मौजूदा समय में ज्यादातर लोग टूटते-गिरते बालों की समस्या से परेशान हैं। इसकी दो मुख्य वजहें हैं। एक तो धूल और प्रदूषण जैसी समस्या जिसका बालों पर बहुत ही प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। दूसरा ये कि बाजारों में मिलने वाले ज्यादातर उत्पादों में केमिकल मिला होता है जिसकी वजह से बाल धीरे-धीरे पतले और बेजान होकर टूटने लग जाते हैं। ऐसे में सुंदर, घने और मजबूत बालों के लिए प्राकृतिक उपचारों को ही सबसे सही माना गया है।
अगर आपके बाल भी पतले और बेजान हो रहे हैं तो मेथी आपके बहुत काम आ सकती है। मेथी दाने से बनने वाला यह स्पेशल तेल आपको बालों पर जादुई असर दिखा सकता है।
मेथी दाने से तेल बननेक के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी बस ये आसान सा तरीका अपनाना है। इसे बनाने के दो तरीके यहाँ बताए गए है। आपको जो तरीका सबसे ज्यादा सुविधाजनक लगता है आप उसका पालन कर सकती हैं।
एक पैन में सरसों का तेल और मेथी दाना डालें। अब मध्यम आंच पर दोनों को पकाएं। जब मेथी के दाने काले पड़ने लगें तो गैस को बंद कर दें और तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दें। एक बार जब तेल ठंडा हो जाए तो फिर उसे छलनी से छान लें। आपका जादुई तेल तैयार हो चुका है जिसे एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
लंबे-घने बालों के लिए आप मेथी दाने से कुछ और किस्म के हेयर ऑयल तैयार कर सकते हैं जो बालों से जुड़ी आपकी तमाम समस्याओं का निपटारा कर सकता है।
इस तेल को तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले मेथी के दानों को सुखाना पड़ेगा। एक बार जब मेथी सूख जाए तो उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को तेल में मिलाकर करीब 10-15 दिनोंतक तेज़ धूप में रखें। इससे मेथी दाने का पाउडर, तेल में बहुत अच्छी तरह घुल जाएगा। आपका जादुई तेल तैयार है, जिसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर लें।
मेथी दाने से बने तेल से अपने बालों और स्कैल्प पर करीब 5 मिनट तक मालिश करें। अब तेल को बालों में करीब आधे घंटे तक लगा छोड़ दें, फिर शैंपू से बालों को धो लें। बेहतर नतीजों के लिए इस तेल को रात के वक्त लगाना सही रहेगा। हफ्ते में कम से कम दो बार इस तेल का इस्तेमाल ज़रूर करें। इससे आपके बाल बहुत तेजी से मोटे और घने होने लग जाएंगे और बालों का झड़ना भी काफी हद तक रूक जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…