Fashion & Lifestyle

हद से ज्यादा सुंदर, डिज़ाइनर जोर्जेट साड़ियों का एकदम नया कलेक्शन

वैसे तो महिलाओं को हर तरह की साड़ियां पसंद आती हैं, लेकिन जब बात आती है जॉर्जेट की साड़ियों की तो इसे पहनना काफी आरामदेह होता है और इसे कैरी करना भी काफी आसान होता है। इसके अलावा जॉर्जेट की साड़ी पहनकर काफी क्लासी लुक भी मिलता है। तो अगर आप भी जॉर्जेट की साड़ियों की खरीदारी करने की सोच रही हैं, तो आज हम आपके लिए एक से बढ़कर एक खूबसूरत जॉर्जेट की साड़ियों के 15 डिज़ाइन लेकर आए हैं, जो आपको जरूर पसंद आएंगी। 

1. Green Georgette Designer Saree

सबसे पहले जो साड़ी हम आपके सामने पेश कर रहे हैं वो ग्रीन कलर की है। इसके साथ आपको जो ब्लाउज पीस मिल रहा है उसका कलर डार्क ग्रीन है। साड़ी के बॉर्डर और ब्लाउज पर काफी खूबसूरती से एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। तो वहीं साड़ी के बीच में भी पूरा बूटा वर्क है, जो काफी प्यारा लग रहा है। इस साड़ी को आप किसी भी तरह के फंक्शन में पहन सकती हैं। 

Available On- www.limeroad.com

2. Black Georgette Saree

काले रंग की खूबसूरत साड़ी के साथ काले रंग का ही ब्लाउज भी दिया जा रहा है। साड़ी के बॉर्डर पर कलरफुल सीक्विन वर्क किया गया है, जिसकी वजह से ये साड़ी काफी आकर्षक लग रही है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी और हील्स पहनकर आप किसी पार्टी की जान बन सकती हैं।

3. Sequin Work Dark Green Georgette Saree

सीक्विन वर्क वाली डार्क ग्रीन कलर की ये साड़ी बेहद खूबसूरत है। इसके साथ ही इसपर एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है, जो इसे काफी दिलकश बना रहा है। इस साड़ी को पहनकर आप जहां कहीं भी जाएंगी, लोगों की निगाह आप पर थम जाएंगी।

4. Blush Pink Georgette Saree

गुलाबी रंग की इस खूबसूरत साड़ी पर तो किसी का भी दिल आ सकता है। ये साड़ी आपके पार्टी वियर कलेक्शन के लिए बेस्ट है। लाइट पिंक साड़ी पर किया गया सिल्वर वर्क इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। इसके ब्लाउज का डिजाइन भी काफी मनमोहक है। ऊपर से साड़ी के साथ एक मैचिंग बेल्ट भी दिया जा रहा है। इस पूरे साड़ी के सेट के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप काफी गॉर्जियस लगेंगी। 

Available On- thebalanciaga.com

5. Navy Blue Georgette Saree

नेवी ब्लू कलर की इस जॉर्जेट साड़ी को पहनकर आप खुद को काफी खूबसूरत महसूस करेंगी। साड़ी का स्लीवलेस हैवी वर्क वाला ब्लाउज इसके आकर्षण का मुख्य केंद्र है। साड़ी के बॉर्डर और पूरे ब्लाउज पर सिल्वर और गोल्डन कलर का वर्क इसे काफी हैवी लुक दे रहा है। 

6. Maroon Georgette Saree

मरून कलर की इस जॉर्जेट साड़ी की तारीफ जितनी की जाए कम लगती है। पूरे साड़ी के बॉर्डर पार जरी और एंब्रॉयडरी का वर्क इसकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम कर रहा है। इसके साथ आपको ग्रीन कलर का ब्लाउज पीस मिल रहा है। ब्लाउज पर भी खूबसूरत सा वर्क किया गया है।

7. Mauve Georgette Saree

अब जो साड़ी आप देख रही हैं, ये ओम्ब्रे जॉर्जेट की साड़ी है। इसपर मैटेलिक सेक्विन फ्लोरल कढ़ाई का वर्क किया गया है, तो वहीं इसके ब्लाउज पर भी पूरा एंब्रॉयडरी का वर्क है। कुल मिलाकर कहें तो ये साड़ी आपको काफी रॉयल लुक देने का काम करेगी।

8. Blue Phulkari Georgette Saree

ब्लू कलर की इस जॉर्जेट साड़ी का भी कोई जवाब नहीं। इसपर किया गया हैवी एंब्रॉयडरी वर्क इसे काफी आकर्षक बना रहा है। इसके साथ भी आपको इसी रंग का ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपनी पसंद और फिटिंग के अनुसार सिलवा सकती हैं। 

9. Vibrant Yellow Georgette Saree

आपके एथनिक वॉर्डरोब के लिए ये चमकदार पीली साड़ी काफी खूबसूरत है। इसके बॉर्डर पर प्रीमियम शिफॉन से तैयार की गई सेक्विन लेस लगाई गई है, जो इसके आकर्षण को और भी ज्यादा बढ़ाने का काम कर रहा है। इ साड़ी के साथ भी आपको सेम कलर का ब्लाउज पीस मिल रहा है, जिसे आप अपने पसंद के अनुसार बनवा सकती हैं।

10. Ruffle Georgette Saree

जॉर्जेट की इस खूबसूरत साड़ी पर किसी का भी दिल आ सकता है। इसके नीचे साइड में पूरा रफल्स का डिजाइन दिया गया है और किनारे पर खूबसूरत फूलों की लताओं का पैच बॉर्डर वर्क किया हुआ है। तो वहीं इसके पूरे ब्लाउज पर भी काफी खूबसूरती से वर्क किया गया है। इसके साथ आपको सेमी स्टिच्ड स्लीवलेस ब्लाउज मिल रहा है। कुल मिलाकर कहें तो इस साड़ी को पहनकर आप बला की खूबसूरत लगेंगी।

11. Wine Georgette Saree

इस वाइन जॉर्जेट साड़ी की खूबसूरती भी बेमिसाल है। साड़ी को स्वारोवस्की कढ़ाई से अलंकृत किया गया है, जिसकी वजह से इसका लुक काफी रॉयल लग रहा है। इसके साथ भी आपको मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपने फिटिंग के अनुसार बनवा सकती हैं। इस साड़ी को हील्स के साथ पहनकर आप फुल कॉन्फिडेंट नजर आएंगी। 

12. Lucknowi Thread Work Saree

लखनवी थ्रेड वर्क वाली ये साड़ी भी आपके पार्टी वियर कलेक्शन के लिए बेस्ट है। साड़ी पर लखनवी धागा से तो कढ़ाई किया गया है ही, साथ ही मिरर अबला कढाई से भी इसकी खूबसूरती बढ़ाई गई है। ये साड़ी हर उम्र की महिला पर खूबसूरत लगेगी। 

13. Light Brown Georgette Saree

लाइट ब्राउन कलर की ये जॉर्जेट साड़ी भी बेमिसाल है। पूरे साड़ी पर धागों से किया गया एंब्रॉयडरी वर्क बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी और खूबसूरत सा हेयरस्टाइल करके आप सबकी नजरों में छा जाएंगी।

14. Multicolor Bandhani Saree

कलरफुल बांधनी प्रिंट वाली इस साड़ी को पहनकर हर महिला की खूबसूरती निखर जाएगी। साड़ी के बॉर्डर पर पैच वर्क किया गया है। तो वहीं इसके साथ आपको सेमी स्टिच्ड आर्ट सिल्क का ब्लाउज मिल रहा है। ब्लाउज पर भी रेशम, जरी और डोरी एंब्रॉयडरी का वर्क किया गया है। 

15. Pink Georgette Saree

महिलाओं के फेवरेट कलर की बात करें, तो उनमे एक पिंक कलर जरूर होता है। फिर चाहे कोई टॉप हो, सलवार सूट हो, कुर्ती पायजामा और या फिर साड़ी ही क्यों ना हो। इसलिए हम भी आपके लिए एक पिंक जॉर्जेट की खूबसूरत साड़ी लेकर आए हैं। इस साड़ी पर सिक्विन, स्टोन और जरी एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है और इसके साथ आपको एक मैचिंग ब्लाउज पीस मिल रहा है। कह सकते हैं कि ये साड़ी आपके पार्टी वियर कलेक्शन की शोभा बढ़ाने का काम तो करेगा ही, साथ ही जब आप इसे पहनेंगी तो लोगों की निगाह एक बार तो आप पर जरूर जाएगी। 

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago