टोनिंग, यानि कि वह प्रक्रिया जिससे त्वचा के अतिरिक्त तेल को हटाया जाता है। क्लींजिंग, टोनिंग और मोइस्चरआइजिंग किसी भी स्कीन केयर रूटीन का अहम् हिस्सा है।
बाज़ार में कई प्रकार के टोनेर्स तो उपलब्ध हैं ही, साथ ही रसोई में उपलब्ध कुछ चीजें जैसे गुलाबजल, खीरे का रस, आलू आदि भी बढ़िया टोनर का काम करते हैं।
आजकल बदलते हुए मौसम में जब हम घर से बाहर निकलते हैं, तो धूप, धूल, वातावरणीय प्रदूषण और सूर्य की पराबैंगनी किरणों के सम्पर्क में आने से धीरे-धीरे हमारी त्वचा नमी और चमक खोने लगती है। इससे त्वचा का आकर्षण समाप्त होने लगता है। इसकी वजह से हमारी त्वचा रूखी, मुरझाई और बेजान हो जाती है और साथ ही त्वचा का रंग सामान्य से ज्यादा गहरा अथवा सांवला होने लगता है।
टोनिंग से आप त्वचा की चमक और निखार को बनाए रखकर गोरी एवं मुलायम त्वचा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आवश्यक है कि जब भी हम त्वचा की क्लींजिंग करें तो साथ-साथ टोनिंग भी करें।
अधिकतर लोग त्वचा की क्लींजिंग तो करते हैं परन्तु टोनिंग न करने से उन्हें मनचाहा निखार प्राप्त नहीं होता। वास्तव में टोनिंग को क्लींजिंग प्रक्रिया का एक प्रमुख हिस्सा माना गया है, जो चेहरे की खूबसूरती और निखार को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है।
➡ डेली, वीकली, मंथली स्किन केयर टिप्स
एक अच्छी टोनिंग, क्लींजिंग प्रक्रिया के पश्चात चेहरे पर से धूल के बारीक़ कणों और अतिरिक्त तेल को हटाने में मदद करती है। टोनिंग, हमारी त्वचा को साफ और मुलायम बनाए रखने के साथ-साथ त्वचा को हाइड्रेट करने के लिए भी ज़रूरी होती है।
टोनिंग आपको एक स्वच्छ एवं स्वस्थ त्वचा प्रदान करने के साथ-साथ आपकी त्वचा पर से कील-मुहाँसों, दाग-धब्बों एवं अतिरिक्त तैलीय कणों को दूर करने में भी मददगार साबित होती है।
➡ १० प्रकार के फेशियल: जानिये आपकी त्वचा के लिए कौनसा रहेगा उपयुक्त
टोनिंग का प्रयोग कर आप अपनी त्वचा के रोमछिद्रों को खोल सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर जमी हुई गंदगी निकल जाती है और आपकी त्वचा चमकने लगती है। इससे हमारी त्वचा पर किसी प्रकार के निशान या दाग-धब्बे नहीं होते और हार्मोनल इम्बैलेंस की समस्या भी समाप्त हो जाती है।
यह मसाज की भांति रक्त संचरण की गति को बढ़ाता है जिससे माशपेशियों में लचीलापन आता है, फलस्वरूप त्वचा में निखार बना रहता है। साफ एवं निखरी हुई त्वचा को प्राप्त करने के लिए रोजाना कम से कम एक से दो बार त्वचा पर टोनिंग करना फायदेमंद साबित होता है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…