकेड वूवन स्ट्रिप्स हैं। पल्लू के ऊपर भी बहुत प्यारा फ्लोरल डिजाइन है और साथ ही टसल्स डिटेलिंग है। यह साड़ी फेस्टिव सीजन में पहनने के अलावा आप शादी या पार्टी में भी पहन सकती हैं।
यह ट्रेडिशनल क्रीम कलर की साड़ी फेस्टिव वियर के लिए एक बेहतरीन चॉइस है। आर्ट सिल्क फैब्रिक से बनी हुई इस साड़ी के ऊपर अत्यधिक सुंदर फ्लोरल प्रिंट है। इसको और भी ज्यादा आकर्षक बनाते हैं इसके पल्लू पर लगे हुए धागे के टसल्स। साथ ही पल्लू पर बहुत ही ब्यूटीफुल एंब्रॉयडरी वर्क है। इसके साथ ही एक डिजाइनर ब्लाउज है जिसके ऊपर काफी हैवी एंब्रॉयडरी की गई है।
फेस्टिव वियर के लिए अगर आप कोई सिंपल लेकिन एलिगेंट साड़ी ढूंढ रही हैं तो यह हॉट पिंक साड़ी आपको जरूर अच्छी लगेगी। इस साड़ी पर ज़री और गोटा वर्क से डिजाइनिंग की गई है। साड़ी का फैब्रिक जॉर्जेट है इसलिए इसको पहन कर आप कंफर्टेबल रहेंगीं।
येलो कलर की यह ऑर्गेनज़ा साड़ी बेहद शानदार है। साड़ी के ऊपर एंब्रॉयडरी वर्क है जोकि सीक्वेंस और थ्रेड से किया गया है। पल्लू पर टसल्स लगे हुए हैं जो इस साड़ी को और भी ट्रेंडी लुक दे रहे हैं। साड़ी के साथ ही आर्ट सिल्क मैटेरियल का ब्लाउज है। यह साड़ी नव विवाहित महिलाओं पर बेहद जचेगी।
टील कलर की यह जॉर्जेट की साड़ी भी बेहद अनोखी है। इस साड़ी को सबसे अद्भुत बनाता है इसका ब्यूटीफुल एंब्रॉयडर्ड पल्लू। इसके साथ ही आपको डिजाइनर ब्लाउज भी मिलता है जिस पर अत्यधिक सुंदर कारीगरी की गई है। साड़ी के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं और साथ ही मैचिंग ज्वेलरी पहनकर महफिल में सबसे डिफरेंट लग सकती हैं।
जॉर्जेट मैटेरियल से बनी हुई यह ग्रीन साड़ी बेहद दिलकश है। इस साड़ी को सबसे अनोखा बनाता है इसका रफल वर्क जोकि साड़ी के चारों तरफ बॉर्डर पर बना हुआ है। साथ ही साड़ी पर एंब्रॉयडरी की गई है जो इसे और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाती है। यह साड़ी ऐसी महिलाओं के लिए एक उत्तम विकल्प है जो फैशन के साथ चलती हैं।
सैटिन सिल्क फैब्रिक से बनी हुई यह रोज पिंक कलर की साड़ी भी फेस्टिव सीजन में पहनने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। साड़ी का बॉर्डर काफी शानदार है जिस पर रेशम के धागे और सितारों से कढ़ाई की गई है। इसके साथ ही एक अनस्टिच्ड सिल्क ब्लाउज है जिसे आप अपनी मर्जी के डिजाइन में सिलवा सकती हैं। इसको आप किसी भी पार्टी या स्पेशल ऑकेजन पर पहन कर अपने लुक को ग्लैमरस बना सकती हैं।
प्योर शिफॉन फैब्रिक से बनी हुई यह ऑरेंज कलर की साड़ी काफी यूनीक है। इसके ऊपर बहुत ही ब्यूटीफुल पीकॉक डिजाइन बना हुआ है। यह साड़ी नव विवाहित महिलाओं के लिए एक बेमिसाल फेस्टिव वियर है। इस ट्रेडिशनल साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर की ज्वेलरी पहनकर अपनी लुक को पूरा कर सकती हैं।
फेस्टिव वियर के लिए यह रामा ब्लू साड़ी परफेक्ट है। जहां एक और इसका कलर बहुत खूबसूरत है तो वहीं इसके ऊपर जो एंब्रॉयडरी की गई है वह भी बहुत गॉर्जियस है। इस आर्ट सिल्क साड़ी का जो बॉर्डर है उस पर जो कारीगरी की गई है उसके लिए पर्ल और सीक्वेंस का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही रॉ सिल्क अनस्टिच्ड ब्लाउज पीस है जो आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी स्टाइल में तैयार करवा सकतीं हैं।
लाइट पिंक कलर की यह साड़ी एक बेस्ट फेस्टिव वियर है। साड़ी का ब्लाउज आर्ट फैब्रिक का है जिस पर काफी सुंदर मल्टीपल कलर की एंब्रॉयडरी है। साथ ही साड़ी के बॉर्डर पर भी कई रंगों से कारीगरी की गई है जो इसे डिजाइनर बनाता है। इसके साथ अगर आप जूड़ा बनाकर मैचिंग ज्वेलरी कैरी करती हैं तो आप आकर्षक लगेंगीं।
जॉर्जेट बेस वाली यह साड़ी अत्यधिक आधुनिक स्टाइल में डिजाइन की गई है। साड़ी के ऊपर जरी और सीक्वेंस वर्क है जो इसकी लुक को और भी एलिगेंट बनाता है। इसके साथ ही मैचिंग ब्लाउज है जिसके ऊपर भी बेहद सुंदर कारीगरी की गई है। इस प्रकार की साड़ी फेस्टिवल्स, वेडिंग्स और सभी तरह के ऑकेजन पर पहनने के लिए परफेक्ट होती हैं।
पीच और मैरून कलर के कॉन्बिनेशन की यह ओम्ब्रे साड़ी बहुत सुंदर और स्टाइलिश है। साड़ी पर जो एंब्रॉयडरी है वह इसे डिजाइनर लुक दे रही है। इसके साथ ही आर्ट सिल्क और नेट फैब्रिक का ब्लाउज दिया गया है। इस साड़ी पर आप मैरून रंग की चूड़ियों के साथ मैरून ईयररिंग पहनेंगी तो बहुत गॉर्जियस लगेंगीं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…