हर स्त्री चाहती है कि उसकी त्वचा चमकती-दमकती रहे। चेहरे पर उग आने वाले बाल चेहरे की चमक को कम कर देते हैं। इन अवांछनीय बालों को हटाने का सबसे सही तरीका फेशियल वैक्स ही है। कम बालों को किसी और उपाय से हटाया जा सकता है लेकिन यदि चेहरे पर अधिक और थोड़े बड़े बाल हों तब फेस वैक्सिंग ही सही उपाय है। लेकिन चेहरे की त्वचा अति संवेदनशील होने के कारण फेस वैक्सिंग से करवाते समय इन बातों का अवश्य ध्यान रखें।
फेस वैक्सिंग कभी भी अपने आप न ट्राइ करें। इसे किसी ट्रेन्ड ब्यूटीशियन से ही करायें।अन्यथा त्वचा पर रैशेज एवं लाल धब्बे आ सकते हैं।
फेस की वैक्सिंग करवाते समय आप बैस्ट वैक्स का ही चुनाव करें। ब्रेजिलियन वैक्स फेस के लिए बेस्ट होता है। यह बहुत स्मूद होता है। चेहरे की स्किन बहुत सॉफ्ट होती है। यदि वैक्स अच्छी नहीं होगी तब यह फेस को जला सकती है। ब्रेजेलियन वैक्स में एलोवेरा और हनी होता है जो त्वचा को कम नुकसान पहुँचाता है। एलोवेरा चेहरे को ठंडक देने का काम करती है।
बार बार वैक्स कराने से त्वचा खराब हो सकती है। और दर्द भी जल्दी जल्दी सहना पड़ता है। इसलिए वैक्स ऐसी हो जिससे देर तक बालों की ग्रोथ रुकी रहे। वैक्स हमेशा ऐसा चुनना चाहिए जो देर तक चले।
वैक्स के बाद त्वचा पर लाल दाने निकल सकते हैं। या त्वचा ज्यादा लाल भी हो सकती है। इसके लिए त्वचा पर वैक्सिंग लोशन लगायें और जलन ज्यादा हो तो ऐलोवेरा जेल लगायें। त्वचा पर कूलिंग इफैक्ट पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी और खीरे का पैक लगायें। और अगर आप यह सब उपाय करने में असमर्थ है तो बर्फ के टुकड़े का इस्तेमाल किया जा सकता है।
वैक्स कराने के बाद दस से पंद्रह मिनट दर्द हो सकता है लेकिन यदि दर्द इससे ज्यादा देर तक हो तो इसे नज़रअंदाज़ न करें। तुरंत डॉक्टर को दिखायें।
फेस वैक्सिंग कराते समय कमरे के तापमान का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। उमस वाले मौसम में वैक्सिंग सही से नहीं हो पाती।कमरे में ज्यादा ह्यूमिडिटी न हो।
वैक्सिंग से पहले एक्सफोलिएशन बेहद जरुरी है। यह डैड सैल्स को निकाल देता है। पोर्स को ओपन कर देता है जो हेयर रिमूवल को आसान कर देते हैं।
फेस वैक्सिंग कराते समय मॉइश्चराइजर का सही उपयोग जानना बेहद जरूरी है। मॉइश्चराइजर हमेशा वैक्सिंग के बाद लगायें पहले कभी नहीं। पहले लगाने से हेयर रिमूवल में परेशानी आती है।
वैक्सिंग से पहले हॉट शॉवर लेने से पोर्स ओपन हो जाते हैं और हेयर रिमूवल आसानी से होता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…