अनारकली हो या लहंगा या फिर कोई खूबसूरत साड़ी, फ़ैन्सी झुमके के बिना इनकी चमक कम ही दिखाई देती है। कानों में झुमके पहन लेने के बाद आपको किसी और आभूषण पहनने की जरूरत नहीं है। इसलिए तो आपको झुमके के अलग-अलग और नवीन डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे। तो आज के इस लेख में हम देखेंगे फ़ैन्सी झुमके के सबसे नए डिज़ाइन। बरेली के झुमके हो या चाँदनी चौक के, इन फ़ैन्सी झुमकों के आगे आपको और कोई झुमका डिज़ाइन पसंद नहीं आएगी।
1. American Diamond Studded Jhumka
पार्टी वियर झुमका डिज़ाइन में प्रस्तुत है यह आर्टिफ़िशियल डायमंड झुमके। छोटे-बड़े फंक्शन में आप इन झुमको को बेझिझक पहन कर जा सकती हैं। हर रंग की और हर प्रकार की साड़ी पर यह झुमके मैच किए जा सकते हैं।
2. Pink Pearl Jhumka Design
हम महिलाओं के परिधान में अधिकतर गुलाबी रंग देखने को मिलता है। इसलिए यह जरूरी है कि आपके पास भी एक ऐसी सुंदर गुलाबी झुमकों की जोड़ी हो।
3. Square Shape Jhumka Design
चौकोर आकार में आपको झुमका डिज़ाइन कम ही देखने को मिलेंगे। लेकिन आप ऐसी डिज़ाइन जब भी देखेंगी तब अपने आपको इसे पहनने से रोक नहीं पाएँगी।
4. Hoop Style Jhumka Earrings
हूप स्टाइल ईयररिंग में प्रस्तुत है यह शानदार फ्लोरल झुमके। ऐसा अद्भुत झुमका डिज़ाइन शायद ही आपने पहले कहीं और देखा होगा। हल्के गुलाबी रंग में होने के कारण इसका आकर्षण और भी ज्यादा हो गया है।
5. Gold And Pearl Jhumka Design
गहनों में अगर आपको सुनहरी चमक मिल जाए तो उनकी सुंदरता दुगनी हो जाती है। इस सुनहरे झुमकों की जोड़ी रेशमी साड़ी पर बहुत जँचेगी।
6. Long Chain Style Jhumka Design
यह झुमका स्टाइल आपके साधारण झुमके से बिलकुल हटकर है। इसका नीचे का भाग गुंबद की तरह ज्यादा उठा हुआ नहीं है। बल्कि थोड़ा समतल होकर उस पर कुन्दन लगाए गए हैं।
7. Meenakari Jhumka Design
मीनाकारी स्टाइल में तो हर ज्वेलरी बहुत ही खास लगती है। लेकिन जब इसे मोर डिज़ाइन में बनाया जाए तो इसका लूक और भी स्पेशल हो जाता है। विभिन्न रंगों के इस्तेमाल के कारण इस झुमके को आप अपनी बहुत सारी साड़ियों पर या सूट पर पहन सकती हैं।
8. Jhumka With Pearl Chain
झुमके में चैन को लगाने के दो फायदे हैं। पहला तो इससे झुमके की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। और दूसरा यह कि चैन झुमको को ज्यादा लटकने नहीं देती जिससे आपके कानों पर बोझ कम होता है।
9. Stone Studded Jhumka Design
फ्लोरल ज्वेलरी कलेक्शन में पेश है यह बेहद ही खूबसूरत गुलाबी झुमके। इसका कलर कॉम्बिनेशन इतना पर्फेक्ट है कि इसे देखकर ऐसे झुमके को खरीदने से शायद ही कोई मना कर पाएगा।
10. Elephant Style Hand Painted Jhumka
एनिमल प्रिंट हो या फिर एनिमल ज्वेलरी , एनिमल स्टाइल की कोई भी चीज कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती। और इस प्रकार के डिज़ाइन तो हमेशा ही पसंद किए जाते हैं। आपके क्रीम या ऑफ व्हाइट अनारकली कुर्ती पर आप इसे पहन सकती हैं।
11. Peacock Style Jhumka Design
पीकॉक स्टाइल के झुमके तो आपने ढेर सारे देखे होंगे लेकिन यह झुमका उन सब से अलग है। इस 3 डी झुमके में आपको मोर की बेहतरीन आकृति देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं इसका रंग भी उतना ही खूबसूरत है जितना एक मयूर पंख होता है।
12. Traingular Shape Jhumka Design
त्रिभुज आकार में पेश है यह मोती जड़ित सुंदर झुमके। गुलाबी रंग पर प्रिंट किए हुए फूलों की डिज़ाइन जबरदस्त लग रही है।
13. Ear Cuff Jhumka Design
यह झुमका स्टाइल आपके पूरे कान को कवर कर लेगा। यह लाइट वेट झुमका आपके कानों पर कोई अतिरिक्त भार नहीं डालेगा।
14. Ear Cuff Jhumka With Golden Chain Design
यह झुमका सिर्फ आपके कानों की ही नहीं बल्कि आपके बालों की शोभा भी बढ़ाएगा। हेवी ज्वेलरी पहनने की शौकीन महिलाओं को यह डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा।
15. Paisley Style Jhumka Design
इस झुमके के डिज़ाइन से लेकर इसमें लगे हुए स्टोन तक सब कुछ बेहद आकर्षक है। इस तरह के झुमके आप अपने ड्रेस या साड़ी के रंग के अनुरूप चुन सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे