Fashion & Lifestyle

फैशन टिप्स जो आपको देंगे स्टाइलिश लूक – हमेशा

फैशन एक कला है जिसमें महारत हासिल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हर दिन बन-ठन के रहना और स्टाइलिश दिखना इतना आसान नहीं होता। यह सिर्फ आपको खूबसूरत ही नहीं दिखाता बल्कि आपके आत्मविश्वास को भी दुगना कर देता है। आपके कपड़े आपके व्यक्तित्व को निखार सकते हैं, और यह आपके जीवन में सुखद बदलाव लेकर आता है। लेकिन किस मौके पर कैसे कपड़े पहनना है? कौन से कपड़े आप पर सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं? या फिर वह ऐसे कौन से टिप्स हैं जो आपके पुराने अंदाज को बदलकर आपको एक नया और स्टायलिश लूक दे सकते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपके लिए लेकर आए है। कुछ ऐसे फैशनटिप्स जो आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको देंगे स्टायलिश लूक।

1. अपनी अलमारी को छोटे-छोटे हिस्सों में अलग कर दें

आप सोच रहें होंगे कि अलमारी को हिस्सों में बाटना कहाँ का फैशन टिप है। लेकिन इस एक कार्य को करने से आपको बाद में अनेक फायदे होंगे…पढ़ते रहिए। जैसे आपको यह पता लग जाएगा कि आपके पास क्या-क्या है, और यह पता होने बेहद जरूरी है। अगर पता ही नहीं होगा कि अलमारी में किस स्टाइल के और कितने प्रकार के ड्रेस रखे हुए हैं तो आप उन्हें इस्तेमाल ही नहीं कर पाएंगी।

तो सबसे पहले अपनी अलमारी से अपने सारे कपड़े निकाल लें और उन्हें अलग-अलग हिस्सों में बाँट दें। वेस्टर्न और पारंपरिक ड्रेस को अलग कर लें। जिन कपड़ों को आप रोजाना इस्तेमाल करना चाहती हैं उन्हें अलग रख दें। इसी प्रकार से अपने जूते और चप्पल को भी अलग करें और उनके डिज़ाइन के हिसाब से उन्हें अलग रख दें।

अपने शेपवियर और आंतरिक वस्त्रों के संग्रह को भी अच्छी तरह से जांच लें। खासकर उन चीजों को बिलकुल ही अलग कर दें जो आपको सही फिटिंग नहीं देते। क्योंकि अगर आपके आंतरिक वस्त्र सही नहीं होंगे तो बहार आपने अगर बहुत सुंदर या डिज़ाइनर ड्रेसभी पहनी होगी तो वह भी आपको अच्छा लूक नहीं दे सकती है।

यहाँ तक कि मैं तो यह सलाह देना चाहती हूँ कि आप अपनी ज्व्लेरी और पर्स और इस प्रकार की सभी छोटी-छोटी चीजों को भी अपनी अलमारी में एक खास और अलग जगह दें।

इस टिप को फॉलो करने का परिणाम यह होगा कि आपको अगर अचानक कहीं बहार जाना हो तो आपके पास कई सारे विकल्प होंगे और “मेरे पास पहनने के लिए कुछ नहीं है” ऐसे ख्याल भी नहीं आएंगे।

2. यह चीजें आपके पास जरूर होनी चाहिए

यहाँ हम बात करेंगे कुछ ऐसे कपड़ों की जो बहू-उपयोगी है और आपके पास शायद पहले से ही हो। लेकिन अगर नहीं है तो जब अगली बार कुछ खरीदें इन चीजों को एक बार जरूर देख लीजिएगा।

एक व्हाइट टी शर्ट

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

एक सिम्पल व्हाइट टी-शर्ट आपके अलमारी में होना ही चाहिए। यह एक ऐसी चीज है जो आपको बहुत सारे मौकों पर काम आएगी। आप इसे अपने जैकेट के साथ, स्कर्ट पर या फिर जीन्स पर पहन सकती हैं। व्हाइट टी-शर्ट पर क्या ज्यादा अच्छा लगेगा, इसके लिए ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होती।

एक ब्लैक ड्रेस

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

अगर शॉर्ट ड्रेस नहीं पहनती हैं तो आप एक लॉन्ग ब्लैक ड्रेस भी चुन सकती हैं। पार्टी में जाने के लिए यह सबसे सुरक्षित विकल्प है।

सही फिटिंग वाली व्हाइट शर्ट

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

चाहे पुरुष हो या महिला, व्हाइट शर्ट हर किसी पर अच्छी लगती है। और अगर आप कामकाजी महिला है तो फिर एक सफ़ेद शर्ट आपके लिए बेहद जरूरी हो जाती है।

जैकेट

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

एक सही जैकेट आपके पूरे अवतार को बदलने की ताकत रखती है। डेनिम जैकेट,लेदर जैकेट या कोई भी और तरह की जो आपको पसंद हो। एक जैकेट तो आपके पास जरूर होनी चाहिए।

3. कभी भी जल्दबाज़ी में शॉपिंग करने न निकलें

यह एक बहुत ही छोटी सी बात है लेकिन इसे न मानना बहुत महंगा पड़ सकता है। अगर आप जल्दबाज़ी में खरीददारी करेंगी तो इस बात की संभावना बहुत ज्यादा हो जाती है कि आप सही आकार के कपड़े या सही फिटिंग के कपड़े नहीं खरीद सकती। और होगा यह है कि ऐसे कपड़ों का ढेर लग जाएगा जिन्हें बाद में आप कभी भी न पहनना चाहें।

4. अपने शरीर के हिसाब से कपड़ों का चुनाव

आप बहुत ज्यादा पतली है, आपका शरीर बहुत भारी है या सिर्फ ऊपरी शरीर भारी है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। फर्क इस बात से पड़ेगा कि आप अपने लिए किस प्रकार के कपड़ों का चुनाव करेंगी। उदाहरण के लिए अगर आपके शरीर का ऊपर हिस्सा निचले हिस्से के मुक़ाबले थोड़ा भारी है तो आप टाइट फिट क्रॉप टॉप न पहनें। आप डार्क रंग का टॉप पहने,वी नेक डिज़ाइन वाले टॉप आपके लिए श्रेष्ठ रहेंगे। अगर आप जैकेट पहनती हैं तो उसे बंद करने के बजाएँ सामने की ओर से खुला छोड़े दें।

इस प्रकार से आप अपने शरीर को पहचाने और उसके हिसाब से ही कपड़ों का चुनाव करें।

5. संतुलन बनाए रखें

अगर ऊपर आपने बहुत ही ढीले कपड़े पहन रखे हैं तो नीचे फिटिंग के कपड़े पहनना ही समझदारी है। या फिर अगर नीचे कुछ ढीला पहना हुआ है तो ऊपर आपको टाइट टॉप ही पहनना चाहिए। कपड़ों का संतुलन जितना सही होगा यह आपके रूप को उतना ही ज्यादा सुंदर बना देगा।

6. सही रंगों का चुनाव

कुछ रंग के कपड़ों में आप बेहद सुंदर दिखाई देती हैं, और कुछ रंग आप पर उतने अच्छे नहीं लगते। इसके पीछे का कारण है आपकी त्वचा का रंग और अंडर टोन। जिनकी अंडर टोन कूल होती है उन पर सफ़ेद, काला, ग्रे, नीला – ऐसे रंग ज्यादा जंचते हैं। जिनकी अंडरटोनवार्म है उन पर भूरा, पीला,सुनहरा और लाल रंग जँचेगा।

Prachi Singh

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago