हर व्यक्ति की स्किन का टाइप अलग-अलग होता है। किसी की ऑइली, किसी की ड्राई तो किसी की स्किन सेंसेटिव होती है। सभी प्रकार की त्वचा की अपनी-अपनी समस्याएं भी है। आपने महसूस किया होगा कि सो कर उठने के बाद या कभी-कभी मेकअप के कुछ देर बाद चेहरे पर तेल तेल सा नजर आता है जिसके कारण पूरा मेकअप खराब हो जाता है।
यूं तो चेहरे पर तेल आना कोई खराब बात नहीं है। इससे चेहरे को नमी मिलती है जिससे त्वचा की सुरक्षा होती है। लेकिन चेहरे पर जरूरत से ज्यादा तेल आने से चेहरा मुरझाया हुआ दिखाई देता है साथ ही कील मुहांसे जैसी समस्याएं भी पैदा हो जाती है। इसलिए आज हम आपको घरेलू चीजों से बने 6 प्रकार के फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चेहरे की रंगत निखारने के साथ-साथ कील मुहांसों और ऑयली स्किन से जुड़ी दूसरी समस्याओं को भी समाप्त करने में मददगार है।
आलू चेहरे से ऑइल ही नहीं हटाता बल्कि चेहरे की रंगत भी निखारता है। आलू से फेस पैक बनाने के लिए एक आलू को छील कर मिक्सी में महीन पीस लें। फिर इसे बाउल में निकाल कर इसमें दो चम्मच नीम का तेल अच्छे से मिक्स कर दे। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर हफ्ते में तीन से चार बार लगाएं।
मुल्तानी मिट्टी ऑइली स्किन वालों के लिए वरदान है। मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल या पानी मिलाकर कुछ देर के लिए रख दें। जब मिट्टी गुलाब जल में अच्छी तरह से घुल जाए, तब इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे चेहरे पर कुछ हफ्तों तक लगाएं। चेहरे पर ऑयल आने की समस्या से राहत मिलेगी।
बेसन में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर तब तक लगा रहने दें जब तक आपका फेस पूरी तरह सूख न जाए। सूख जाने के बाद नार्मल पानी से चेहरे को धो लें। चेहरे की रंगत निखर उठेगी।
1 बड़ा चम्मच शुद्ध हल्दी में 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। और इसे चेहरे पर लगाएं। इस तरह तैयार पेस्ट ऑइली स्किन वालों के लिए बहुत लाभकारी है। यह फेस पैक चेहरे की रंगत निखारने के साथ-साथ स्किन से तेल के प्रोडक्शन को भी कम करता है।
खीरा फेस पैक बनाने के लिए खीरे को छील कर मिक्सी में पीस लें। अब इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला दें। इस तरह तैयार पेस्ट को चेहरे पर कुछ हफ्तों तक लगाएं। चेहरे की रंगत निखर उठेगी।
नीम की पत्तियों को अच्छी तरह से धोकर महीन पीस लें। फिर इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना ले। इसे हफ्ते में तीन से चार बार चेहरे पर लगाएं। यह चेहरे पर कील मुंहासे व दाग धब्बे खत्म करने के साथ ही आपके चेहरे के रंग को भी निखारेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…