मेकअप

फ़ेस्टिव स्पेशल गोल्डन पीच मेकअप लूक

त्योहारों के इस मौसम में हर महिला चाहतीं हैं कि वे सबसे स्टाइलिश और गॉर्जियस लगे। अलग-अलग त्योहारों के मौके परअगर आप लहंगा, गाउन, साड़ी वगैरह पहन रहीं हैं तो ऐसे में इन कपड़ों के साथ आपका मेकअप भी मैच होना बहुत जरूरी है, जिससे आपका लुक और भी ज्यादा निखर के सामने आ सके।

आप अलग-अलग मौकों पर एक जैसा मेकअप नहीं रख सकतीं। अवसर के हिसाब से मेकअप भी वैसा ही होना चाहिए। ऐसे में हम आपको त्योहारों के इस खास मौके में खुद को परफेक्ट दिखाने के लिए गोल्डन पीच मेकअप लुक के बारे में बता रहे हैं।

गोल्डन पीच मेकअप लुक को पाने के लिए आप इस विडियो को देख सकती हैं। विडियो में दिखाए हर स्टेप की पूर्ण जानकारी आपको यहाँ लिखी हुई मिल जाएगी।

स्टेप #1

सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेसवॉश की सहायता से धो लें। अगर आपकी त्वचा रूखी-सुखी है तो इसमें मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें। मॉइश्चराइजर लगाने सेआपके चेहरे में मेकअप पैची नज़र नहीं आएगा। अगर आपके चेहरे में पोर्स है तो प्राइमर लगाना ना भूलें।

स्टेप #2

वहीं यदि आपकी आंखों में डाक सर्कल्स और आपका स्किन टोन अनइवन है तो इसे आप मेकअप करेक्टर की सहायता से अच्छे से कवर कर लें। आप लाल या फिर ऑरेंज करेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्टेप #3

अब मेकअप स्पॉन्ज की सहायता से कोई भी अच्छा फाउंडेशन अपने चेहरे पर लगाएं। जब पूरी तरह से फाउंडेशन लगा लें तब एक अच्छे कंसीलर की मदद से अपने डाक सर्कल को कवर करें।कंसीलर को उन जगहों पर लगाएं जहां आपने मेकअप करेक्टर को पहले लगाया था।

स्टेप #4

अब अगला स्टेप है आई-मेकअप का। आई मेकअप करने के लिए सबसे पहले अपनी आंखों पर कोई भी न्यूड आईशैडो लगाएं जिससे आपका आई-मेकअप अच्छी तरह से दिखाइ दे। अब अपनी आंखों की क्रीज़ और उसके निचले हिस्से में लाइट ब्राउनआईशैडो लगाएं। इसके लिए आप मैक का चॉकलेट पैलटे यूज़ कर सकते हैं।

स्टेप #5

इसके बाद अपने पलकों के 1/3हिस्से मेंऑरेंज और गोल्डनआईशैडो लगाएं। आपको यह कलर i-Divine Sunset Palette में मिल जाएंगे। इसके बाद शिमरी-शैम्पेन गोल्ड कलर को अपनी आंखों की पलकों के बिल्कुल बीचों-बीच लगाएं। फिर ब्रश की सहायता से इन्हें अच्छे से ब्लेंड करें। अंत में अपने आंखों के इनर कॉर्नर में हाइलाइटर लगाएं।

स्टेप#6

अब आंखों पर कोई भी अच्छा लिकविड लाइनर लगाएं। फेस्टिवलुक के लिए तैयार हो रहे हैं तो ऐसे में विंग्ड लाइनर जरूर लगाएं क्योंकि यह आपकी आंखों को हैवी लुक देता है और देखने में काफी सुंदर भी लगता है। लाइनर लगाने के बाद अपनीआंखों में कोई भी अच्छा ब्राउन काजल जरूर लगाएं। आखिर में अपने आंखों में फेक आईलैशेस लगाएं और मस्कारा लगाकर आई लूक को पूरा करें।

स्टेप #7

इसके बाद अपने आइब्रोज को किसी भी आइब्रो पेंसिल की मदद से अच्छे से सेट करें। जिससे आपके आइब्रोज के बीच मौजूद गैप्स अच्छे से भर जाएं।

स्टेप #8

अब अपने चेहरे को कंटूर की मदद से अच्छा शेप दें। चूंकि हम गोल्डन पीच मेकअप लुक बनाने वाले हैं इसीलिए ब्लश पीच कलर का ही यूज़ करें।

स्टेप #9

अब अपना फेस मेकअप पूरा करने के लिए हाइलाइटर की मदद से अपने गाल, नाक और थुड्डी को हाइलाइट करें।

स्टेप#10

इस लुक को पूरा करने के लिए अंत में एक अच्छी पीच लिपस्टिकअपने होठों पर लगाना ना भूलें। क्योंकि यह आपके आंखों के गोल्डन आईशैडो और पीच ब्लश के साथ काफी मैच करेगी।

तो यह था हमारा गोल्डन पीच मेकअप लुक।अगर आप त्योहारों के दौरान गोल्डन, लाल, सफेद, हल्के गुलाबी या फिर पीच रंग का ऑउटफिट पहन रहीं है तो यह मेकअप लुक आपके ऑउटफिट के साथ काफी अच्छा जाने वाला है।

भारती

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago