मेकअप

फटाफट मेकअप करने के लिए जरूरी सामान

हम महिलाओं को तैयार होने और मेकअप वगैरह करने में थोड़ा वक़्त तो लग ही जाता है। तैयार होते समय थोड़ी भी देरी हो जाए तो घर के पुरुष सदस्यों द्वारा यह ताना अक्सर सुनने को मिल ही जाता है कि हम घंटों मेकअप करते रहते हैं। और कभी भी झटपट तैयार नहीं हो सकते।

लेकिन यह बात बिलकुल गलत है। किसी भी महिला को इस प्रकार कि बात सुनना बिलकुल भी पसंद नहीं है और वह खुद भी नहीं चाहती कि तैयार होने में उसे ज्यादा समय लगे। अगर हमें मेकअप का सही तरीका पता हो और मेकअप का सारा जरूरी सामान हमारे पास हो तो कुछ ही समय में हम बढ़िया मेकअप कर फटाफट तैयार हो सकते हैं।

अब फटाफट मेकअप करने के लिए सबसे आवश्यक यह है कि आपको कुछ बेसिक और जरूरी सामान के बारे में पता हो। और यह सब सामान आपके मेकअप किट में हमेशा उपलब्ध रहें। तो देखते हैं कि वह कौन-सा जरूरी समान है जिसकी मदद से आप फटाफट मेकअप कर सकती हैं। सामान की लिस्ट के साथ ही हमने कुछ बेस्ट कंपनी के प्रोडक्टस का चुनाव भी किया है। आप चाहें तो इन्हें इस्तेमाल कर सकती हैं।

1. क्लेंजर (Cleanser)

बेसिक मेकअप करें या फिर हाइ मेकअप, क्लिंज़र मेकअप का सबसे पहला स्टेप है। मेकअप की शुरुआत करने से पहले आपको अपने चेहरे को एक अच्छी क्वालिटी के क्लिंज़र से साफ करने की आवश्यकता होती है।

2. मॉइस्चराइजर

त्वचा को क्लीन करने के बाद आपको आवश्यकता होगी एक मॉइस्चराइज़र की। इसलिए आप किसी अच्छे ब्रांड का मॉइस्चराइज़र ही इस्तेमाल करें।

3. सनस्क्रीन क्रीम

मेकअप करने के लिए बाहर जाते समय धूप से बचाव के लिए आपको सनस्क्रीन की भी जरूरत होगी। लैक्मे का यह एस.पी.एफ. 50 वाला सनस्क्रीन भारतीय धूप और मौसम के अनुकूल है।

4. प्राइमर

चेहरे पर फ़ाउंडेशन लगाने से पहले आपको प्राइमर इस्तेमाल करना चाहिए। इससे फ़ाउंडेशन अच्छी तरह से लगता है और ज्यादा समय तक टीका रहता है। लैक्मे के इस प्राइमर को महिलाओं ने खूब पसंद किया है।

5. फाउंडेशन

आपको अपनी स्किन टोन के हिसाब से ही फ़ाउंडेशन का चुनाव करना चाहिए। मेकअप के लिए आप बेस्ट फ़ाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें।

6. कंसीलर

चेहरे के दाग-धब्बे और छोटी-मोटी खामियों को छुपाने के लिए कंसिलर सबसे जरूरी है। यह आपके चेहरे को पर्फेक्ट लूक देता है।

7. बीबी क्रीम

अगर ऊपर बताये गए सारे प्रोडक्ट्स का काम एक ही प्रोडक्ट से लेना चाहें तो आप किसी अच्छी बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसमें मॉइस्चराइजर, प्राइमर, कंसीलर, फाउंडेशन, सनस्क्रीन, सभी मौजूद होते हैं और यह मेकअप के लिए अच्छे बेस की तरह काम करता है। इसे ब्यूटी बाम या ब्लेमिश बाम के नाम से भी जाना जाता है। 

8. ऑय शैडो

आँखों का मेकअप करने के लिए ऑयशैडो की जरूरत निश्चित रूप से पड़ती है। आपको गहरे और हल्के रंग के कई शेड्स की जरूरत पड़ेगी। दिन में बाहर जाते समय आप हल्के शेड्स और रात के समय गहरे शेड्स का प्रयोग करें। 

9. आइ लाइनर

अच्छे ब्रांड का ऑय लाइनर भी बेहद जरूरी है। आजकल काले के अलावा नीले और कई अन्य रंगों के ऑय लाइनर भी मिल जाते हैं। 

10. मस्कारा

पलकों को घना और खूबसूरत दिखाने के लिए आपको मस्कारा की भी जरूरत पड़ेगी, खासकर आप जब किसी पार्टी में जा रही हों तो ब्लैक मस्कारा जरूरी है। दिन में आप लाइट कलर या ट्रांसपेरेंट मस्कारा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

11. काजल

काजल के बिना आँखें अपना जादू नहीं बिखेर पाती, इसलिए काजल जरूर रखें। कई बार ऑय लाइनर अगर ना हो तो उसकी जगह आप पतली नोक वाली काजल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। 

12. लिप लाइनर

होंठों को सही शेप देने के लिए आप लीप लाइनर का इस्तेमाल करें। आप लाइनर की मदद से अपने पतले होंठों को मोटा और मोटे होंठों को पतला भी दिखा सकती हैं।

13. लिपस्टिक और लिप ग्लॉस

अपने लीप मेकअप को कंप्लीट करने के लिए एक अच्छी लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। कुछ शेड ऐसे होते हैं जो आप पर हमेशा अच्छे लगेंगे। ऐसे लिपस्टिक शेड्स को पहचाने और उनका उपयोग ज्यादा करें।

13. ब्लशर

गालों पर हल्की लाली चेहरे की सुंदरतों को बढ़ा देती है। गालों के लिए सही शेड का ब्लशर भी जरूरी है। 

सृष्टि जायसवाल

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago