शरारा सूट पहनना अधिकतर महिलाओं को पसंद होता है। विशेष अवसरों के दौरान तो शरारा सूट की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है। रक्षाबंधन का त्यौहार जल्द ही आने वाला है और इसके लिए महिलाएं भी अपनी खरीदारी में जुट गई होंगी। रक्षाबंधन में ज्यादातर महिलाएं एथनिक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं। एथनिक में आपको कई तरह के ऑप्शन जैसे – सूट सलवार, कुर्तियां, लहंगे और साड़ी मिल जाएंगे। लेकिन इन सब में शरारा सूट खूब ट्रेंड में हैं।
अगर आप भी रक्षाबंधन के दौरान शरारा सूट पहनने की सोच रहीं हैं तो हमारे इस कलेक्शन को जरूर देखें।
1. Red Peplum Sharara Set
यह बेहद खूबसूरत शरारा सेट है जिसके साथ आपको एक लाल रंग का प्रिंटेड पेपलम कुर्ता मिलेगा। इस कुर्ते में प्रिंट और एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इसके साथ आपको समान डिजाइन और रंग में शरारा दिया जाएगा। साथ में एक लाल रंग का पारदर्शी दुपट्टा भी मिलेगा। इस आकर्षक शरारा सेट को शिफॉन फैब्रिक में तैयार किया गया है। आप इसे रक्षाबंधन, संगीत या किसी फंक्शन के दौरान पहन सकती हैं।
2. Maroon Sharara Suit
इस तस्वीर में खूबसूरत मरून रंग का शरारा सूट दिया गया है। आजकल इस तरह का शरारा खूब ट्रेंड में है। इस शरारा सूट को कॉटन फैब्रिक में तैयार किया गया है जो इसे गर्मियों के लिए उपयुक्त विकल्प बनाता है। इसमें आपको फ्लोरल प्रिंट, एंब्रॉयडरी और गोटा पट्टी वर्क देखने को मिलेगा। यह गोल नेकलाइन और ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इस सेट में आपको दुपट्टा भी दिया जाएगा जिसमें मोतियां लगाई गई हैं। इतना ही नहीं इस शरारा सूट में साइड ज़िप क्लोज़र भी दिया जाएगा, जो ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि पहनने में भी सुविधाजनक है।
3. Blue Sharara Set
नीले रंग का यह शरारा सेट जॉर्जेट फैब्रिक में तैयार किया गया है। पूरे सेट में एंब्रॉयडरी और मिरर वर्क किया गया है। गोल नेकलाइन वाला यह शरारा सूट खास अवसरों में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है। इसमें आपको ज़िप क्लोजर भी दिया जाएगा। इसके साथ सिंपल दुपट्टा पेयर किया गया है जिसमें रंग-बिरंगे टैसेल्स लगाए गए हैं।
4. Pink Sharara Set
पेश है गुलाबी रंग का आकर्षक कुर्ता जिसमें कट वर्क वाली नेकलाइन दी गई है। इस पूरे शरारा सूट सेट में आपको गोटा पट्टी वर्क दिखाई देगा। यह सूट शरारा और कोटा डोरिया दुपट्टा के साथ पेयर किया गया है। इस पूरे सूट में गोल्डन धागों से एंब्रायडरी वर्क किया गया है। यह ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इस तरह के शरारा सूट के साथ आप चोकर व स्टेटमेंट हील्स पहन कर अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।
5. Sage Green Sharara Suit
जिन महिलाओं को इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना अच्छा लगता है। उन्हें हमारा यह डिजाइन काफी पसंद आने वाला है। यह एक टॉप स्टाइल का शरारा सूट है, जो पहनने में काफी कंफर्टेबल है साथ ही गर्मियों के दौरान भी इसे पहना जा सकता है। यह स्लीवलेस है और इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा और शरारा दिया जाएगा।
6. Cotton Silk Sharara Suit
इस शरारा कुर्ता सेट को शुद्ध कॉटन सिल्क फैब्रिक से तैयार किया गया है। यह कुर्ता बेबी पिंक रंग में आता है, जिसके साथ गहरे गुलाबी रंग का दुप्पट्टा दिया जा रहा है। इस कुर्ते में गोल नेकलाइन बनाई गई है जिसमें की-होल कटवर्क किया गया है। यह ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इस सेट में आपको शरारा, दुपट्टा और कुर्ता तीनों दिए जाएंगे। यह कुर्ता सेट पूजा जैसे पवित्र अवसरों के लिए एकदम परफेक्ट है।
7. Olive Green Sharara Suit
एंब्रॉयडरी और सीक्वेंस वर्क में पेश है यह जॉर्जेट शरारा सेट जो कि ओलिव ग्रीन रंग में आता है। उस कुर्ते में खूबसूरत मिरर, बॉर्डर वर्क किया गया है। वहीं इसका डिज़ाइन भी काफी यूनिक है। मेहंदी और पूजा जैसे अवसरों में पहनने पर यह काफी अच्छा लुक देगा। इसके साथ आप कुंदन ज्वेलरी पेयर कर पहन सकती हैं।
8. Yellow Sharara Set
हमारे इस सेट में आपको एक दो नहीं बल्कि चार चीज़ें मिलेंगी। इसमें आपको एक कुर्ता, एक शरारा, दुपट्टा और साथ में एक मैचिंग मास्क भी दिया जाएगा। पीले रंग का यह काफी खूबसूरत शरारा सेट है जिसमें एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह राउंड नेकलाइन और ¾ स्लीव्स के साथ आता है। इसके साथ आपको मैचिंग दुपट्टा और शरारा दिया जाएगा। इसके दुपट्टे में खूबसूरत लेस वर्क किया गया है। आप इसके साथ ट्रांसपेरेंट हिल्स और स्टाइलिश ज्वेलरी मैच कर पहन सकती हैं।
9. Peach Sharara Suit
बाजार में आपको शरारा सूट की कई अच्छी वैरायटी देखने को मिलेगी। लेकिन शायद ही आपने इतना खूबसूरत शरारा सूट पहले कभी देखा होगा। यह शरारा सूट पीच रंग में आता है जिसमें पोल्का डॉट डिजाइन बनाए गए हैं। वहीं इसकी नेकलाइन, कुर्ते के निचले हिस्से और आस्तीनों में हैवी एंब्रॉयडरी की गई है।
इस पूरे सेट में रेशम वर्क, डोरी वर्क और मिरर वर्क किया गया है। इसके साथ आपको दुपट्टा भी दिया जाएगा। आप इस शरारा सूट को किसी शादी के दौरान या पार्टी में पहन सकती हैं। यह दिखने में काफी स्टाइलिश है। इस शरारा सूट को और खूबसूरत बनाने के लिए आप इसके साथ हेवी जड़ाऊ ज्वेलरी पहन कर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आप इस शरारा सूट को रिसेप्शन और मेहंदी के दौरान पहन सकती हैं।
10. Blue Sequin Sharara Set
नीले रंग का यह बेहतरीन सिक्विन कुर्ता है जो जॉर्जेट फैब्रिक में बनाया गया है। इसके साथ आपको शरारा स्टाइल प्लाजो और दुपट्टा दिया जा रहा है। शरारा सूट में फ्रंट स्लिट दिया गया है। वहीं इसमें सिल्वर फ्लोरल और अम्बी डिजाइन बनाए गए हैं। आपको इसके दुप्पटे में भी समान डिजाइन दिया जाएगा। पार्टी जैसे खास अवसरों के लिए यह स्ट्रेट कट शरारा सूट एकदम उपयुक्त है। यह शरारा सूट स्लिम महिलाओं पर काफी अच्छा लगेगा।
11. Orange Sharara Suit
ऑरेंज रंग के इस शरारा सूट को हर आकर और बॉडी शेप की महिलाएं पहन सकती हैं। यह फ्रॉक स्टाइल में आता है और आपके बैली फैट को छुपाने की क्षमता रखता है। नीले रंग का यह शरारा सूट कॉटन फैब्रिक में आता है जिसमें गोटा वर्क किया गया है। वहीं इसमें आगे की तरफ लटकन दिए गए हैं। यह पहनने में काफी ज्यादा कंफर्टेबल और स्टाइलिश है।
12. Lemon Yellow Sharara Suit
यह एक सेमी-स्टीच्ड शरारा सेट है जिससे आप अपनी साइज के मुताबिक स्टिच करवा सकती हैं। यह पीले रंग में आता है जिसे जॉर्जेट फैब्रिक में तैयार किया गया है। इस सेट में आपको दुपट्टा, शरारा और सूट दिया जाएगा। यह स्लीवलेस और राउंड नेक लाइन के साथ आता है जिसमें हर तरफ एंब्रॉयडरी की गई है।
13. Hibiscus Red Sharara Set
लाल रंग का यह गोटा पट्टी शरारा सेट देखने के बाद आपको पहले ही नजर में इससे प्यार हो जाएगा। यह सेट कॉटन फैब्रिक में आता है जो कि पहनने में काफी आरामदायक है। इस खूबसूरत शरारा सेट में स्वीटहार्ट नेकलाइन डिजाइन बनाया गया है।
14. Off White Sharara Suit
किसी भी खास अवसर के दौरान सबसे अलग व हटके लुक पाने के लिए इस शरारा सूट को चुनें। इस सूट में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। यह जॉर्जेट फैब्रिक में आता है जिसमें शरारा स्टाइल प्लाजो दिया जाएगा। इस सूट की कमर में और इसके दुपट्टे में बनाए गए लाल रंग के टैसल काफी खूबसूरत है।
15. Purple Sharara Suit Set
अनारकली और शरारा का यह खूबसूरत संगम काफी यूनिक है। इस सूट को तीन तरह के फैब्रिक दुपियन सिल्क , ओर्गेंज़ा और जॉर्जेट को मिलाकर तैयार किया गया है। यह जामुनी रंग में आता है। इसमें एंब्रॉयडरी फ्लोरल वर्क किया गया है। संगीत जैसे अवसरों के लिए आप इस शरारा सूट को पहन सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे