अनारकली हो या लहंगा या फिर कोई खूबसूरत साड़ी, फ़ैन्सी झुमके के बिना इनकी चमक कम ही दिखाई देती है। कानों में झुमके पहन लेने के बाद आपको किसी और आभूषण पहनने की जरूरत नहीं है। इसलिए तो आपको झुमके के अलग-अलग और नवीन डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। तो आज के इस लेख में हम देखेंगे फ़ैन्सी झुमके के सबसे नए डिज़ाइन। बरेली के झुमके हो या चाँदनी चौक के, इन फ़ैन्सी झुमकों के आगे आपको और कोई झुमका डिज़ाइन पसंद नहीं आएगी।
पार्टी वियर झुमका डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह आर्टिफ़िशियल डायमंड झुमके। छोटे-बड़े फंक्शन में आप इन झुमको को बेझिझक पहन कर जा सकती हैं। हर रंग की और हर प्रकार की साड़ी पर यह झुमके मैच किए जा सकते हैं।
हम महिलाओं के परिधान में अधिकतर गुलाबी रंग देखने को मिलता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपके पास भी एक ऐसी सुंदर गुलाबी झुमकों की जोड़ी हो।
चौकोर आकार में आपको झुमका डिज़ाइन कम ही देखने को मिलेंगे। लेकिन आप ऐसी डिज़ाइन जब भी देखेंगी तब अपने आपको इसे पहनने से रोक नहीं पाएँगी।
हूप स्टाइल ईयररिंग में प्रस्तुत है यह शानदार फ्लोरल झुमके। ऐसा अद्भुत झुमका डिज़ाइन शायद ही आपने पहले कहीं और देखा होगा। हल्के गुलाबी रंग में होने के कारण इसका आकर्षण और भी ज्यादा हो गया है।
गहनों में अगर आपको सुनहरी चमक मिल जाए तो उनकी सुंदरता दुगनी हो जाती है। इस सुनहरे झुमकों की जोड़ी रेशमी साड़ी पर बहुत जँचेगी।
यह झुमका स्टाइल आपके साधारण झुमके से बिलकुल हटकर है। इसका नीचे का भाग गुंबद की तरह ज्यादा उठा हुआ नहीं है। बल्कि थोड़ा समतल होकर उस पर कुन्दन लगाए गए हैं।
मीनाकारी स्टाइल में तो हर ज्वेलरी बहुत ही खास लगती है। लेकिन जब इसे मोर डिज़ाइन में बनाया जाए तो इसका लूक और भी स्पेशल हो जाता है। विभिन्न रंगों के इस्तेमाल के कारण इस झुमके को आप अपनी बहुत सारी साड़ियों पर या सूट पर पहन सकती हैं।
झुमके में चैन को लगाने के दो फायदे हैं। पहला तो इससे झुमके की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। और दूसरा यह कि चैन झुमको को ज्यादा लटकने नहीं देती जिससे आपके कानों पर बोझ कम होता है।
फ्लोरल ज्वेलरी कलेक्शन में पेश है यह बेहद ही खूबसूरत गुलाबी झुमके। इसका कलर कॉम्बिनेशन इतना पर्फेक्ट है कि इसे देखकर ऐसे झुमके को खरीदने से शायद ही कोई मना कर पाएगा।
एनिमल प्रिंट हो या फिर एनिमल ज्वेलरी , एनिमल स्टाइल की कोई भी चीज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। और इस प्रकार के डिज़ाइन तो हमेशा ही पसंद किए जाते हैं। आपके क्रीम या ऑफ व्हाइट अनारकली कुर्ती पर आप इसे पहन सकती हैं।
पीकॉक स्टाइल के झुमके तो आपने ढेर सारे देखे होंगे लेकिन यह झुमका उन सब से अलग है। इस 3 डी झुमके में आपको मोर की बेहतरीन आकृति देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इसका रंग भी उतना ही खूबसूरत है जितना एक मयूर पंख होता है।
त्रिभुज आकार में पेश है यह मोती जड़ित सुंदर झुमके। गुलाबी रंग पर प्रिंट किए हुए फूलों की डिज़ाइन जबरदस्त लग रही है।
यह झुमका स्टाइल आपके पूरे कान को कवर कर लेगा। यह लाइट वेट झुमका आपके कानों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डालेगा।
यह झुमका सिर्फ आपके कानों की ही नहीं बल्कि आपके बालों की शोभा भी बढ़ाएगा। हेवी ज्वेलरी पहनने की शौकीन महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा।
इस झुमके के डिज़ाइन से लेकर इसमें लगे हुए स्टोन तक सब कुछ बेहद आकर्षक है। इस तरह के झुमके आप अपने ड्रेस या साड़ी के रंग के अनुरूप चुन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…