चाँद सा चमकता बेदाग चेहरा हर नवयौवना की ही नहीं कवियों और लेखकों की भी पहली पसंद होता है। लेकिन कभी-कभी सावधानी और सतर्क रहने पर भी कुछ छोटे-छोटे दाने बेदाग चेहरे के दुश्मन के रूप में बाहर आ जाते हैं। ऐसे में प्रभावित युवती इन्हें दूर करने के लिए बाज़ार में मिलने वाले कैमिकल युक्त प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से कतराती हैं। तो आपकी इस परेशानी यानि चेहरे पर निकल आए छोटे दानों को दूर करने के लिए घरेलू फेस पैक के बारे में बताते हैं।
चेहरे पर निकल आए छोटे दानों को घर में मिलने वाली साधारण वस्तुओं के पैक से भी दूर किया जा सकता है, तो आइये बताते हैं कि इस काम के लिए वो कौन से पैक हो सकते हैं:
आयुर्वेद के अनुसार मुल्तानी मिट्टी मैग्निशियम क्लोराइड की मात्रा बहुत अधिक होती है जो स्किन की अशुद्धता को आसानी से साफ कर सकती है। मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक से चेहरे पर जमी धूल-मिट्टी के कण बहुत आसानी से साफ हो सकती हैं। दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी के पाउडर में ज़रूरत के अनुसार पानी या गुलाब जल मिला कर इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से धो लें। कुछ दिन बाद चेहरा साफ और बेदाग भी हो जाएगा।
नींबू को सबसे अच्छा प्राकृतिक ऐन्टी-बैक्टीरियल सोर्स माना जाता है। नींबू के रस को चेहरे पर लगाने से यह रस दानों में छिपे हुए बैक्टीरिया को सरलता से मार देता है। इसके अलावा नींबू को विटामिन सी से भी भरपूर होता है और इसके साथ ही सिट्रिक एसिड के गुण होने के कारण स्किन की सफाई भी अच्छी तरह से हो सकती है।
चेहरे के दानों को ठीक करने के लिए आप एक चम्मच नींबू के रस को 5-10 मिनट के लिए सीधे इनपर लगा लें। इसके बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।
कुछ ही समय बाद चेहरा दानों की जगह चमक से भरपूर हो जाएगा।
रसोई में मिलने वाली हल्दी जहां एक ओर एंटी-इन्फ़्लामेंट्री गुणों से भरपूर है वहीं शहद भी ऐन्टी-बैक्टीरियल गुणों से युक्त है। इसलिए आधे चम्मच हल्दी में 1 बड़ा चम्मच शहद मिला कर पैक के रूप में चेहरे पर लगाने से चेहरे पर आए अतिरिक्त ऑयल को साफ किया जा सकता है। इस प्रकार चेहरे को दानों से मुक्त करने के लिए गीले चेहरे पर पाँच मिनट के लिए शहद-हल्दी पैक अच्छा उपाय हो सकता है।
अगर आपकी स्किन ऑयली है और इस कारण से आपके चेहरे पर दाने निकल रहे हैं तब आप बेसन का पैक लगा कर इस परेशानी से मुक्ति पा सकती हैं। बेसन चेहरे पर आई अतिरिक्त नमी और चिकनाई को बड़ी आसानी से सोख लेता है। दानों को चेहरे से हटाने के लिए केवल 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर फिर पानी से धो लें।
अपने रोज़ के भोजन में खाने वाले दही का इस्तेमाल चेहरे की डैड स्किन को हटाने के लिए भी आप इस्तेमाल कर सकती हैं। चेहरे पर कभी-कभी डैड स्किन के जमा होने के कारण भी दाने निकल आते हैं। दही में लैक्टिक ऐसिड के गुण होने के कारण यह एक अच्छा एंटी बैक्टीरियल पदार्थ भी माना जाता है। इसलिए अगर घर के बने शुद्ध घी को एक ब्रश की मदद से दानों पर लगा कर 10 मिनट या सूखने तक के लिए छोड़ दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
इन सबके अतिरिक्त चेहरे को दानों से बचाने के लिए आपको रात को सोने से पहले अपने मेकअप को हटा कर अच्छी तरह से धो कर साफ करना ज़रूरी है। इसके साथ ही अगर चेहरे पर गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिक्स लगा लें तो अगले दिन चेहरा साफ और तारो-ताज़ा रहेगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…