कामयाबी की चाह भला किसे नहीं होती। इंसान को नाम, पैसा और शोहरत हमेशा कम ही लगती है। इसके लिए हम हर संभव प्रयास करते हैं और यहाँ तक कि गुड लक के लिए अजीबो-गरीब तरीके भी ट्राई करते हैं। लेकिन अब आपको हम एक विश्वसनीय तरीका बताने जा रहे हैं।और वह तरीके है न्यूमरोलॉजी। आपको अपना भाग्य बदलने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत या अजीब तरीके ट्राय नहीं करने है। आप न्यूमरोलॉजी यानि कि अंक ज्योतिष का सहारा ले सकते हैं। नेम न्यूमरोलॉजी भी इसी का एक हिस्सा है।
अंक ज्योतिष का फायदा आपको देखना हैं तो आप कई बड़ी हस्तियों के नाम की स्पेलिंग को देख सकते हैं। सफलता हासिल करने के लिए वह अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव कर लेते हैं। आपके नाम में एक छोटा सा बदलाव क्या कर सकता है आज हम इन सितारों के जीवन से जानने की कोशिश करेंगे। तो आइये जानते हैं कि वो कौन सी प्रसिद्ध हस्तियाँ हैं जिन्होंने नाम बदलकर अपनी किस्मत के सितारे बदल लिए।
एस्ट्रोलॉजी या न्यूमरोलॉजी को लेकर आयुष्मान खुराना काफी विश्वास रखते हैं। भाग्य का साथ पाने की इच्छा से इन्होंने भी नाम में दो अक्षर जोड़े जिससे उनके नाम की स्पेलिंग ‘Ayushman Khurana’ से बदलकर ‘Ayushmann Khurrana’ हो गई। अब आप खुद देख ही रहे हैं कि नेम न्यूमरोलॉजी ने कैसा जादू चलाया है। आयुष्मान खुराना की फिल्मों का एक बहुत बड़ा फैन बेस बन चुका है।
फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से शुरुआत करने वाले रितिक रोशन के लिए भी नाम बदलना काफी सहायक रहा। शुरुआती दिनों में उन्होंने अपने नाम के आगे जोड़ा ‘H’ और उनके नाम की स्पेलिंग हो गयी ‘Hrithik Roshan’। इसके बाद से उनका फिल्मी करीयर ग्राफ बस ऊपर ही बढ़ा है। शायद नाम बदलने से ऋतिक जी का भाग्य भी बदल गया। हालांकि इसमें भी कोई शक नहीं कि वो बेहद मेहनती इंसान हैं।
क्या आपको पता है कि इस लिस्ट में आपके सिंघम का भी नाम शामिल है? जी हाँ! अजय देवगन पहले अपने नाम की स्पेलिंग ‘Ajay Devgan’ लिखते थे जबकि अब उन्होंने एक अक्षर कम करके नाम की स्पेलिंग ‘Ajay Devgn’ कर ली है। वैसे शायद ये नेम न्यूमरोलॉजी उनके काम भी आई क्योंकि इसके बाद ही उन्होंने गोलमाल सीरीज़ और सिंघम जैसी बड़ी हिट फिल्में दी हैं।
अब बारी आती है राजकुमार राव की जिन्होंने सिर्फ स्पेलिंग नहीं बल्कि पूरा सरनेम ही बदल दिया। पहले इनका नाम हुआ करता था राज कुमार यादव पर फिर फिर इन्होंने अपने सरनेम ‘यादव’ को ‘राव’ के साथ रिप्लेस कर दिया और वो बन गए राजकुमार राव। अब इस नाम ने कर दिखाया जादू और वो चढ़ने लगे कामयाबी की सीढ़ियाँ। अब ऐसा कौन है जो इनकी अदाकारी का दीवाना न हो।
सोनम कपूर ने अपना नाम अपनी फिल्मी पारी शुरू करने से पहले ही बदल लिया। पहले वो अपना नाम ‘Sonam A. Kapoor’ लिखती थीं लेकिन फिर बॉलीवुड में कदम रखते ही यह ‘A’ बीच में से हटा दिया गया। अब सोनम का नाम फिल्म जगत की सफल अदाकाराओं में शामिल होता है और साथ ही उनके फ़ैशन सेंस के तो सब कायल हो चुके हैं।
रानी मुखर्जी ने अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से ही सबको अपना कद्रदान बना लिया था। इसके बाद उन्होने एक से एक बेहतरीन फिल्में दी। पर कुछ सालों से उनके करीयर की गाड़ी काफी धीमी हो गयी थी। फिर उन्होंने भी किया नाम में बदलाव और ‘Rani Mukherji’ से हो गईं ‘Rani Mukerji’। अब मर्दानी, हिचकी, मर्दानी-2, बंटी और बबली-2 जैसी फिल्मों से फिल्मी दुनिया में उनका फिर से बोलबाला होने लगा है।
इसके अलावा और भी कई प्रसिद्ध हस्तियों ने अपने नाम में बदलाव किए हैं। जब नाम बदलने से इन सितारों का सितारा चमक सकता है तो आपका क्यों नहीं। जीवन में अगर आपको सफलता नहीं मिल पा रही है या कोई और समस्या है तो आप भी नेम न्यूमरोलॉजी की सहायता ले सकते हैं। अगर आप अपने बच्चे या फिर अपने नाम के लिए नेम न्यूमरोलॉजी का सहारा लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…