दीवाली के ठीक एक दिन पहले, छोटी दीवाली या रूप चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन स्नान कर शृंगार करने का अपना खास महत्व होता है। बहुत सारी महिलाएं तो इस दिन के लिए पहले से ही पार्लर में बूकिंग करवा लेती हैं। लेकिन अभी के वातावरण को देखते हुए बाहर जाना जोखिम भरा हो सकता है। तो क्यों न घर पर ही इस त्यौहार को मनाया जाए।
आज हम आपके लिए एक ऐसा मेकअप विडियो लेकर आए हैं, जिसे देख आप मिनटों में ही पर्फेक्ट फ़ेस्टिव लूक पा सकती हैं। इस्तेमाल किए हुए प्रोडक्टस की जानकारी के साथ ही उनकी शॉपिंग लिंक भी दिये जा रहे हैं। तो आइए देखते है कि किस प्रकार इस छोटी दीवाली को और भी खास बनाया जा सकता है। वैसे यह सभी सामान आपको अपने पास के बाज़ार में भी मिल जाएँगे। आप अपने मनपसंद ब्रांड के प्रॉडक्ट का इस्तमल कर सकती हैं ।
1. The Face Shop Real Pomegranate Sheet Mask
मेकअप की शुरुआत होगी एक शीट मास्क से। शीट मास्क आपकी ड्राय स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। इसलिए मेकअप से पहले इसके प्रयोग से आपकी स्किन गलो करेगी। तो सबसे पहले अपने फेस पर शीट मास्क को रखें और ड्राय होने के बाद एक्सट्रा सीरम को आप फेस पर मसाज कर लीजिए।
2. Nykaa Skin Shield Foundation
शीट मास्क के प्रयोग के बाद अब बारी है फाउंडेशन की। हाइ कवरेज और पर्फेक्ट फिनिश लूक के लिए स्किन शील्ड फाउंडेशन बेस्ट है। इसके इस्तेमाल के बाद आपको कंसिलर के इस्तेमाल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. Sugar Arch Brow Pencil
आँखों के मेकअप की शुरुआत से पहले आई ब्रो को फ़िल कर शेप देने की आवश्यकता है। शुगर की यह ब्रो पेंसिल से आप आसानी से अपनी आई ब्रो को भर सकती हैं।
4. Nykaa Eye Shadow Palette
डार्क एंड गलो आइ शैडो खास फ़ेस्टिव लूक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ऊपर डार्क शेड के इस्तेमाल के बाद आँखों के नीचे आप हल्के शेड का प्रयोग करें। आँखों के अंदर वाले कोनों के लिए आप गोल्डन शेड का प्रयोग करें।
5. Sugar Heavy Duty Kohl
सुपर क्रीमी और लॉन्ग लास्टिंग काजल की एक एप्लिकेशन आपकी आँखों की सुंदरता दुगनी कर देगी। क्रीमी होने के कारण इसे लगाना बहुत ही आसान है। आँखों के नीचे और ऊपर दोनों तरफ इसे अच्छे से लगा लें।
बिना मस्कारा के आई मेकअप पूरा नहीं होता है। ऊपर और नीचे दोनों लेशेश पर मस्कारा के दो कोट लगाएँ।
6. Sugar Lipstick
न्यूड़ शेड लिपस्टिक को आप यहाँ दो तरह से इस्तेमाल कीजिये। होंठों पर प्रयोग करने के बाद आप इसे ब्लश की तरह इस्तेमाल कीजिए।
7. Nykaa Strobe And Grow Highlighter
हाइलाइट करने के लिए लिक्विड हाइलाइटर सबसे बेस्ट रहते है। इन्हें ब्लेन्ड करने में ज्यादा समय नहीं लगता। बहुत ही छोटा सा ड्रॉप अपनी उँगलियों पर लें और उसे अपने फेस पर ब्लेन्ड करें।
8. L’oreal Pro Contour
फ़ाइनल फिनिश के लिए लॉरियल का यह प्रॉडक्ट श्रेष्ठ माना जाता है। इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और आप अगर मेकअप करने में माहिर नहीं भी है तो भी आप इससे आसानी से अपने चीक बोन पर लगाकर पर्फेक्ट फेस शेप पा सकती हैं।
तो इस तरह कुछ ही मिनटों में छोटी दीवाली के लिए पर्फेक्ट मेकअप किया जा सकता है। कुछ प्रोडक्टस और थोड़ा सा समय आपको एक स्मूथ और शाइनी मेकअप लूक देगा। यह लूक आप हर तरह के पारंपरिक कपड़ों के साथ ट्राय कर सकती हैं।
आप दिखाये गए ब्रांड की जगह पर किसी अन्य ब्रांड का मिलता-जुलता उत्पाद इस्तेमाल कर सकती हैं।
सर्वेश चतुर्वेदी
Happy Diwali